आज के मैच में बैटिंग कौन कर रहा है 2024

पहले बैटिंग कौन कर रहा है – यदि आप ड्रीम 11 या किसी अन्य फैंटसी एप मे टीम बनाते है या बेट लगाते है, या किसी भी प्रकार का मैच प्रीडिक्शन करते है तो आपको आज के मैच के बारे मे पता ही होना चाहिए। इस पोस्ट मे हम जानेंगे आज का टॉस कौन जीता और आज के मैच में बैटिंग कौन कर रहा है –

आज के मैच में बैटिंग कौन कर रहा है
आज के मैच में बैटिंग कौन कर रहा है

आज का मैच 2024 (Aaj Ka Cricket Match 2024)

वर्तमान मे भारतीय पुरुष टीम न्यूज़ीलैंड के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलेगी जिसमे 3 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। वहीं भारतीय महिला टीम अक्टूबर 2024 में T20 वर्ल्ड कप खेलेगी। आइए जानते है आज क्रिकेट में किसका मैच और आज मैच से संबंधित सभी जानकारी-

आज के मैच में बैटिंग कौन कर रहा है 2024

आज का टॉस कौन जीता 2024 – क्रिकेट में भारत के होने वाले आज के मैच की सभी जानकारी आपको निम्नलिखित टेबल मे मिल जाएगा।

मैच की तारीख शुक्रवार 18 अक्टूबर 2024
आज का मैच (Aaj ka Match)1. इंडिया बनाम न्यूज़ीलैंड, पहला टेस्ट
2. वेस्टइंडीज W बनाम न्यूज़ीलैंड W, दूसरा सेमीफाइनल
आज के मैच का कप्तान IND – रोहित शर्मा
NZ- टॉम लेथम
WIW – हीली मैथ्यूज
NZW – सोफी डीवाइन
आज का मैच कितने बजे से है1. सुबह 9:30 बजे से
2. शाम 7:30 बजे से
आज का मैच किस चैनल पर आएगा1. स्पोर्ट्स 18 चैनल और कलर्स चैनल नेटवर्क
2. स्टार स्पोर्ट्स चैनल नेटवर्क
आज का मैच कहाँ खेला जायेगा1. एम० चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर
2. शारजाह क्रिकेट स्टेडियम
मैच कैसे देखे 1. जिओ सिनेमा
2. डिज़्नी+ हॉटस्टार
आज का टॉस कौन जीता1. इंडिया ने बल्लेबाजी चुनी
आज का मैच कौन जीता1. मैच जारी
आज के मैच का स्कोर

इसे भी पढे –

ड्रीम 11 आज की टीम

इंडिया का अगला मैच कब है

आज का मैच किस चैनल पर आएगा

आज के मैच में कौन कौन से खिलाड़ी खेलेंगे 2024

क्रिकेट मे प्लेइंग 11 का ऐलान टॉस के जस्ट बाद किया जाता है। भारतीय समय के अनुसार बात करे तो टेस्ट मे सुबह 9 बजे वनडे मे 1 बजे और टी20 मे 7 बजे टॉस होता है और टॉस के बाद मैच की प्लेइंग 11 जारी कर दी जाती है। आज के मैच में कौन कौन से खिलाड़ी खेलेंगे, जाने सभी के नाम –

इंडिया रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रित बुमरा, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज
न्यूज़ीलैंड टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, एजाज पटेल, विलियम ओ’रुरके
वेस्टइंडीज Wशाई होप, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोस्टन चेज़, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, ओबेद मैककॉय, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोती।
न्यूज़ीलैंड Wएमएल ग्रीन, आईसी गेज (विकेट कीपर), एसडब्ल्यू बेट्स, एसएफएम डिवाइन (कप्तान), एलएम कास्पेरेक, जॉर्जिया प्लिमर, बीएम हैलीडे, एसी केर, जेस केर, एलएमएम ताहुहु, मौली पेनफोल्ड

आज के मैच से संबंधित सवाल जवाब

  1. आज के मैच में बैटिंग कौन कर रहा है?

    भारत मे होने वाले सभी मैचो में टेस्ट मे टॉस सुबह 9 बजे, वनडे मे 1 बजे और टी20 मे शाम 7 बजे होता है वहीं आईपीएल मे टॉस भी शाम 7 बजे होता है। टॉस का विजेता आपको इस पोस्ट मे टॉस के बाद मिल जाएगा।

  2. आज किसका-किसका क्रिकेट मैच है?

    वर्तमान मे भारतीय पुरुष टीम न्यूज़ीलैंड के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलेगी जिसमे 3 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। वहीं भारतीय महिला टीम अक्टूबर 2024 में T20 वर्ल्ड कप खेलेगी।

  3. आज का मैच कितने बजे चालू होगा?

    इंडिया बनाम न्यूज़ीलैंड पुरुष के टेस्ट मैच सुबह 9 बजे से होगा । महिला टी20 वर्ल्ड कप के सभी मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा।

  4. आज का क्रिकेट मैच किस चैनल पर आएगा?

    इंडिया बनाम न्यूज़ीलैंड सीरीज के सभी मैच स्पोर्ट्स 18 चैनल और कलर्स चैनल नेटवर्क पर आएगा। महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर आएगा।

उम्मीद है आपको पोस्ट की जानकारी पसंद आई होगी। यदि पसंद आई हो तो इसे शेयर करे। आप हमे कमेंट्स मे फीडबैक भी दे सकते है। इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए ICC की वेबसाईट मे जा सकते है।

Share This Post

Leave a Comment