वर्ल्ड कप 2023 : ड्रीम 11 आज की टीम 2023 | Today Match Dream 11 Team In Hindi

ड्रीम 11 आज की टीम 2023 – ड्रीम 11 या अन्य फेंटसी एप के लिए एक परफेक्ट टीम जिससे आप एक करोड़ जीत सकते है। आइए जाते है आज की ड्रीम 11 टीम इस पोस्ट मे –

क्रिकेट के फैंस इंडिया मे बहुत ज्यादा है तो सीधी सी बात है क्रिकेट मे पैसा भी बहुत ज्यादा है। आईपीएल जैसे लीग के फेमस होने के कारण पिछले कई वर्षों मे कई नए फेंटसी एप सामने आए है। इन एप्स मे आप टीम बना कर टूर्नामेंट मे हिस्सा ले सकते है और यदि आपकी टीम अच्छी प्रदर्शन दिखती है तो आप असली पैसे जीत सकते है।

ड्रीम 11 आज की टीम
ड्रीम 11 आज की टीम

क्रिकेट मे आज किसका मैच है 2023

अपनी ड्रीम 11 टीम जाने से पहले जानते है की आज किसका मैच – वर्ल्ड कप 2023 मे आज मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023 को कुल 3 अभ्यास मैच खेला जाएगा। आज का पहला मैच बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड के बीच बसर्पा क्रिकेट स्टेडियम, गुआहाटी मे होगा। दूसरा मैच न्यूज़ीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेल जाएगा। वहीं तीसरा मैच पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद मे खेला जाएगा। सभी अभ्यास मैच मैच दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

आज की तारीख 3rd अक्टूबर 2023
आज का मैच (Aaj ka Match)पहला – अफ़ग़ानिस्तान बनाम श्री लंका (वॉर्म अप मैच)
दूसरा- भारत बनाम नीदरलैंड (वॉर्म अप मैच)
तीसरा- पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया (वॉर्म अप मैच)
आज के मैच का कप्तान अफ़ग़ानिस्तान – हश्मतुल्लाह शहीदी
श्री लंका – दासून सनाका
इंडिया- रोहित शर्मा
नीदरलैंड – स्कॉट एडवर्ड्स
पाकिस्तान- बाबर आजम
ऑस्ट्रेलिया – पेट कमीन्स
आज का मैच कितने बजे से हैसभी मैच दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर
आज का मैच किस चैनल पर आएगाकलर्स & स्पोर्ट्स 18 चैनल
आज का मैच कहाँ खेला जायेगापहला – बसर्पा क्रिकेट स्टेडियम, गुआहाटी
दूसरा – ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम
तीसरा मैच – राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद
आज का मैच लाइव कैसे देखे जिओ सिनेमा (फ्री)
आज का टॉस कौन जीतापहला –
दूसरा –
तीसरा –
आज का मैच कौन जीतापहला –
दूसरा –
तीसरा-
आज के मैच का स्कोर

आज के मैच में कौन कौन से खिलाड़ी खेलेंगे 2023

क्रिकेट मे प्लेइंग 11 का ऐलान टॉस के जस्ट बाद किया जाता है। भारतीय समय के अनुसार बात करे तो टेस्ट मे सुबह 9 बजे वनडे मे 1 बजे और टी20 मे 7 बजे टॉस होता है और टॉस के बाद मैच की प्लेइंग 11 जारी कर दी जाती है। आज के मैच में कौन कौन से खिलाड़ी खेलेंगे, जाने सभी के नाम –

भारत रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, टीएम हेड, एमपी स्टोइनिस, एमआर मार्श, जीजे मैक्सवेल, सी ग्रीन, एटी केरी (विकेटकीपर), ए ज़म्पा, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (सी)
नीदरलैंड डब्ल्यू बर्रेसी, एमपी ओ’डॉड, कॉलिन एकरमैन, एन क्रोज़, विक्रमजीत सिंह, साकिब जुल्फिकार, आर क्लेन, एस एडवर्ड्स (सी), एटी निदामानुरु, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त
अफ़ग़ानिस्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, रियाज हसन, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान।
पाकिस्तान अब्दुल्ला शफीक, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, इमाम उल हक, हारिस रऊफ, सउद शकील, शादाब खान, सलमान आगा, मोहम्मद वसीम, उस्मा मीर, मोहम्मद हैरिस, हसन अली, अबरार अहमद, जमान खान, नसीम शाह

श्री लंका पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालगे, महीश तीक्ष्णा, कसुन राजिथा, मथीशा पथिराना।

ड्रीम 11 आज की टीम 2023 

तो ये है आपके लिए कुछ बेहतरीन टीम जो आपको ढेर सारे पैसे जीता सकते है। ड्रीम 11 आज की टीम 2023 –

