आज किसका मैच है कितने बजे (Aaj Kiska Match Hai)

आज का क्रिकेट मैच 2024 – वर्ष 2024 मे क्रिकेट का शेड्यूल बहुत टाइड है। यदि आप क्रिकेट लवर है तो आपको क्रिकेट मैच का शेड्यूल पता होना चाहिए। आइए इस पोस्ट मे जानते है की क्रिकेट मे आज किसका मैच है कितने बजे 2024

इस पोस्ट मे हम इंडिया के आज होने वाले टी/वनडे/ टेस्ट मैच के बारे मे सभी जानकारी जैसे तारीख, मैच, समय, स्टेडियम, कप्तान, चैनल, एप, टॉस के बारे मे जानेंगे। आईपीएल, महिला आईपीएल, वर्ल्ड कप, एशिया कप जैसे शृंखलाओ मे होने वाले सभी मैच की जानकारी भी आप इस पोस्ट मे जान सकते है।

आज किसका मैच है
आज किसका मैच है

क्रिकेट मे आज किसका मैच है 2024

वर्तमान मे भारतीय महिला टीम श्री लंका मे महिला एशिया कप 2024 खेलेगी। वहीं भारतीय पुरुष टीम श्री लंका के दौरा में है जिसमे 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जाएंगे। आइए जानते है आज क्रिकेट में किसका मैच और आज मैच से संबंधित सभी जानकारी-

आज किसका मैच है कितने बजे 2024

क्रिकेट मे आज किसका मैच है 2024 -क्रिकेट में भारत के होने वाले आज के मैच की सभी जानकारी आपको निम्नलिखित टेबल मे मिल जाएगा।

मैच की तारीख बुधवार 7 अगस्त 2024
आज का मैच (Aaj ka Match)इंडिया बनाम श्री लंका, तीसरा वनडे
आज के मैच का कप्तान IND – रोहित शर्मा
SL – चारिथ असलंका
आज का मैच कितने बजे से हैदोपहर 2 बजे से
आज का मैच किस चैनल पर आएगासोनी स्पोर्ट्स चैनल नेटवर्क
आज का मैच कहाँ खेला जायेगाआर प्रेमदास स्टेडियम, कोलंबो
मैच कैसे देखे सोनी लीव
आज का टॉस कौन जीताSL ने बल्लेबाजी चुनी
आज का मैच कौन जीताSL 110 रनों से जीती
आज के मैच का स्कोर SL – 248/7(20)
IND – 138/10(26.1)

आज के मैच में कौन कौन से खिलाड़ी खेलेंगे 2024

क्रिकेट मे प्लेइंग 11 का ऐलान टॉस के जस्ट बाद किया जाता है। भारतीय समय के अनुसार बात करे तो टेस्ट मे सुबह 9 बजे वनडे मे 1 बजे और टी20 मे 7 बजे टॉस होता है और टॉस के बाद मैच की प्लेइंग 11 जारी कर दी जाती है। आज के मैच में कौन कौन से खिलाड़ी खेलेंगे, जाने सभी के नाम –

इंडिया रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्‍मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
श्री लंका पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, जेनिथ लियानाज, डुनिथ वेललेज, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो, जेफरी वेंडरसे।

इसे भी पढे

आज के मैच की पिच रिपोर्ट

आज का मैच कौन जीतेगा

आज के मैच की ड्रीम 11 टीम

आज का मैच किस चैनल पर आएगा

आज के मैच से संबंधित सवाल जवाब

  1. आज के मैच में बैटिंग कौन कर रहा है?

    भारत मे होने वाले सभी मैचो में टेस्ट मे टॉस सुबह 9 बजे, वनडे मे 1 बजे और टी20 मे शाम 7 बजे होता है वहीं आईपीएल मे टॉस भी शाम 7 बजे होता है। टॉस का विजेता आपको इस पोस्ट मे टॉस के बाद मिल जाएगा।

  2. आज किसका-किसका क्रिकेट मैच है?

    वर्तमान मे भारतीय महिला टीम श्री लंका मे महिला एशिया कप 2024 खेलेगी। वहीं भारतीय पुरुष टीम श्री लंका के दौरा में है जिसमे 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जाएंगे।

  3. आज का मैच कितने बजे चालू होगा?

    महिला एशिया कप के सभी मैच दोपहर 2 और शाम 7 बजे होगा। इंडिया बनाम श्री लंका पुरुष के वनडे मैच दोपहर 2 बजे और टी20 मैच शाम 7 बजे खेला जाएगा।

  4. आज का क्रिकेट मैच किस चैनल पर आएगा?

    महिला एशिया कप 2024 के सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर आएगा। इंडिया बनाम श्री लंका सीरीज के सभी मैच सोनी स्पोर्ट्स के चैनल पर आएगा।

उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। यदि आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूरी करे। और पोस्ट से संबंधित अपने विचार कमेन्ट जरूर करे। आज के मैच की ज्यादा जानकारी आप ICC के आधिकारिक साइट पर जा सकते है।

Share This Post

Leave a Comment