टाटा आईपीएल अंक तालिका 2025 | आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल

टाटा आईपीएल अंक तालिका 2025 – वर्तमान में अभी आईपीएल का 18वां सीजन खेला जा रहा है। आइए इस पोस्ट मे जानते है टाटा IPL 2025 से जुड़े आपके सभी सवालों के जवाब। आइए इस पोस्ट मे टाटा आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल के बारे मे जानते है। इस पोस्ट मे आपको आईपीएल अंक तालिका, टीम पॉइंट्स, NRR और टीमों के आंकड़ों की जानकारी मिलेगी।

आईपीएल अंक तालिका
आईपीएल अंक तालिका

टाटा आईपीएल 2025 (IPL 2025)

टाटा आईपीएल 2025 – 10 टीमों के बीच खेले जाने वाले 74 रोमांचक मैच, क्रिकेट प्रेमियों को 2 महीने तक जबरदस्त मनोरंजन का अनुभव कराएंगे। हर टीम प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए पूरा जोर लगाएगी। आइए, जानते हैं आईपीएल 2025 के शेड्यूल और प्रमुख मुकाबलों के बारे में। 

टूर्नामेंटइंडियन प्रिमियर लीग(18वां संस्करण )
बोर्डBCCI( The Board of Control for Cricket in India.)
होस्टभारत
सबसे सफल टीममुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (5 बार विजेता)
वर्तमान विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (2024)
कुल टीम 10
कुल मैच 74
शुरूआत शनिवार, 22 मार्च 2025
फाइनलरविवार 25 मई 2025
वेबसाइट https://www.iplt20.com/
टाटा आईपीएल 2025

टाटा आईपीएल 2025 टीम लिस्ट

वर्ष 2022 से पहले आईपीएल मे केवल 8 टीमे थी लेकिन आईपीएल के ग्रोथ को देखकर वर्ष 2022 में 2 और टीमों को शामिल किया गया। अब आईपीएल मे कुल 10 टीमे खेलती है। आईपीएल के सभी टीमों के नाम उनके कप्तान के साथ-

टीमकप्तान
मुंबई इंडियंस(MI)हार्दिक पाण्ड्या
दिल्ली कैपिटल्स(DC)अक्षर पटेल
संराइजर्स हैदराबाद(SRH)पैट कमीन्स
चेन्नई सुपर किंग्स(CSK)ऋतुराज गायकवाड
कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR)अजिंक्य रहाने
राजस्थान रॉयल्स(RR)संजु सैमसन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB)रजत पाटीदार
पंजाब किंग्स(PBKS)श्रेयस अय्यर
गुजरात टाइटन्स(GT)शुभमन गिल
लखनऊ सुपर जायन्ट्स (LSG)ऋषभ पंत
टाटा आईपीएल 2025 टीम लिस्ट

आईपीएल अंक तालिका 2025(आईपीएल पॉइंट्स टेबल 2025)

लीग स्टेज मे आईपीएल के टीमों को दो भागों मे बाटा गया है। ग्रुप A की सभी टीमे एक दूसरे के साथ 2-2 मैच खेलेगी वहीं ग्रुप B के सभी साथ 1-1 मैच खेलेगा। ऐसे ही, ग्रुप B की सभी टीमे एक दूसरे के साथ 2-2 मैच खेलेगी वहीं ग्रुप A के सभी साथ 1-1 मैच खेलेगा। लीग स्टेज होने के बाद टॉप 4 टीमे प्ले ऑफ मे जाएगी। आईपीएल के प्ले ऑफ मैच रॉबिन राउन्ड के हिसाब से खेला जाता है।

टीममैचजीतहारटाई/रद्दनेट रन रेटप्वाइंट्स
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB)22002.2664
पंजाब किंग्स (PBKS)11001.4854
दिल्ली कैपिटल्स (DC)22001.3204
गुजरात टाइटंस (GT)21100.6252
मुंबई इंडियंस (MI)31200.3092
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)2110-0.1502
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)3120-0.7712
सनराइजर्स हैदराबाद(SRH)3120-0.8712
राजस्थान रॉयल्स (RR)3120-1.1122
कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR)3120-1.4282

इसे भी पढे –

आईपीएल मैच लिस्ट 2024

आईपीएल टीम लिस्ट 2024

आईपीएल से संबंधित FAQ

  1. आईपीएल 2025 कब शुरू होगा?

    आईपीएल 2025 का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शुक्रवार, 22 मार्च को शाम 7:30(IST) से ईडेन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता मे खेला जाएगा। IPL 2025 का फाइनल मैच रविवार 25 मई 2025 को ईडेन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता खेला जाएगा।

  2. आईपीएल 2024 का फाइनल मैच कब है?

    आईपीएल 2025 का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शुक्रवार, 22 मार्च को शाम 7:30(IST) से ईडेन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता मे खेला जाएगा। IPL 2025 का फाइनल मैच रविवार 25 मई 2025 को ईडेन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता खेला जाएगा।

  3. आईपीएल 2024 का फाइनल कौन जीता?

    आईपीएल 2024 का फाइनल कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता।

  4. आईपीएल 2025 में कितने टीम है?

    वर्ष 2022 से पहले आईपीएल मे केवल 8 टीमे थी लेकिन आईपीएल के ग्रोथ को देखकर वर्ष 2022 में 2 और टीमों को शामिल किया गया। अब आईपीएल मे कुल 10 टीमे खेलती है।

उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। इसमे मैंने आपको आईपीएल अंक तालिका 2025 के बारे मे बताया। यदि आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूरी करे। और पोस्ट से संबंधित अपने विचार कमेन्ट जरूर करे। आज के मैच की ज्यादा जानकारी आप IPL के आधिकारिक साइट पर जा सकते है।

Share This Post

Leave a Comment