वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम 2023 | वर्ल्ड कप 2023 भारतीय टीम सूची

वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम 2023 – अक्टूबर- नवंबर 2023 में पुरुष वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला जाएगा। आईसीसी ने एकदिवासी अन्तराष्ट्रिय विश्वकप 2023 का शेड्यूल टूर्नामेंट शुरू होने से 100 दिन पहले अनाउन्स कर दिया। पिछला वर्ल्ड कप 2019 मे हुआ था जिसे इंग्लैंड ने जीता था। अब वर्ष 2023 मे अगला वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है जिसकी मेजबानी भारत करेगा।

वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम 2023
वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम 2023

वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत गुरुवार, 5 अक्टूबर 2023 से शुरू होगा और वहीं ODI वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच रविवार, 19 नवंबर 2023 को खेला जाएगा। पिछला वर्ल्ड कप 2019 मे खेला गया था जिसे इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड को फाइनल मे हरा कर जीता था। आइए इस पोस्ट में जानते है वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम 2023 क्या है –

टूर्नामेंटअन्तराष्ट्रिय एकदिवासी वनडे विश्व कप 2023
फॉर्मेट ग्रुप स्टेज और रॉबिन राउंड
बोर्डICC( इंटरनैशनल क्रिकेट काउन्सल)
मेजबान भारत
सबसे सफल टीमऑस्ट्रेलिया (5x)
वर्तमान विजेता इंग्लैंड (2019)
कुल टीम 10
वनडे वर्ल्ड कप कब शुरू होगागुरुवार, 5 अक्टूबर 2023
वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल कब हैरविवार, 19 नवंबर 2023
वेबसाइट https://www.cricketworldcup.com/
आईसीसी पुरुष वनडे वर्ल्ड कप 2023

वनडे वर्ल्ड कप टीम लिस्ट 2023 (ODI World Cup Teams)

2023 के ओडीआई वर्ल्ड कप मे कुल 10 टीमे हिस्सा लेगी। इन 10 टीमों मे आईसीसी रैंकिंग की टॉप 8 टीमे डायरेक्ट क्वालफाइ हुई। वहीं नीदरलैंड और श्री लंका ने क्वालफाइअर से अपनी जगह बनाई। वर्ल्ड कप 2023 खेलने वाली टीमे कुछ इस प्रकार है –

क्र.टीमकप्तान
1इंडिया (मेजबान)रोहित शर्मा
2ऑस्ट्रेलिया पैट कमीन्स
3इंग्लैंड जॉस बटलर
4साउथ अफ्रीका तेंबा बवूमा
5न्यूज़ीलैंड टॉम लाथम
6बांग्लादेश लिटन दास
7अफ़ग़ानिस्तान मोहम्मद नबी
8पाकिस्तानबाबर आजम
9श्रीलंकादसून सनाका
10नीदरलैंडस्कॉट एडवर्ड्स
वनडे वर्ल्ड कप 2023 टीम लिस्ट

वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम 2023

बीसीसीआई ने 05 सितंबर को एकदिवसी विश्व कप 2023 के लिए 15 खिलाड़ियों की भारतीय टीम 2023 की घोषणा कर दी है। 05 सितंबर टीम घोषणा के लिए आखिरी दिन था, इसके अलावा 28 सितंबर 2023 तक टीम में बदलाव किया जा सकता है। टीम एशिया कप 2023 की है जिसमे तिलक वर्मा को बाहर रखा गया है।

विश्व कप के लिए भारतीय टीम सूची 2023 – रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, संजु सैमसन(विकेट कीपर), KL राहुल(विकेट कीपर), इशान किशन(विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या(उपकप्तान), रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

स्टैन्ड बाई – सूर्यकुमार यादव, यूज़वेन्द्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा।

वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम लिस्ट 2023

World Cup 2023 Ke Liye Bhartiya Team List – आइए अब जानते है की 2023 मे होने वाले ODI वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम क्या है और खिलाड़ियों की भूमिका क्या रहेगी –

क्रमांकविश्व कप के लिए भारतीय टीम भूमिका
1रोहित शर्माबल्लेबाज (कप्तान)
2शुभमन गिलबल्लेबाज
3विराट कोहलीबल्लेबाज
4श्रेयस अय्यरबल्लेबाज
5सुरकुमार यादवबल्लेबाज
6KL राहुलविकेटकीपर
7इशान किशनविकेटकीपर
8हार्दिक पंड्यातेज गेंदबाज आलराउंडर(उपकप्तान)
9रविन्द्र जडेजास्पिन गेंदबाज आलराउंडर
10अक्षर पटेलस्पिन गेंदबाज आलराउंडर
11शार्दुल ठाकुरतेज गेंदबाज
12कुलदीप यादवस्पिन गेंदबाज
13जसप्रीत बुमराहतेज गेंदबाज
14मोहम्मद शमीतेज गेंदबाज
15मोहम्मद सिराजतेज गेंदबाज
वर्ल्ड कप 2023 भारतीय टीम सूची

टीम इंडिया स्क्वाड फॉर वर्ल्ड कप 2023

भूमिकाखिलाड़ियों का नाम (List Of Players)
बल्लेबाजरोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सुरकुमार यादव और श्रेयस अय्यर
विकेटकीपरKL राहुल और इशान किशन
ऑल राउंडरहार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रविन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल
गेंदबाजकुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज
वर्ल्ड कप टीम इंडिया लिस्ट 2023

वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम 2023

इसे भी पढे –

वनडे वर्ल्ड कप शेड्यूल 2023

वर्ल्ड कप में भारत का मैच 2023

एशिया कप 2023 टीम से संबंधित सवाल जवाब

  1. वर्ल्ड कप 2023 मे कौन सी टीमें है?

    वर्ल्ड कप 2023 में कुल 10 टीमें खेलेगी। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, अफ़ग़ानिस्तान, श्री लंका और नीदरलैंड खेलेगी।

  2. वर्ल्ड कप 2023 मे भारतीय टीम के कप्तान कौन है?

    वर्ल्ड कप 2023 में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे वहीं हार्दिक पाण्ड्या उप कप्तान होंगे।

  3. एशिया कप 2023 भारतीय टीम सूची क्या है?

    आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम 2023 – रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सुरकुमार यादव, KL राहुल(विकेट कीपर), इशान किशन(विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या(उपकप्तान), रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। इस पोस्ट मे मैंने आपको वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के बारे मे बताया। यदि आपको पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करे। और फीडबैक कमेंट्स मे बताए। ज्यादा जानकारी के लिए हमे गूगल न्यूज मे भी फॉलो कर सकते है।

Share This Post

Leave a Comment