आईपीएल 2025 – आज किसका मैच है कितने बजे | Aaj Kiska Match Hai 2025

आज का क्रिकेट मैच 2025 – वर्ष 2025 मे क्रिकेट का शेड्यूल बहुत टाइड है। यदि आप क्रिकेट लवर है तो आपको क्रिकेट मैच का शेड्यूल पता होना चाहिए। आइए इस पोस्ट मे जानते है की क्रिकेट मे आज किसका मैच है कितने बजे 2025

इस पोस्ट मे हम इंडिया के आज होने वाले टी/वनडे/ टेस्ट मैच के बारे मे सभी जानकारी जैसे तारीख, मैच, समय, स्टेडियम, कप्तान, चैनल, एप, टॉस के बारे मे जानेंगे। आईपीएल, महिला आईपीएल, वर्ल्ड कप, एशिया कप जैसे शृंखलाओ मे होने वाले सभी मैच की जानकारी भी आप इस पोस्ट मे जान सकते है।

आज किसका मैच है
आज किसका मैच है

क्रिकेट मे आज किसका मैच है 2025

मार्च – मई 2025 में आईपीएल का 18वां सीजन खेला जाएगा। IPL 2025 में सभी 10 टीमे मिलकर 13 स्टेडियम्स में कुल 74 मैच खेलेगी। आईपीएल की शुरुआर 22 मार्च से होगी और 25 मई तक खेला जाएगा। आइए जानते है आज क्रिकेट में किसका मैच और आज मैच से संबंधित सभी जानकारी-

आज किसका मैच है कितने बजे 2025

क्रिकेट मे आज किसका मैच है 2025 -क्रिकेट में भारत के होने वाले आज के मैच की सभी जानकारी आपको निम्नलिखित टेबल मे मिल जाएगा।

मैच की तारीख बुधवार 03 अप्रैल 2025
आज का मैच (Aaj ka Match)कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
कप्तानKKR – अजिंक्य रहाने
SRH- पैट कमीन्स
टॉस का समयशाम 7:00 बजे
आज का मैच कितने बजे से हैशाम 7:30 बजे से
आज का मैच कहाँ खेला जायेगाइडेन गार्डेंस, कोलकाता
आज का मैच किस चैनल पर आएगास्टार स्पोर्ट्स चैनल नेटवर्क
मैच कैसे देखे जिओ हॉटस्टार एप
आज का टॉस कौन जीता
आज का मैच कौन जीता
आज के मैच का स्कोर

आज के मैच में कौन कौन से खिलाड़ी खेलेंगे 2025

क्रिकेट मे प्लेइंग 11 का ऐलान टॉस के जस्ट बाद किया जाता है। भारतीय समय के अनुसार बात करे तो टेस्ट मे सुबह 9 बजे वनडे मे 1 बजे और टी20 मे 7 बजे टॉस होता है और टॉस के बाद मैच की प्लेइंग 11 जारी कर दी जाती है। आज के मैच में कौन कौन से खिलाड़ी खेलेंगे, जाने सभी के नाम –

कोलकाता नाइट राइडर्स सुनील नारायण, क्विंटन डिकॉक, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती।

इम्पैक्ट प्लेयर – लुवनिथ सीसोदिया, मनीष पांडे, अनुकूल सुधाकर रॉय, एनरिक नोरकिया, वैभव अरोड़ा
सनराइजर्स हैदराबादपैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अभिनव मनोहर, वियान मुल्डर, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, राहुल चाहर और मोहम्मद शमी

इसे भी पढे

आज के मैच की पिच रिपोर्ट

आज का मैच कौन जीतेगा

आज के मैच की ड्रीम 11 टीम

आज का मैच किस चैनल पर आएगा

आज के मैच से संबंधित सवाल जवाब

  1. क्रिकेट में आज किसका मैच है 2025?

    मार्च – मई 2025 में आईपीएल का 18वां सीजन खेला जाएगा। IPL 2025 में सभी 10 टीमे मिलकर 13 स्टेडियम्स में कुल 74 मैच खेलेगी। आईपीएल की शुरुआर 22 मार्च से होगी और 25 मई तक खेला जाएगा।

  2. आज का मैच किस चैनल पर आएगा?

    आप लाइव स्ट्रीमिंग या लाइव प्रसारण के माध्यम से आज का मैच लाइव देख सकते है। वर्तमान में आईपीएल खेला जा रहा है जिसका लाइव स्ट्रीमिंग जिओ हॉटस्टार(JioHotstar) एप में होगा और प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनल्स पर आएगा।

  3. आज का मैच कितने बजे चालू होगा?

    आईपीएल के ज्यादातर मैच शाम 7 बजे खेला जाता है लेकिन शनिवार और रविवार को दो मैच खेले जाते है। आईपीएल में दोपहर के मैच 3 बजे शुरू होता है वही शाम के मैच शाम 7 बजे से शुरू होता है।

उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। यदि आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूरी करे। और पोस्ट से संबंधित अपने विचार कमेन्ट जरूर करे। आज के मैच की ज्यादा जानकारी आप ICC के आधिकारिक साइट पर जा सकते है।

Share This Post

Leave a Comment