ड्रीम 11 आज की टीम 2025 | Today Match Dream 11 Team In Hindi 2025

ड्रीम 11 आज की टीम 2025 – ड्रीम 11 या अन्य फेंटसी एप के लिए एक परफेक्ट टीम जिससे आप एक करोड़ जीत सकते है। आइए जाते है आज की ड्रीम 11 टीम इस पोस्ट मे –

क्रिकेट के फैंस इंडिया मे बहुत ज्यादा है तो सीधी सी बात है क्रिकेट मे पैसा भी बहुत ज्यादा है। आईपीएल जैसे लीग के फेमस होने के कारण पिछले कई वर्षों मे कई नए फेंटसी एप सामने आए है। इन एप्स मे आप टीम बना कर टूर्नामेंट मे हिस्सा ले सकते है और यदि आपकी टीम अच्छी प्रदर्शन दिखती है तो आप असली पैसे जीत सकते है।

ड्रीम 11 आज की टीम
ड्रीम 11 आज की टीम

क्रिकेट मे आज किसका मैच है 2025

अपनी ड्रीम 11 टीम जाने से पहले जानते है की आज किसका मैच – आज होने वाले सभी क्रिकेट मैच की जानकारी आपको निम्नलिखित टेबल मे मिल जाएगा –

मैच की तारीख 2-6 जुलाई 2025
आज का मैच (Aaj ka Match)इंडिया बनाम इंग्लैंड (दूसरा टेस्ट)
कप्तानIND – शुभमन गिल
ENG – बेन स्टॉक्स
टॉस का समयदोपहर 3:00 बजे से
आज का मैच कितने बजे से हैदोपहर 3:30 बजे से
आज का मैच कहाँ खेला जायेगाएजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम, बर्मिंघम
आज का मैच किस चैनल पर आएगासोनी स्पोर्ट्स चैनल नेटवर्क
मैच कैसे देखे जिओ हॉटस्टार एप
आज का टॉस कौन जीता
आज का मैच कौन जीता
आज के मैच का स्कोर

आज के मैच में कौन कौन से खिलाड़ी खेलेंगे 2025

क्रिकेट मे प्लेइंग 11 का ऐलान टॉस के जस्ट बाद किया जाता है। भारतीय समय के अनुसार बात करे तो टेस्ट मे सुबह 9 बजे वनडे मे 1 बजे और टी20 मे 7 बजे टॉस होता है और टॉस के बाद मैच की प्लेइंग 11 जारी कर दी जाती है। आज के मैच में कौन कौन से खिलाड़ी खेलेंगे, जाने सभी के नाम –

इंग्लैंड जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।
इंडिया शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन/करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा/वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह/आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

ड्रीम 11 आज की टीम 2025 

तो ये है आपके लिए कुछ बेहतरीन टीम जो आपको ढेर सारे पैसे जीता सकते है। ड्रीम 11 आज की टीम 2025 –

आज की ड्रीम 11 टीमटीम 1टीम 2
ड्रीम 11 विकेट कीपर ऋषभ पंत(ड्रीम 11 कप्तान) और जे स्मिथ ऋषभ पंत(ड्रीम 11 कप्तान) और जे स्मिथ
ड्रीम 11 बल्लेबाज लोकेश राहुल, बेन डकेट(ड्रीम 11 कप्तान), शुभमन गिल, ओली पॉप, हैरी ब्रुक और यशस्वी जैसवालजो रूट, लोकेश राहुल, बेन डकेट(ड्रीम 11 कप्तान), शुभमन गिल, ओली पॉप और यशस्वी जैसवाल
ड्रीम 11 औल राउंडर बेन स्टोक्स बेन स्टोक्स
ड्रीम 11 गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और जे टंग जसप्रीत बुमराह और जे टंग
ड्रीम 11 आज की टीम 2025

नोट – टॉस और लाइन अप जारी होने के बाद पिच रिपोर्ट देख कर आप टीम मे साँसोधन जरूर करे।

