चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अंक तालिका | आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पॉइंट्स टेबल 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अंक तालिका – आइए जानते है 2025 में पाकिस्तान में होने रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पॉइंट्स टेबल 2025 का अंक तालिका और सभी टीमों का पायदान के बारे मे।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अंक तालिका
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अंक तालिका

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरूआत बुधवार 19 फरवरी 2025 को होगा और इसका फाइनल मैच रविवार 9 मार्च 2025 को खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सभी 8 टीमे मिलकर 15 मैच खेलेगी। वर्ष 2025 का चैंपियंस ट्रॉफी वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा।

टूर्नामेंटआईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
बोर्डICC (International Cricket Council)
होस्टपाकिस्तान और UAE(हाइब्रिड मॉडल)
सबसे सफल टीमऑस्ट्रेलिया और भारत (2 बार विजेता)
वर्तमान विजेता पाकिस्तान(2017)
कुल टीम 8
कुल मैच 15
फॉर्मेट वनडे
शुरूआत 19 फरवरी, 2025
फाइनल9 मार्च, 2025
वेबसाइट https://www.icc-cricket.com/
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टीम लिस्ट 2025

आईसीसी चैंपियंस 2025 में कुल 8 टीमे खेलेगी जिसे 2 ग्रुप्स मे बाटा गया है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 निम्नलिखित टीमे हिस्सा लेंगी –

ग्रुप Aग्रुप B
पाकिस्तान(मेजबान)अफ़ग़ानिस्तान
भारत ऑस्ट्रेलिया
न्यूज़ीलैंड इंग्लैंड
बांग्लादेश दक्षिण अफ्रीका
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम लिस्ट

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अंक तालिका (Champions Trophy Points Table 2025)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सभी टीमों के अंक तालिका – चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीमे हिस्सा लेगी जिन्हे 4-4 देशों के दो ग्रुप में बाटां गया है। सभी टीमे रॉबिन राउंड के अनुसार प्ले ऑफ खेलेगी अर्थात लीग स्टेज होने के बाद दोनो ग्रुप्स के टॉप 2 टीम सेमीफाइनल खेलेगी।

TEAMSMWLNRNRRP
Group 1
IND(Q)33000.7156
NZ(Q)32100.2674
BAN3 021-0.4431
PAK3021-1.0871
Group 2
SA(Q)32012.3957
AUS(Q)31020.4754
AFG3111-0.9903
ENG3030-1.1590

इसे भी पढे –

चैंपियंस ट्रॉफी टीम और खिलाड़ी लिस्ट 2025

चैंपियंस ट्रॉफी किस चैनल पर आएगा 2025

चैंपियंस ट्रॉफी शेड्यूल 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से संबंधित सवाल जवाब

  1. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कौन सी टीमें है?

    ग्रुप A – भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड
    ग्रुप B – इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और अफ़ग़ानिस्तान

  2. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल कौन खेलेगा?

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीमे हिस्सा लेगी जिन्हे 4-4 देशों के दो ग्रुप में बाटां गया है। सभी टीमे रॉबिन राउंड के अनुसार प्ले ऑफ खेलेगी अर्थात लीग स्टेज होने के बाद दोनो ग्रुप्स के टॉप 2 टीम सेमीफाइनल खेलेगी जिसमे जीतने वाली दो टीम फाइनल में जाएगी।

  3. पॉइंट्स टेबल क्या है?

    पॉइंट्स टेबल एक पैमाना है जिससे टीम के प्रदर्शन को नापा जाता है। मैच के अलग-अलग नतीजे पर अलग अंक दिया जाता है जैसे जीतने पर 2, हार पर 0 और रद्द/NR पर दोनों टीम को 1-1 अंक दिया जाता। इसका अलावा NRR भी पॉइंट्स टेबल को अफेक्ट करता है।

Share This Post

Leave a Comment