आईपीएल का 16वां सीजन अभी जारी है। आईपीएल 2023 की शुरुआत शुक्रवार 31 मार्च से हुई और रविवार 26 मई को इसका फाइनल मैच खेला जाएगा। आने वाले इन 52 दिन मे सभी 10 टीमे मिलकर 9 मैदानों पर कुल 74 मैच खेलेगी। आइए इस पोस्ट मे जानते है आईपीएल 2023 मे आज का मैच कौन जीता – IPL 2023 mein aaj ka match kaun jita

आईपीएल 2023 मे आज का मैच – Aaj Ka IPL Match 2023
आईपीएल मे आज का मैच 2023 – इंडियन प्रिमियर लीग 2023 कुल 52 दिनों तक चलेगा जिसमे सभी 10 टीमे 74 मैच खेलेगी। आईपीएल मे हर दिन एक मैच खेला जाएगा लेकिन शनिवार और रविवार को कुल दो मुकाबले देखने को मिलेगा। आईपीएल मे आज किसका मैच है कितने बजे –
मैच की जानकारी | विवरण |
---|---|
मैच की तारीख | 22 मई 2023 |
किसका मैच था | 1. संराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस 2. गुजरात टाइटन्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर |
मैच कितने बजे हुआ | दोपहर 3 और शाम 7 बजे |
मैच कहाँ खेला गया | 1. वानखेडे स्टेडियम, मुंबई 2. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर |
लाइव स्ट्रीमिंग | जिओ सिनेमा |
लाइव टेलिकास्ट | स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क |
टॉस कौन जीता | 1. MI ने गेंदबाजी चुनी 2. GT ने गेंदबाजी चुनी |
मैच कौन जीता | 1. MI 8 विकेट से जीता 2. GT 6 विकेट से जीता |
प्लेयर ऑफ द मैच | 1. कैमरुन ग्रीन – 103*(47) 2. शुभमन गिल -104*(52) |
आईपीएल 2023 मे आज के मैच का प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11: डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, मोइन अली, शिवम दूबे, अंबाती रायडू, बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, महेश तीक्षणा |
गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग 11: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, डेविड मिलर, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, मैथ्यू वेड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल |
आईपीएल 2023 मे आज का मैच कौन जीता – Aaj Ka IPL Match Kon jita
IPL 2023 me Aaj ka match kaun jeeta – आज 22 मई के दोपहर 3:30 बजे आईपीएल मे संराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस का मैच था। आज के इस मैच को MI ने 8 विकेट से जीता। MI ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200/5(20) रन बनाए, इसके जवाब मे MI ने 201/2(18) रन बनाकर यह मैच जीता।
आज 22 मई के शाम 7:30 बजे आईपीएल मे गुजरात टाइटन्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच था। आज के इस मैच को GT ने 6 विकेट से जीता। GT ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 197/5(20) रन बनाए, इसके जवाब मे GT ने 198/4(19.1) रन बनाकर यह मैच जीता।
इसे भी पढे-
आईपीएल 2023 किस चैनल पर आ रहा है
मैच से संबंधित सवाल जवाब
आज किसका आईपीएल मैच था?
आईपीएल 2023 मे आज का मैच – आईपीएल मे प्रतिदिन एक मैच खेला जाता है लेकिन शनिवार और रविवार को दो-दो मैच खेले जाते है। आप आज के आईपीएल मैच की जानकारी इस पोस्ट मे पढ़ सकते है।
आईपीएल मैच किस चैनल पर आएगा?
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर।
आज का आईपीएल मैच कितने बजे चालू होगा?
दोपहर 3 बजे और शाम 7 बजे।
उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया आईपीएल 2023 मे आज का मैच कौन जीता। यदि आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूरी करे। और पोस्ट से संबंधित अपने विचार कमेन्ट जरूर करे। आज के मैच की ज्यादा जानकारी आप IPL के आधिकारिक साइट पर जा सकते है।