“आज का मैच कौन जीता?” यह सवाल हर खेल प्रेमी के मन में उस समय उठता है जब वे आज के मैच को देखने से चूक जाते हैं। अगर आप भी आज के रोमांचक मैच का अपडेट जानना चाहते हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं पूरी जानकारी।

आज का मैच कौन जीता 2025 (आज के मैच का विजेता)
मार्च – मई 2025 में आईपीएल का 18वां सीजन खेला जाएगा। IPL 2025 में सभी 10 टीमे मिलकर 13 स्टेडियम्स में कुल 74 मैच खेलेगी। आइए जानते है आज क्रिकेट में किसका मैच और आज मैच से संबंधित सभी जानकारी-
Aaj Ka Match Kaun jita 2025 – आप निम्नलिखित टेबल मे आज हुए के मैच की सभी जानकारी और आज के मैच के विजेता के बारे मे जान सकते है:-
मैच की तारीख | बुधवार 02 अप्रैल 2025 |
मैच | रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटन्स |
कप्तान | RCB – रजत पाटीदार GT – शुभमन गिल |
स्टेडियम | एम० चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू |
टॉस | GT ने गेंदबाजी चुनी |
मैच कौन जीता | GT 8 विकेट से जीती |
प्लेयर ऑफ द मैच | जोस बटलर – 78*(39) |
सबसे ज्यादा रन | जोस बटलर – 78*(39) |
सबसे ज़्याद विकेट | मोहम्मद सिराज – 3/19(4) |
स्कोर | RCB – 169/8(20) GT – 170/2(17.5) |
आज के मैच का लाइव स्कोरकार्ड और हाईलाइट
आज हुए सभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के स्कोरकार्ड और रिजल्ट की जानकारी –
आज का मैच हाईलाइट 2025
इंडिया के ज्यादातर मैच डिज़्नी+ हॉटस्टार, जिओ सिनेमा, सोनी लीव और फैनकोड में स्ट्रीमिंग होते है। इसलिए आज के मैच की हाइलाइट आप डिज़्नी+ हॉटस्टार, जिओ सिनेमा, सोनी लीव और फैनकोड के एप में देख सकते है। हालांकि हाइलाइट इनमे से किसी एक ही एप में देखने मिलेगा जिसके पास मीडिया राइट है। इसके अलावा आप इनके चैनल में भी टीवी चैनल्स में भी आज के मैच का हाइलाइट देख सकते है।
इसे भी पढे
अंत में
उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया की क्रिकेट में आज का मैच कौन जीता। यदि आपको पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करे और फीडबैक कमेंट्स मे बताए। आप हमे निम्नलिखीत सोशल मीडिया मे भी फॉलो कर सकते है –
फेसबूक | इंस्टाग्राम | यूट्यूब |
ट्विटर | टेलीग्राम चैनल | गूगल न्यूज |