आज की ड्रीम 11 टीमपहला मैच दूसरा मैच
ड्रीम 11 विकेट कीपर जोश बटलर(ड्रीम 11 उपकप्तान) और जॉनी बैरेस्टोडी काक, डेवोन कॉनवे और हेनरिच क्लासेन
ड्रीम 11 बल्लेबाज नजमूल हुसैन संतों, जो रूट और बेन स्टॉक्सकेन विलियम्सन और डेरील मिचेल
ड्रीम 11 औल राउंडर लियाम लिविंग्सटान, हसन मिराज(ड्रीम 11 कप्तान), शकीब अल हसन और मेहदी हसनएडेन मार्कराम(ड्रीम 11 उपकप्तान) , मिचेल सेन्टनर, रचीन रवींद्र और मार्को यानसेन
ड्रीम 11 गेंदबाज मार्क वुड और तशकीन अहमद ट्रेंट बोल्ट और कगीसो राबाड़ा
ड्रीम 11 आज की टीम 2023

इसे भी पढे –

आज का मैच कौन जीतेगा 2023

आज के मैच की पिच रिपोर्ट Dream 11

ड्रीम 11 मे टीम कैसे बनाए  

ड्रीम 11 मे टीम बनाना काफी आसान है। आपको दोनों टीमों के बेस्ट प्लेयर चुन लेना है और विकेट कीपर, बल्लेबाज, अल राउंडर और गेंदबाज रखकर एक टीम बना लेनी है। ध्यान रहे आपको टीम मे न्यूनतम 1 विकेटकीपर, 3 बलेबवाज, 1 अल राउंडर और 3 गेंदबाज रखने ही है। सबसे ज्यादा जरूरी है कप्तान और उपकप्तान चुनना। टीम के दो बेस्ट खिलाड़ी को आप कप्तान और उपकप्तान चुने।  

ड्रीम 11 टिप्स एण्ड ट्रिक  

आप ड्रीम 11 से लाखों करोड़ों रूपीए जीत सकते है लेकिन इसके लिए आपको काफी चीजों का ध्यान रखना होगा। ड्रीम 11 मे एक करोड़ जीतने के टिप्स और ट्रिक्स कुछ इस प्रकार है –  

  • आपको मेगा टूर्नामेंट्स मे भाग लेना चाहिए  
  • एक से अधिक टीम बनाकर टूर्नामेंट मे हिस्सा लेना चाहिए  
  • पिच रेपोर्ट्स और स्टेडियम के डीटेल के अनुसार टीम बनाना चाहिए  
  • खिलाड़ी के करेंट फोरम, अगले टीम के खिलाफ प्रदर्शन और मैदान के प्रदर्शन के अनुसार कप्तान/उपकप्तान बनाए 
  • हेड तो हेड आकड़ों से आप यह भी पता कर सकते है कौन खिलाड़ी किसको आउट करेगा  
  • टॉस होने के बाद अपने टीम मे जरूरी बदलाव जरूर करे 
  • खिलाड़ी अपने पसंद के अनुसार नया चुने केवल प्रदर्शन के अनुसार चुने  

ड्रीम 11 टीम से संबंधित सवाल जवाब

  1. ड्रीम 11 कैसे जीते?

    टॉस के बाद प्लेइंग 11 का ध्यान रखे और अच्छे खिलाड़ियों को चुने। मेगा टूर्नामेंट्स मे भाग लेना चाहिए और कई सारे टीम बनाए। पिच रेपोर्ट्स और स्टेडियम के डीटेल के अनुसार ही टीम बनाना चाहिए और एक्सपर्ट से सलाह ले।

  2. ड्रीम 11 का मालिक कौन है?

    ड्रीम 11 का मालिक भावित सेठ और हर्ष जैन है। दोनों ने मिलकर 2008 मे ड्रीम 11 कंपनी की शुरुआत की थी। यह एक गेमिंग साइट है।

  3. ड्रीम 11 के विजेता?

    मैच खतम होने के बाद आप ड्रीम 11 एप मे कॉन्टेस्ट/टूर्नामेंट के विजेता का नाम जान सकते है। यहा लीडरबोर्ड मे आपको अपना स्थान भी पता चल जाएगा।

  4. ड्रीम 11 डाउनलोड कैसे करे?

    आप प्ले स्टोर या ड्रीम 11 के वेबसाइट मे जाकर ड्रीम 11 का एप डाउनलोड कर सकते है।

उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। इस पोस्ट मे हमने आपको ड्रीम 11 आज की टीम के बारे मे बताया। आप किसी त्रुटि या सुझाव के लिए हमे मैसेज कर सकते है। इसके अलावा ऐसे ही लैटस्ट जानकारी के लिए हमे गूगल न्यूज पर फॉलो करे।

Share This Post

Leave a Comment