इंडिया का टेस्ट मैच कब है 2024 | India Ka Test Match Kab Hai 2024

इंडिया का टेस्ट मैच – जून 2023 मे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पीअन्शिप का फाइनल हुआ जिसे ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 विकेट से हराकर जीता। अब 2023-25 तक वर्ल्ड टेस्ट चैम्पीअन्शिप के लिए टीमे अपना प्रदर्शन दिखाएगी। 2025 मे अगला वर्ल्ड टेस्ट चैम्पीअन्शिप फाइनल खेला जाएगा। 2025 के वर्ल्ड टेस्ट चैम्पीअन्शिप के मैच की शुरुआत फाइनल के बाद से हो गई है। आइए इस पोस्ट मे जानते है इंडिया का टेस्ट मैच कब है 2024

इंडिया का टेस्ट मैच कब है
इंडिया का टेस्ट मैच कब है

इंडिया का टेस्ट मैच कब है 2024 | India Ka Test Match Kab Hai 2024

सितंबर 2024 मे बांग्लादेश की टीम इंडिया का दौरा करेगी। इस दौरे मे टेस्ट चैम्पियनशिप के 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इस दौरे का पहला टेस्ट मैच 19-23 सितंबर तक खेला जाएगा जाएगा वहीं दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर-1 अक्टूबर तक खेला जाएगा।

India Ka Test Match Kab Hai 2024 – इंडिया का अगला टेस्ट मैच बांग्लादेश के साथ खेला जाएगा। इस सीरीज मे 2 टेस्ट खेले जाएंगे। इंडिया बनाम बांग्लादेश का पहला टेस्ट मैच 19-23 सितंबर को एम ए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई मे खेला जाएगा वहीं दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर-1 अक्टूबर को ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर में खेला जाएगा। दोनों टेस्ट मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह 9 बजे से खेला जाएगा।

मैच मैच की तारीखसमय(IST)स्थान
पहला टेस्ट 19-23 सितंबरसुबह 9 बजे सेएम ए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
दूसरा टेस्ट 27 सितंबर-1 अक्टूबरसुबह 9 बजे सेग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर
भारत का टेस्ट मैच कब है

इंडिया का टेस्ट मैच कब है शेड्यूल 2024

टीम इंडिया वर्ष 2025 तक काफी टेस्ट मैच खेलने वाले है। टीम इंडिया का 2024-25 तक का शेड्यूल कुछ इस प्रकार है –

टीम इंडिया शेड्यूल माह मैचस्थान
इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरा जनवरी 20241 टेस्टसाउथ अफ्रीका
इंग्लैंड का इंडिया दौरा जनवरी 2024 – फरवरी 2024 5 टेस्ट भारत
बांग्लादेश का भारत दौरा सितंबर 2024 2 टेस्टभारत
न्यूज़ीलैंड का भारत दौरा अक्टूबर 2024 3 टेस्टभारत
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा दिसंबर 2024 -जनवरी 20255 टेस्टऑस्ट्रेलिया
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पीअन्शिप फाइनल 2025 जून 2025 फाइनल इंग्लैंड
टीम इंडिया के 2024 के सभी टेस्ट सीरीज

इसे भी पढे –

इंडिया का अगला मैच कब है

इंडिया का वनडे मैच कब है

इंडिया का T20 मैच कब है

इंडिया के टेस्ट मैच से संबंधित सवाल जवाब

  1. इंडिया का अगला टेस्ट मैच कब है 2024?

    सितंबर 2024 मे बांग्लादेश की टीम इंडिया का दौरा करेगी। इस दौरे मे टेस्ट चैम्पियनशिप के 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इस दौरे का पहला टेस्ट मैच TBD-TBD सितंबर तक खेला जाएगा जाएगा वहीं दूसरा टेस्ट मैच TBD-TBD सितंबर तक खेला जाएगा।

  2. टेस्ट मैच कब शुरू होगा?

    इंडिया बनाम बांग्लादेश का टेस्ट सीरीज के सारे मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह 9:00 बजे से शुरू होगा।

  3. भारत और इंग्लैंड का टेस्ट मैच कब है?

    इंडिया का अगला टेस्ट मैच बांग्लादेश के साथ खेला जाएगा। इस सीरीज मे 2 टेस्ट खेले जाएंगे। इंडिया बनाम बांग्लादेश का पहला टेस्ट मैच TBD-TBD सितंबर को TBD स्टेडियम मे खेला जाएगा वहीं दूसरा टेस्ट मैच TBD-TBD सितंबर को TBD स्टेडियम मे खेला जाएगा। दोनों टेस्ट मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह 9 बजे से खेला जाएगा।

  4. भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच कब खेला था?

    भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ 25/06/1932 को खेला था।

  5. 2024 मे भारत कितने टेस्ट मैच खेलेगा?

    वर्ष 2024 मे इंडिया कुल 15 टेस्ट मैच खेलेगा।

उम्मीद है आको यह पोस्ट पसंद आया। इस पोस्ट मे हमने जाना टीम इंडिया का टेस्ट मैच कब है। ज्यादा जानकारी के लिए आप BCCI के आधिकारिक साइट पर जा सकते है।

Share This Post

Leave a Comment