आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टीम लिस्ट 2025 – टीम और खिलाड़ियों के नाम

चैंपियंस ट्रॉफी टीम लिस्ट – 2025 में होने वाला चैंपियंस ट्रॉफी बहुत ही जल्द शुरू होने वाला है। जनवरी में सभी टीमों ने अपने स्क्वाड को जारी कर दिया है। आइए इस पोस्ट में हम जानते है की आईसीसी के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टीम और खिलाड़ियों की लिस्ट के बारे में जानते है।

चैंपियंस ट्रॉफी टीम लिस्ट 2025
चैंपियंस ट्रॉफी टीम लिस्ट 2025

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरूआत बुधवार 19 फरवरी 2025 को होगा और इसका फाइनल मैच रविवार 9 मार्च 2025 को खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सभी 8 टीमे मिलकर 15 मैच खेलेगी। वर्ष 2025 का चैंपियंस ट्रॉफी वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा।

टूर्नामेंटआईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
बोर्डICC (International Cricket Council)
होस्टपाकिस्तान और UAE(हाइब्रिड मॉडल)
सबसे सफल टीमऑस्ट्रेलिया और भारत (2 बार विजेता)
वर्तमान विजेता पाकिस्तान(2017)
कुल टीम 8
कुल मैच 15
फॉर्मेट वनडे
शुरूआत 19 फरवरी, 2025
फाइनल9 मार्च, 2025
वेबसाइट https://www.icc-cricket.com/
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टीम लिस्ट 2025

आईसीसी चैंपियंस 2025 में कुल 8 टीमे खेलेगी जिसे 2 ग्रुप्स मे बाटा गया है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 निम्नलिखित टीमे हिस्सा लेंगी –

ग्रुप Aग्रुप B
पाकिस्तान(मेजबान)अफ़ग़ानिस्तान
भारत ऑस्ट्रेलिया
न्यूज़ीलैंड इंग्लैंड
बांग्लादेश दक्षिण अफ्रीका
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम लिस्ट

इसे भी पढे –

महिला आईपीएल 2025 टीम लिस्ट

आईपीएल 2025 टीम लिस्ट

2025 के चैंपियंस ट्रॉफी टीम लिस्ट और खिलाड़ियों के नाम

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सभी ने आईसीसी को अपने 15 खिलाड़ियों का स्क्वाड दे दिया है। सभी 8 देशों ने जनवरी में ही अपने स्क्वाड को जारी कर दिया है। आइए जानते है आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टीमों और खिलाड़ियों के नाम-

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 इंडिया स्क्वाड

भूमिकाखिलाड़ियों का नाम (List Of Players)
बल्लेबाजरोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और यशस्वी जैसवाल
विकेटकीपरकेएल राहुल और ऋषभ पंत
ऑल राउंडरहार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर
गेंदबाजवरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह
चैंपियंस ट्रॉफी टीम इंडिया लिस्ट 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ऑस्ट्रेलिया स्क्वाड

भूमिकाखिलाड़ियों का नाम (List Of Players)
बल्लेबाजजैक फ्रेशर मैकगर्ग, ट्रेवीस हेड, मर्नस लबुशने, मैथ्यू शॉर्ट और स्टीवन स्मिथ(कप्तान)
विकेटकीपरअलेक्स केरी और जोस इंग्लिश
ऑल राउंडरमैथ्यू शॉर्ट, बेन द्वाराहुसि, आरोन हार्डी और ग्लेन मेक्सवेल
गेंदबाजनाथन एलिस, सीन एबॉट, तनवीर संघा और एडम जमपा
चैंपियंस ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया टीम लिस्ट 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 साउथ अफ्रीका स्क्वाड

भूमिकाखिलाड़ियों का नाम (List Of Players)
बल्लेबाजटेमबा बवूमा(कप्तान), एडेन मार्कराम, टोनी डी जोरजी, डेविड मिलर और रासी वां डर दुसे
विकेटकीपररयान रिकलटन, हेनरिच क्लासेन और ट्रिस्टन स्टब्स
ऑल राउंडरमार्को यानसेन और वियान मुलडर
गेंदबाजकगीसो राबड़ा, केशव महाराज, तबरेज शमशी और लूँगी नगिडी
चैंपियंस ट्रॉफी दक्षिण अफ्रीका टीम लिस्ट 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 न्यूज़ीलैंड स्क्वाड

भूमिकाखिलाड़ियों का नाम (List Of Players)
बल्लेबाजमार्क चैपमेन, केन विलियम्स और विल यंग
विकेटकीपरडीवन कॉनवे और टॉम लाथेम
ऑल राउंडरडेरील मिचेल, रचिन रवींद्र, माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेन्टनर(कप्तान), नाथन स्मिथ
गेंदबाजविलियम ओ रूरकी, लोकी फर्गुसन, बेन सेयर्स और मैट हेनरी
चैंपियंस ट्रॉफी न्यूज़ीलैंड टीम लिस्ट 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 इंग्लैंड स्क्वाड

भूमिकाखिलाड़ियों का नाम (List Of Players)
बल्लेबाजहैरी चैंपमैन, बेन डकेट और जो रूट
विकेटकीपरजैमि स्मिथ, जोस बटलर(कप्तान) और फिलिप साल्ट
ऑल राउंडरजेकब बेथल और लिआम लिविंगस्टन
गेंदबाजब्राइडन कार्स, जैमि ओवर्टन, गॅस एकिस्टन, जोफरा आर्चर, आदिल रशीद, सकीब महमूद और मार्क वुड
चैंपियंस ट्रॉफी इंग्लैंड टीम लिस्ट 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अफ़ग़ानिस्तान स्क्वाड

भूमिकाखिलाड़ियों का नाम (List Of Players)
बल्लेबाजहशमतुल्लह जजाई(कप्तान) , रहमत शाह, सेदीकुल्लह अटल और इब्राहीम जाद्रान
विकेटकीपरराहमानउल्लाह गुरबाज़ और इकरम अलिखिल
ऑल राउंडरगुलबदीन नाइब, अजमातुल्लह जजाई, मोहम्मद नबी और रशीद खान
गेंदबाजफाजलहक फरुकी, फरीद अहमद मलिक, एएम गजनाफ़र, नूर अहमद और नवीद जाद्रान
चैंपियंस ट्रॉफी अफ़ग़ानिस्तान टीम लिस्ट 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 बांग्लादेश स्क्वाड

भूमिकाखिलाड़ियों का नाम (List Of Players)
बल्लेबाजसौम्या सरकार, तौहीद ह्रीदोय, नजमूल होसैन शांतों (कप्तान), सौम्या सरकार, तौहीद ह्रीदोय, नजमूल होसैन शांतों
विकेटकीपरमुस्तफिजूर रहमान, जकेर आली और परवेज होसैन एमॉन
ऑल राउंडरमहमूदउल्लाह और मेहदी हसन मिराज
गेंदबाजरिशाद होसैन, मुस्तफिजूर रहमान, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, नसुम अहमद और तंज़िम हसन सकीब
चैंपियंस ट्रॉफी बांग्लादेश टीम लिस्ट 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान स्क्वाड

भूमिकाखिलाड़ियों का नाम (List Of Players)
बल्लेबाजबाबर आजम, फखर जमान, तयाब ताहिर और खुसदिल शाह
विकेटकीपरमोहम्मद रिजवान और उस्मान खान
ऑल राउंडरकमरान घुलाम, सौद सकील, सलमान आघा और फाहीम अशरफ
गेंदबाजअबरार अहमद, हारिस रौफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह और शहीद अफरीदी
चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान टीम लिस्ट 2025
Share This Post

Leave a Comment