WPL 2025 किस चैनल पर आएगा | महिला प्रिमियर लीग किस चैनल पर आ रहा है

WPL 2025 किस चैनल पर आएगा – WPL के मैचों का लाइव प्रसारण हर साल की तरह इस बार भी प्रमुख खेल चैनलों और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर किया जाएगा। यहां हम WPL 2025 को लाइव देखने के लिए प्रमुख चैनलों और प्लेटफॉर्म्स की जानकारी साझा कर रहे हैं। इस पोस्ट मे हम जानेंगे WPL मे होने वाले सभी मैच किस चैनल पर आएगा। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे की आज का मैच आपके टीवी मे किस चैनल नंबर पर आएगा।

WPL 2025 किस चैनल पर आएगा | महिला प्रिमियर लीग किस चैनल पर आ रहा है
WPL 2025 किस चैनल पर आएगा

WPL 2025 किस चैनल पर आएगा

महिला आईपीएल किस चैनल पर आएगा – महिला प्रिमियर लीग(WPL) के 2033 तक के सारे मैच के मीडिया राइट्स Viacom 18 के पास है, इसलिए WPL 2025 के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप जिओ हॉटस्टार(JioHotstar)) पर देख सकते है। वहीं WPL के मैच का लाइव टेलीकास्ट  स्पोर्ट्स 18 के चैनल्स पर आएगा। आप 2025 का WPL को हिन्दी, अंग्रेजी, कन्नड, तेलुगु और तमिल मे देख सकते है।

टूर्नामेंट महिला प्रिमियर लीग(WPL)
WPL का मैच का मैच प्रसारण स्पोर्ट्स 18(अंग्रेजी), कलर्स सिनेप्लेक्स(हिन्दी), कलर्स कन्नड सिनेमा, बांग्ला सिनेमा और कलर्स तमिल
WPL का मैच का लाइव स्ट्रीमिंग जिओ हॉटस्टार(JioHotstar)
WPL 2025 का मैच कहाँ दिखेगा

WPL 2025 किस चैनल पर आएगा – वूमेन प्रिमियर लीग(WPL) 2025 के सारे मैच स्पोर्ट्स 18/18 HD(अंग्रेजी), कलर्स सिनेप्लेक्स (हिन्दी), कलर्स कन्नड सिनेमा(कन्नड), कलर्स तमिल(तमिल/तेलुगु) मे आएगा।

WPL का मैच किस चैनल पर आ रहा है 2025

इंडिया मे काफी सारे DTH कंपनी है जैसे वीडियोकॉन D2H, Dish टीवी आदि। आपके घर मे भी इनमे से कोई एक होगा तो । यदि आपके पास फ्री DTH है तो आप स्पोर्ट्स 18 खेल मे मैच देख सकते है। यदि आपके पास टीवी नहीं है तो किसी भी मोबाइल मे जिओ सिनेमा पर मैच देख सकते है। आपके टीवी मे मैच किन चैनल पर आएगा-

DTH PROVIDERहिन्दी चैनलअंग्रेजी चैनलकन्नड चैनलबांग्ला चैनलतेलुगु/तमिल
TATA Sky/ TATA Playकलर्स सिनेप्लेक्स SD/HDस्पोर्ट्स 18/18 HDकलर्स कन्नड सिनेमाबांग्ला सिनेमाकलर्स तमिल
Airtel Digital TVकलर्स सिनेप्लेक्स SD/HDस्पोर्ट्स 18/18 HDकलर्स कन्नड सिनेमाबांग्ला सिनेमाकलर्स तमिल
Dish TVकलर्स सिनेप्लेक्स SD/HDस्पोर्ट्स 18/18 HDकलर्स कन्नड सिनेमाबांग्ला सिनेमाकलर्स तमिल
Videocon D2H TVकलर्स सिनेप्लेक्स SD/HDस्पोर्ट्स 18/18 HDकलर्स कन्नड सिनेमाबांग्ला सिनेमाकलर्स तमिल
Sun Directकलर्स सिनेप्लेक्स SD/HDस्पोर्ट्स 18/18 HDकलर्स कन्नड सिनेमाबांग्ला सिनेमाकलर्स तमिल
ASIANETकलर्स सिनेप्लेक्स SD/HDस्पोर्ट्स 18/18 HDकलर्स कन्नड सिनेमाबांग्ला सिनेमाकलर्स तमिल
WPL का मैच किस चैनल मे आएगा

