एशिया कप 2023 फाइनल मैच कौन जीता | Asia Cup 2023 Final Kaun Jeeta

एशिया कप 2023 फाइनल मैच कौन जीता – एशिया कप 2023 का आयोजन श्री लंका और पाकिस्तान मे हुआ। एशिया कप 2023 की शुरुआत 31 अगस्त को हुआ और फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला गया। एशिया कप 2023 कुल 18 दिनों तक श्री लंका और पाकिस्तान के 4 स्टेडियम मे खेला गया। आइए इस पोस्ट मे हम जानते है Asia Cup 2023 का फाइनल मैच कौन जीता और फाइनल मैच की सम्पूर्ण जानकारी-

एशिया कप 2023 फाइनल मैच कौन जीता
एशिया कप 2023 फाइनल मैच कौन जीता

एशिया कप 2023 फाइनल मैच कौन जीता

एशिया कप 2023 का फाइनल मैच कौन जीता – ACC एशिया कप 2023 का फाइनल मैच 17 सितंबर 2023 को भारत बनाम श्री लंका के बीच दोपहर 3 बजे से आर प्रेमदास क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो(श्री लंका) मे खेला गया। एशिया कप 2023 का फाइनल मैच टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीता।

मैच की तारीख रविवार, 17 सितंबर 2023
मैच भारत बनाम श्रीलंका, एशिया कप 2023फाइनल
मैच का समय दोपहर 3 बजे से
चैनल DD स्पोर्ट्स और स्टार स्पोर्ट्स चैनल नेटवर्क
स्टेडियम आर प्रेमदास क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो
लाइव स्ट्रीमिंगडिज़्नी+ हॉटस्टार
कप्तानइंडिया – रोहित शर्मा
श्री लंका – दसून सनाका
टॉस कौन जीताश्री लंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
मैच कौन जीताइंडिया 10 विकेट से जीता
प्लेयर ऑफ द मैच मोहम्मद सिराज – 6/21(7)
सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद सिराज – 6/21(7)
सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल – 27(19)
स्कोर श्री लंका – 50/10(15.2)
भारत – 51/0(6.1)
एशिया कप 2023 का फाइनल मैच

एशिया कप 2023 फाइनल मैच का प्लेइंग 11

इंडिया की प्लेइंग 11 – रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट काेहली, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

श्री लंका की प्लेइंग 11 – कुसल परेरा, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका, दुनिथा वेल्लालागे, दुशन हेमंथा, मथिशा पथिराना और कासुन रजिथा.

एशिया कप 2023 फाइनल मैच का हाईलाइट

ACC एशिया कप 2023 का फाइनल मैच 17 सितंबर 2023 को भारत बनाम श्री लंका के बीच दोपहर 3 बजे से आर प्रेमदास क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो(श्री लंका) मे खेला गया। श्री लंका के कप्तान दसून सनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैलसा किया। श्री लंका पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 50/10(15.2) रन ही बना सकी। श्री लंका के ओर से कुशल मेंडिस ने सर्वाधिक 17(34) रन बनाए वहीं इंडिया के ओर से मोहम्मद सिराज ने 6/21(7) विकेट लिया।

दूसरी पारी मे बल्लेबाजी करते हु टीम इंडिया ने आसानी से 51/6(6.1) रन बना कर यह मैच जीता। इंडिया के ओर से शुभमन गिल ने सर्वाधिक 27(19) रन बना कर यह मैच जीता। श्री लंका का कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले पाया। सिराज को जबरदस्त प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

एशिया कप 2023 फाइनल मैच का हाईलाइट

एशिया कप विजेता लिस्ट(1984-2023)

एशिया कप विजेता टीम लिस्ट – एशिया कप का पहला संस्करण 1984 मे संयुक्त अरब अमीरात मे खेला गया था जिसे टीम इंडिया ने जीता था। अभी तक एशिया कप के कुल 16 संस्करण जिसमे कुल 3 देश ने एशिया कप का खिताब हासिल किया है। वर्ष 2022 मे एशिया कप टी20 फॉर्मेट में हुआ था जिसे श्री लंका ने पाकिस्तान को हरा कर जीता था। एशिया कप विनर लिस्ट कुछ इस प्रकार है –

1984 से 2022 तक एशिया कप विजेताओं की सूची
वर्षविजेताउपविजेतामेज़बान
1984भारतश्रीलंकासंयुक्त अरब अमीरात
1986श्रीलंकापाकिस्तानश्रीलंका
1988भारतश्रीलंकाबांग्लादेश
1991भारतश्रीलंकाबांग्लादेश
1995भारतश्रीलंकासंयुक्त अरब अमीरात
1997श्रीलंकाभारतश्रीलंका
2000पाकिस्तानश्रीलंकाबांग्लादेश
2004श्रीलंकाभारतश्रीलंका
2008श्रीलंकाभारतपाकिस्तान
2010भारतश्रीलंकाश्रीलंका
2012पाकिस्तानबांग्लादेशबांग्लादेश
2014श्रीलंकापाकिस्तानबांग्लादेश
2016भारतबांग्लादेशबांग्लादेश
2018भारतबांग्लादेशसंयुक्त अरब अमीरात
2022श्रीलंकापाकिस्तानसंयुक्त अरब अमीरात
2023 भारतश्रीलंका  पाकिस्तान/श्री लंका
एशिया कप विनर लिस्ट

इसे पढे-

इंडिया का अगला मैच कब है

आईपीएल 2023 फाइनल मैच कौन जीता

एशिया कप 2023 फाइनल से संबंधित सवाल जवाब

एशिया कप का फाइनल मैच कौन जीता?

एशिया कप 2023 का फाइनल मैच इंडिया बनाम श्री लंका के बीच खेला गया जिसे टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीता।

एशिया कप 2023 फाइनल मैच रिजल्ट?

श्री लंका ने 50/10(15.2) का टारगेट दिया जिसे इंडिया ने 51/0(6.1) रन बनाकर यह मैच जीता।

वर्ल्ड कप 2023 कब से है?

वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत गुरुवार, 5 अक्टूबर 2023 से शुरू होगा और वहीं ODI वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच रविवार, 19 नवंबर 2023 को खेला जाएगा। 

उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। इस पोस्ट मे हमने जाना की एशिया कप 2023 फाइनल मैच कौन जीता। यदि आपको पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करे और फीडबैक कमेंट्स मे बताए। ज्यादा जानकारी के लिए एशिया कप के वेबसाइट पर जा सकते है।

फेसबूकइंस्टाग्रामयूट्यूब
ट्विटरटेलीग्राम चैनलगूगल न्यूज
Social Media Accounts
Share This Post

Leave a Comment