इंडिया नेपाल का मैच कौन जीता 2023 | India Nepal Ka Match Kon Jeeta

इंडिया नेपाल का मैच कौन जीता 2023 – नेपाल आईसीसी का फूल मेम्बर नहीं है सलिए भारत और नेपाल के बीच द्विपक्षीय शृंखयाएं नहीं खेली जाती। इंडिया और नेपाल के ज़्यादतर मैच आईसीसी और एसीसी के इवेंट्स मे खेले जाते है।

एशिया कप 2023 में 04 सितंबर को इंडिया बनाम नेपाल के बीच वनडे मैच खेला जाएगा। आइए इस पोस्ट मे जानते है इंडिया नेपाल का मैच कौन जीता 2023 –

इंडिया नेपाल का मैच कौन जीता
इंडिया नेपाल का मैच कौन जीता

इंडिया नेपाल का मैच कौन जीता 2023 (IND Vs NEP Kaun Jita 2023)

एशिया कप 2023 में इंडिया नेपाल का मैच कौन जीता – एशिया कप 2023 में इंडिया बनाम नेपाल का मैच सोमवार, 04 सितंबर 2023 को भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजे पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले(श्री लंका) मे खेला गया। इंडिया ने यह मैच 10 विकेट से जीता।

मैच की तारीख सोमवार, 04 सितंबर 2023
मैच भारत बनाम नेपाल
मैच का समय दोपहर 3 बजे
चैनल DD स्पोर्ट्स और स्टार स्पोर्ट्स चैनल नेटवर्क
स्टेडियम पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले
लाइव स्ट्रीमिंगडिज़्नी+ हॉटस्टार
कप्तानइंडिया – रोहित शर्मा
नेपाल – रोहित पौडेल
टॉस कौन जीताइंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
मैच कौन जीताइंडिया 10 विकेट से जीती
प्लेयर ऑफ द मैच रोहित शर्मा – 74*(59)
सबसे ज्यादा विकेट रवींद्र जडेजा -3/40(10)
सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा – 74*(59)
स्कोर नेपाल – 230/10(48.2)
भारत – 147/(20.1) DLS
इंडिया नेपाल का मैच 2023

इंडिया नेपाल का प्लेइंग 11

इंडिया की प्लेइंग 11 – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

नेपाल की प्लेइंग 11 – कुशल भुर्तेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पोडैल (कप्तान), आरिफ शेख, सोमपाल कामी, गुलशन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, संदीप लामिछाने, करण छेत्री, ललित राजवंशी।

इंडिया नेपाल का मैच हाईलाइट 2023

एशिया कप 2023 मे इंडिया वर्सेस नेपाल का मैच सोमवार, 04 सितंबर 2023 को पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले मे दोपहर 3 बजे खेला गया। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन दिखाया और पहली पारी मे 230/10(48.2) रन बनाए। नेपाल के ओर से आसिफ शेख ने सर्वाधिक 58(97) रब बनाए। भारत के ओर से रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक 3/40(10) विकेट लिया।

बारिश की वजह से मैच का टारगेट DLS विधि से पुनः तय किया गया। DLS विधि से इंडिया को 23 में 145 का टारगेट मिला। इंडिया ने इस मैच मे 147/0 (20.1) रन बना कर यह मैच जीता। इंडिया के ओर से रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 74* रन बनाए। वहीं नेपाल के किसी भी गेंदबाज को विकेट नहीं मिली।

इंडिया नेपाल का मैच हाईलाइट 2023

इसे भी पढे –

इंडिया का अगला मैच कब है

इंडिया-नेपाल मैच से संबंधित सवाल जवाब

  1. इंडिया नेपाल का मैच कौन जीता?

    India Nepal Match Kon Jeeta – एशिया कप 2023 में इंडिया बनाम नेपाल का मैच सोमवार, 04 सितंबर 2023 को भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजे पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले(श्री लंका) मे खेला गया। इंडिया ने यह मैच रन बना कर जीता।

  2. मैच कौन जीता इंडिया या नेपाल?

    एशिया कप 2023 में इंडिया बनाम नेपाल का मैच सोमवार, 04 सितंबर 2023 को भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजे पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले(श्री लंका) मे खेला गया। इंडिया ने यह मैच रन बना कर जीता।

  3. इंडिया नेपाल का मैच रिजल्ट?

    नेपाल – 230/10(48.2)
    भारत – 147/(20.1) DLS

  4. इंडिया नेपाल के मैच में मैन ऑफ द मैच कौन रहा?

    प्लेयर ऑफ द मैच – रोहित शर्मा

उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। इसमे मैंने आपको बताया की इंडिया नेपाल का मैच कौन जीता। यदि आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूरी करे। और पोस्ट से संबंधित अपने विचार कमेन्ट जरूर करे। ज्यादा जानकारी के लिए आप BCCI के आधिकारिक साइट पर जा सकते है।

Share This Post

Leave a Comment