इसे भी पढे –

आज का मैच कौन जीतेगा

आज के मैच की पिच रिपोर्ट Dream 11

ड्रीम 11 में टीम कैसे बनाए  

ड्रीम 11 मे टीम बनाना काफी आसान है। आपको दोनों टीमों के बेस्ट प्लेयर चुन लेना है और विकेट कीपर, बल्लेबाज, अल राउंडर और गेंदबाज रखकर एक टीम बना लेनी है। ध्यान रहे आपको टीम मे न्यूनतम 1 विकेटकीपर, 3 बलेबवाज, 1 अल राउंडर और 3 गेंदबाज रखने ही है। सबसे ज्यादा जरूरी है कप्तान और उपकप्तान चुनना। टीम के दो बेस्ट खिलाड़ी को आप कप्तान और उपकप्तान चुने।  

ड्रीम 11 टिप्स एण्ड ट्रिक  

आप ड्रीम 11 से लाखों करोड़ों रूपीए जीत सकते है लेकिन इसके लिए आपको काफी चीजों का ध्यान रखना होगा। ड्रीम 11 मे एक करोड़ जीतने के टिप्स और ट्रिक्स कुछ इस प्रकार है –  

  • आपको मेगा टूर्नामेंट्स मे भाग लेना चाहिए  
  • एक से अधिक टीम बनाकर टूर्नामेंट मे हिस्सा लेना चाहिए  
  • पिच रेपोर्ट्स और स्टेडियम के डीटेल के अनुसार टीम बनाना चाहिए  
  • खिलाड़ी के करेंट फोरम, अगले टीम के खिलाफ प्रदर्शन और मैदान के प्रदर्शन के अनुसार कप्तान/उपकप्तान बनाए 
  • हेड तो हेड आकड़ों से आप यह भी पता कर सकते है कौन खिलाड़ी किसको आउट करेगा  
  • टॉस होने के बाद अपने टीम मे जरूरी बदलाव जरूर करे 
  • खिलाड़ी अपने पसंद के अनुसार नया चुने केवल प्रदर्शन के अनुसार चुने  

ड्रीम 11 टीम से संबंधित सवाल जवाब

  1. ड्रीम 11 कैसे जीते?

    टॉस के बाद प्लेइंग 11 का ध्यान रखे और अच्छे खिलाड़ियों को चुने। मेगा टूर्नामेंट्स मे भाग लेना चाहिए और कई सारे टीम बनाए। पिच रेपोर्ट्स और स्टेडियम के डीटेल के अनुसार ही टीम बनाना चाहिए और एक्सपर्ट से सलाह ले।

  2. ड्रीम 11 का मालिक कौन है?

    ड्रीम 11 का मालिक भावित सेठ और हर्ष जैन है। दोनों ने मिलकर 2008 मे ड्रीम 11 कंपनी की शुरुआत की थी। यह एक गेमिंग साइट है।

  3. ड्रीम 11 के विजेता?

    मैच खतम होने के बाद आप ड्रीम 11 एप मे कॉन्टेस्ट/टूर्नामेंट के विजेता का नाम जान सकते है। यहा लीडरबोर्ड मे आपको अपना स्थान भी पता चल जाएगा।

  4. ड्रीम 11 डाउनलोड कैसे करे?

    आप प्ले स्टोर या ड्रीम 11 के वेबसाइट मे जाकर ड्रीम 11 का एप डाउनलोड कर सकते है।

उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। इस पोस्ट मे हमने आपको ड्रीम 11 आज की टीम के बारे मे बताया। आप किसी त्रुटि या सुझाव के लिए हमे मैसेज कर सकते है। इसके अलावा ऐसे ही लैटस्ट जानकारी के लिए हमे गूगल न्यूज पर फॉलो करे।

Share This Post

3 thoughts on “ड्रीम 11 आज की टीम 2025 | Today Match Dream 11 Team In Hindi 2025”

Comments are closed.