आज किसका मैच है कितने बजे 2024 | Aaj Kiska Match Hai 2024

आज का क्रिकेट मैच 2024 – वर्ष 2024 मे क्रिकेट का शेड्यूल बहुत टाइड है। यदि आप क्रिकेट लवर है तो आपको क्रिकेट मैच का शेड्यूल पता होना चाहिए। आइए इस पोस्ट मे जानते है की क्रिकेट मे आज किसका मैच है कितने बजे 2024

इस पोस्ट मे हम इंडिया के आज होने वाले टी/वनडे/ टेस्ट मैच के बारे मे सभी जानकारी जैसे तारीख, मैच, समय, स्टेडियम, कप्तान, चैनल, एप, टॉस के बारे मे जानेंगे। आईपीएल, महिला आईपीएल, वर्ल्ड कप, एशिया कप जैसे शृंखलाओ मे होने वाले सभी मैच की जानकारी भी आप इस पोस्ट मे जान सकते है।

आज किसका मैच है
आज किसका मैच है

क्रिकेट मे आज किसका मैच है 2024

नवंबर 2024-जनवरी 2025 तक भारतीय पुरुष टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी जिसमे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पीअन्शिप के 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। भारतीय महिला टीम भी अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे मे है जिसमे 3 वनडे मैच खेले जाएंगे। आइए जानते है आज क्रिकेट में किसका मैच और आज मैच से संबंधित सभी जानकारी-

आज किसका मैच है कितने बजे 2024

क्रिकेट मे आज किसका मैच है 2024 -क्रिकेट में भारत के होने वाले आज के मैच की सभी जानकारी आपको निम्नलिखित टेबल मे मिल जाएगा।

मैच की तारीख बुधवार 10 दिसंबर 2024
आज का मैच (Aaj ka Match)इंडिया W बनाम ऑस्ट्रेलिया W, तीसरा वनडे
आज के मैच का कप्तान INDW – हरमानप्रीत कौर
AUSW – तहीलिया मैग्राथ
टॉस का समयसुबह 9:20 बजे
आज का मैच कितने बजे से हैसुबह 9:50 बजे से
आज का मैच किस चैनल पर आएगास्टार स्पोर्ट्स
आज का मैच कहाँ खेला जायेगावाका क्रिकेट स्टेडियम
मैच कैसे देखे डिज़्नी+ हॉटस्टार
आज का टॉस कौन जीता
आज का मैच कौन जीता
आज के मैच का स्कोर

आज के मैच में कौन कौन से खिलाड़ी खेलेंगे 2024

क्रिकेट मे प्लेइंग 11 का ऐलान टॉस के जस्ट बाद किया जाता है। भारतीय समय के अनुसार बात करे तो टेस्ट मे सुबह 9 बजे वनडे मे 1 बजे और टी20 मे 7 बजे टॉस होता है और टॉस के बाद मैच की प्लेइंग 11 जारी कर दी जाती है। आज के मैच में कौन कौन से खिलाड़ी खेलेंगे, जाने सभी के नाम –

इंडिया Wस्मृति मंधाना, हरलीन देओल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, तेजल हसब्निस, अरुंधति रेड्डी, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, साइमा ठाकोर, रेणुका सिंह।
ऑस्ट्रेलिया Wबेथ मूनी (विकेटकीपर), फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, ताहलिया मैक्ग्रा (कप्तान), एन्नाबेल सदरलैंड, एश गार्डनर, किम गार्थ, जॉर्जिआ वेयरहैम, सोफी मोलिनेक्स, मेगन शूट, अलाना किंग।

इसे भी पढे

आज के मैच की पिच रिपोर्ट

आज का मैच कौन जीतेगा

आज के मैच की ड्रीम 11 टीम

आज का मैच किस चैनल पर आएगा

आज के मैच से संबंधित सवाल जवाब

  1. आज के मैच में बैटिंग कौन कर रहा है?

    भारत मे होने वाले सभी मैचो में टेस्ट मे टॉस सुबह 9 बजे, वनडे मे 1 बजे और टी20 मे शाम 7 बजे होता है वहीं आईपीएल मे टॉस भी शाम 7 बजे होता है। टॉस का विजेता आपको इस पोस्ट मे टॉस के बाद मिल जाएगा।

  2. आज किसका-किसका क्रिकेट मैच है?

    नवंबर 2024-जनवरी 2025 तक भारतीय पुरुष टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी जिसमे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पीअन्शिप के 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। भारतीय महिला टीम भी अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे मे है जिसमे 3 वनडे मैच खेले जाएंगे।

  3. आज का मैच कितने बजे चालू होगा?

    इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया का पहला टेस्ट सुबह 7:50 बजे, तीसरा टेस्ट सुबह 5:50 बजे और बाकी तीनों टेस्ट सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। इंडिया W बनाम ऑस्ट्रेलिया W के सभी वनडे मैच सुबह 9:50 बजे से शुरू होगा।

  4. आज का क्रिकेट मैच किस चैनल पर आएगा?

    इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया के सभी मैच डिज़्नी+हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर प्रसारित होगा। इंडिया W बनाम ऑस्ट्रेलिया W के सभी मैच की स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा एप में होगा और प्रसारण स्पोर्ट्स 18 के चैनल्स पर आएगा।

उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। यदि आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूरी करे। और पोस्ट से संबंधित अपने विचार कमेन्ट जरूर करे। आज के मैच की ज्यादा जानकारी आप ICC के आधिकारिक साइट पर जा सकते है।

Share This Post

Leave a Comment