WPL का मैच किस चैनल नंबर पर आएगा 2025

आइए जानते है आपके टीवी मे WPL का मैच किस चैनल नंबर पर आएगा। आप यह मैच SD और HD दोनों ही क्वालिटी मे देख सकते है। आपको सारे चैनल नंबर नीचे दिए टेबल मे मिल जाएगा। WPL चैनल नंबर –

डीटीएच स्पोर्ट्स 18कलर्स सिनेप्लेक्स कलर्स टीवी तमिल बांग्ला सिनेमा कन्नड सिनेमा
टाटा स्काई/टाटा प्ले 487 (SD) & 488 (HD)359 (SD) & 358 (HD)1555(SD) & 1554(HD)1305(SD)1609(SD)
एयरटेल डिजिटल टीवी 293 (SD) & 294 (HD)219 (SD) & 229 (HD)778 (SD) & 764 (HD)NANA
डिश टीवी 644 (SD) & 643 (HD)313 (SD) & 312 (HD)1808 (SD)1439(SD)1735(SD)
वीडियोकॉन D2HN/A & 666 (HD)221 (SD)553 (SD)NANA
सन डायरेक्ट 505 (SD) & 983(HD)NANANANA
GNPLNA59 (SD)NANANA
फ्री डिश NA76 (SD)NANANA

इसे भी पढे

WPL मैच लिस्ट 2025

WPL टीम लिस्ट 2025

विदेशों में महिला आईपीएल कैसे देखे

आईपीएल पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है आप भारत के बाहर रहते हैं और WPL 2025 देखना चाहते हैं, तो निम्नलिखित विकल्प आपके लिए उपलब्ध हैं:

  1. विलो टीवी (Willow TV):
    • अमेरिका और कनाडा में आईपीएल देखने के लिए विलो टीवी एक लोकप्रिय विकल्प है। यह केबल और डिजिटल प्लेटफॉर्म दोनों पर उपलब्ध है।
  2. स्काई स्पोर्ट्स (Sky Sports):
    • यूनाइटेड किंगडम और आयरलैंड में आईपीएल का प्रसारण स्काई स्पोर्ट्स द्वारा किया जाता है।
  3. फॉक्स स्पोर्ट्स (Fox Sports) और कायो स्पोर्ट्स (Kayo Sports):
    • ऑस्ट्रेलिया में आईपीएल का सीधा प्रसारण फॉक्स स्पोर्ट्स और कायो स्पोर्ट्स पर होता है।
  4. सुपरस्पोर्ट (SuperSport):
    • दक्षिण अफ्रीका और इसके आस-पास के देशों में सुपरस्पोर्ट WPL 2025 का प्रसारण करता है।
  5. यूपटीवी (YuppTV):
    • यूपटीवी एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो कई देशों में आईपीएल स्ट्रीमिंग प्रदान करता है। यह यूरोप, मिडल ईस्ट और दक्षिण-पूर्व एशिया के कई हिस्सों में उपलब्ध है।

WPL से संबंधित सवाल जवाब

  1. WPL का मैच किस चैनल पर दे रहा है?

    WPL 2025 किस चैनल पर आएगा – वूमेन प्रिमियर लीग(WPL) 2025 के सारे मैच स्पोर्ट्स 18/18 HD(अंग्रेजी), कलर्स सिनेप्लेक्स (हिन्दी), कलर्स कन्नड सिनेमा(कन्नड), कलर्स तमिल(तमिल/तेलुगु) मे आएगा।

  2. WPL का मैच किस पर देख सकते हैं?

    लाइव स्ट्रीमिंग आप जिओ हॉटस्टार(JioHotstar) पर देख सकते है। वहीं WPL के मैच का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 18 के चैनल्स पर।

  3. WPL का मैच 2025 लाइव कैसे देखे?

    फ्री स्ट्रीमिंग जिओ हॉटस्टार(JioHotstar) पर और लाइव टेलकैस्ट स्पोर्ट्स 18 चैनल नेटवर्क पर।

उम्मीद हैं आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। इस पोस्ट मैं आपको WPL 2025 किस चैनल पर आएगा की जानकारी दी हैं । यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे  शेयर करे। पोस्ट कैसा लगा हमे कमेन्ट मे भी बताए।  इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए आप WIPL के वेबसाईट पर जा सकते है।

Share This Post

Leave a Comment