आज भारत का मैच कितने बजे है
आज भारत का मैच कितने बजे है

आज भारत का मैच कितने बजे है 2024

भारत का मैच कितने बजे है – टीम इंडिया का शेड्यूल काफी बिजी रहता है। इंडिया मे होने वाले ज्यादातर टेस्ट मैच सुबह 9 बजे से, वनडे मैच दोपहर 1 बजे से और टी20 मैच शाम 7 बजे से खेले जाते है। कई बार दूसरे देश मे होने के कारण या बारिश होने के कारण मैच समय मे बदलाव भी आता है। आइए इस पोस्ट मे जानते है आज भारत का मैच कितने बजे है

आज भारत का मैच कितने बजे है 2024

नवंबर 2024-जनवरी 2025 तक भारतीय पुरुष टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी जिसमे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पीअन्शिप के 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। भारतीय महिला टीम भी अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे मे है जिसमे 3 वनडे मैच खेले जाएंगे। आइए जानते है आज क्रिकेट में किसका मैच और आज मैच से संबंधित सभी जानकारी-

Aaj India Ka Match Kitne Baje Hai – क्रिकेट में भारत के होने वाले आज के मैच की सभी जानकारी आपको निम्नलिखित टेबल मे मिल जाएगा।

मैच की तारीख 22-26 नवंबर 2024
आज का मैच (Aaj ka Match)इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला टेस्ट
आज के मैच का कप्तान IND – जसप्रीत बुमराह
AUS- पैट कमीन्स
आज का मैच कितने बजे से हैसुबह 7:50 बजे से
आज का मैच किस चैनल पर आएगास्पोर्ट्स 18 और कलर्स नेटवर्क
आज का मैच कहाँ खेला जायेगाऑप्टस स्टेडियम, पर्थ
मैच कैसे देखे डिज़्नी+ हॉटस्टार
आज का टॉस कौन जीता
आज का मैच कौन जीता
आज के मैच का स्कोर

इसे पढे –

इंडिया का अगला मैच कब है

आज किसका मैच है कितने बजे 2024

इंडिया का अगला मैच – दक्षिण अफ्रीका के दौरे के बाद भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इस दौरे में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पीअन्शिप के 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। पहला टेस्ट 22-26 नवंबर, दूसरा टेस्ट 6-10 दिसंबर, तीसरा टेस्ट 14-18 दिसंबर, चौथा टेस्ट 26-30 दिसंबर वहीं पाँचवाँ मैच 3-7 जनवरी तक खेला जाएगा।

मैच मैच की तारीखसमय(IST)स्थान
पहला टेस्ट 22-26 नवंबर 2024सुबह 7:50 बजे सेऑप्टस स्टेडियम, पर्थ
दूसरा टेस्ट 6-10 दिसंबर 2024सुबह 5:50 बजे से एडिलेड ओवल, एडिलेड
तीसरा टेस्ट14-18 दिसंबर 2024 सुबह 9:30 बजे सेगाबा स्टेडियम, ब्रिस्बेन
चौथा टेस्ट26-30 दिसंबर 2024सुबह 5:00 बजे सेMCG स्टेडियम, मेलबर्न
पाँचवाँ टेस्ट 3-7 जनवरी 2025सुबह 5:00 बजे सेSCG स्टेडियम, सिडनी
भारत का टेस्ट मैच कब है

इसे भी पढे –

आज के मैच मे कौन कौन खेलेगा

आज का मैच कहाँ खेला गया

आज के मैच की पिच रिपोर्ट

आज के मैच से संबंधित सवाल जवाब

  1. आज के मैच में बैटिंग कौन कर रहा है?

    भारत मे होने वाले सभी मैचो में टेस्ट मे टॉस सुबह 9 बजे, वनडे मे 1 बजे और टी20 मे शाम 7 बजे होता है वहीं आईपीएल मे टॉस भी शाम 7 बजे होता है। टॉस का विजेता आपको इस पोस्ट मे टॉस के बाद मिल जाएगा।

  2. आज किसका-किसका क्रिकेट मैच है?

    नवंबर 2024-जनवरी 2025 तक भारतीय पुरुष टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी जिसमे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पीअन्शिप के 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। भारतीय महिला टीम भी अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे मे है जिसमे 3 वनडे मैच खेले जाएंगे।

  3. आज का मैच कितने बजे चालू होगा?

    इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया का पहला टेस्ट सुबह 7:50 बजे, तीसरा टेस्ट सुबह 5:50 बजे और बाकी तीनों टेस्ट सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। इंडिया W बनाम ऑस्ट्रेलिया W के सभी वनडे मैच सुबह 9:50 बजे से शुरू होगा।

  4. आज का क्रिकेट मैच किस चैनल पर आएगा?

    इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया के सभी मैच डिज़्नी+हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर प्रसारित होगा। इंडिया W बनाम ऑस्ट्रेलिया W के सभी मैच की स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा एप में होगा और प्रसारण स्पोर्ट्स 18 के चैनल्स पर आएगा।

उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। इस पोस्ट मे हमने जाना आज भारत का मैच कितने बजे है। यदि आपको पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करे। और फीडबैक कमेंट्स मे बताए। आप हमे निम्नलिखीत सोशल मीडिया अकाउंट मे भी फॉलो कर सकते है-

फेसबूकइंस्टाग्रामयूट्यूब
ट्विटरटेलीग्राम चैनलगूगल न्यूज
Social Media Accounts

Share This Post

Leave a Comment