आईपीएल 2024 में आज का मैच कौन जीतेगा – वर्तमान मे आईपीएल का 17वां सीजन चल रहा है। आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च को हुई थी और इसका फाइनल मैच 26 मई को खेला जाएगा। इन 2 महीनों मे आईपीएल 2024 के कुल 74 मैच खेले जाएंगे। आइए इस पोस्ट मे जानते है की टाटा आईपीएल 2024 मे आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी –
हम आईपीएल के रिकार्ड, प्लेयर के हेड टू हेड रिकार्ड और स्टेडियम/ पिच रिकार्ड को देखकर 80-90 प्रतिशत मैच की सही प्रीडिक्शन कर सकते है। आइए इन्ही आंकड़ों के माध्यम से इस पोस्ट मे जानते है की आज का आईपीएल मैच कौन सी टीम जीत सकती है-
आईपीएल 2024 मे आज का मैच | IPL Me Aaj Ka Match
वर्तमान मे अभी आईपीएल का 17वां सीजन खेला जा रहा है जो दो महीनों तक चलेगा। आईपीएल 2024 मे कुल 74 मैच खेले जाएंगे। आइए जानते है आज IPL मे किसका मैच और आज मैच से संबंधित सभी जानकारी-
आज का मैच 2024 – आज होने वाले सभी क्रिकेट मैच की जानकारी आपको निम्नलिखित टेबल मे मिल जाएगा –
आज की तारीख | रविवार, 26 मई 2024 |
आज का आईपीएल मैच (Aaj Ka IPL Match) | कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद |
आज का आईपीएल मैच कितने बजे से है | शाम 7:30 बजे |
आज का आईपीएल मैच किस चैनल पर आएगा | स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क |
आज का आईपीएल मैच कहाँ खेल जाएगा | एम चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम, चेन्नई |
लाइव स्ट्रीमिंग | जिओ सिनेमा |
आज के आईपीएल मैच का टॉस कौन जीता | SRH ने बल्लेबाज़ी चुनी |
आज का आईपीएल मैच कौन जीता | KKR 8 विकेट से जीता |
आज के आईपीएल मैच का स्कोर | SRH – 113/10(18.5) KKR – 114/2(10.3) |
आईपीएल 2024 मे आज के मैच की प्लेइंग 11
आईपीएल मे प्लेइंग 11 का ऐलान टॉस के जस्ट बाद किया जाता है। भारतीय समय के अनुसार बात करे तो आईपीएल मे टॉस दोपहर 3 और शाम 7 बजे होता है और टॉस के बाद मैच की प्लेइंग 11 जारी कर दी जाती है। आज के मैच में कौन कौन से खिलाड़ी खेलेंगे, जाने सभी के नाम –
कोलकाता नाइट राइडर्स | रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी/नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती |
संराइजर्स हैदराबाद | ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, नीतीश रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), जयदेव उनादकट , भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन |
आईपीएल 2024 में आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
आईपीएल 2024 आज का मैच कौन जीतेगा – क्रिकेट मे जीत या हार का अनुमान लगाना काफी मुश्किल होता है। लेकिन यदि हम टीम के आंकड़ों और पिच रेपोर्ट्स जैसे आंकड़ों को देखकर एक सटीक अनुमान लगा सकते है। आप पिच रिपोर्ट, पॉइंट्स टेबल और हेड तो हेड आकड़ों से आप 75% से 95% मैच के सटीक अनुमान लगा अकते है।
आईपीएल 2024 में आज का मैच कौन जीतेगा – कोलकाता नाइट राइडर्स(53%)
इसे भी पढे –
आज के मैच की पिच रिपोर्ट की सम्पूर्ण जानकारी
आईपीएल 2024 से संबधित FAQ
-
टाटा आईपीएल मे आज किसका मैच है 2024?
आईपीएल मे प्रतिदिन एक मैच खेला जाता है लेकिन रविवार को दो-दो मैच खेले जाते है। आप आज के आईपीएल मैच की जानकारी इस पोस्ट मे पढ़ सकते है।
-
आज का आईपीएल मैच किस चैनल पर आएगा?
स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर।
-
आज का आईपीएल मैच कितने बजे चालू होगा?
दोपहर 3 बजे और शाम 7 बजे।
उम्मीद हैं आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया आईपीएल 2024 में आज का मैच कौन जीतेगा । यदि यह पोस्ट आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करे। ऐसी ही पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को सबस्क्राइब भी करे। हमे गूगल न्यूज मे सबस्क्राइब करे।