आईपीएल 2025 – आज का टॉस कौन जीता | Aaj ka toss kaun jita 2025

आज का टॉस कौन जीता – यदि आप ड्रीम 11 या किसी अन्य फैंटसी एप मे टीम बनाते है या बेट लगाते है, या किसी भी प्रकार का मैच प्रीडिक्शन करते है तो आपको आज के मैच के बारे मे पता ही होना चाहिए। इस पोस्ट मे हम जानेंगे आज का टॉस कौन जीता 2025

आज का टॉस कौन जीता
आज का टॉस कौन जीता

आज किसका मैच है कितने बजे 2025

मार्च – मई 2025 में आईपीएल का 18वां सीजन खेला जाएगा। IPL 2025 में सभी 10 टीमे मिलकर 13 स्टेडियम्स में कुल 74 मैच खेलेगी। आईपीएल की शुरुआर 22 मार्च से होगी और 25 मई तक खेला जाएगा। आइए जानते है आज क्रिकेट में किसका मैच और आज मैच से संबंधित सभी जानकारी-

आज का टॉस कौन जीता 2025 (Aaj Ka Toss 2025)

आज का टॉस कब होगा 2025 – आज के मैच का टॉस आमतौर पर मैच शुरू होने से 30 मिनट पहले होता है। यदि यह कोई अंतरराष्ट्रीय टी20, वनडे या टेस्ट मैच है, तो नीचे संभावित समय दिए गए हैं:

  • टेस्ट मैच: टॉस समय – सुबह 9:30 बजे के मैच के लिए 9:00 बजे
  • टी20/आईपीएल मैच: टॉस समय – शाम 7:00 बजे के मैच के लिए 6:30 बजे/ शाम 7:30 बजे के लिए 7:00 बजे
  • वनडे मैच: टॉस समय – दोपहर 2:00 बजे के मैच के लिए 01:30 बजे

यदि मैच भारत के बाहर है तो टॉस के समय मे बदलाव आ सकता है जिसे आप निम्नलिखित टेबल के माध्यम से जान सकते है। इस टेबल में क्रिकेट में आज होने वाले मैच की सभी जानकारी आपको मे मिल जाएगा।

मैच की तारीख सोमवार 28 अप्रैल 2025
आज का मैच (Aaj ka Match)राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटन्स
कप्तानRR – संजु सैमसन
GT – शुभमन गिल
टॉस का समयशाम 7:00 बजे
आज का मैच कितने बजे से हैशाम 7:30 बजे से
आज का मैच कहाँ खेला जायेगासवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
आज का मैच किस चैनल पर आएगास्टार स्पोर्ट्स चैनल नेटवर्क
मैच कैसे देखे जिओ हॉटस्टार एप
आज का टॉस कौन जीता
आज का मैच कौन जीता
आज के मैच का स्कोर

इसे भी पढे –

आज का मैच कौन जीता

कल का मैच कौन जीता

इंडिया का अगला मैच कब है

आज के मैच में कौन कौन से खिलाड़ी खेलेंगे 2025

क्रिकेट मे प्लेइंग 11 का ऐलान टॉस के जस्ट बाद किया जाता है। भारतीय समय के अनुसार बात करे तो टेस्ट मे सुबह 9 बजे वनडे मे 1 बजे और टी20 मे 7 बजे टॉस होता है और टॉस के बाद मैच की प्लेइंग 11 जारी कर दी जाती है। आज के मैच में कौन कौन से खिलाड़ी खेलेंगे, जाने सभी के नाम –

गुजरात टाइटंसशुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शेरफने रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा।

इम्पैक्ट प्लेयर्स – अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान, करीम जमात, इशान्त शर्मा
राजस्थान रॉयल्सवैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग(कप्तान), ध्रुव जुरैल, शिमरण हेटमायर, हर्षित राणा, वानेनडु हसरंगा, नीतीश राणा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।

इम्पैक्ट प्लेयर – कुणाल सिंह राठोर, शुभम दुबे, युद्धविर सिंह चरक, कुमार कार्तिकेय, आकाश मढ़वाल।

आज का टॉस कौन जीतेगा भविष्यवाणी

क्रिकेट में टॉस के नतीजे की भविष्यवाणी करना पूरी तरह से किस्मत पर निर्भर करता है, क्योंकि यह सिक्के के उछलने पर आधारित होता है। हालांकि, टॉस का असर पिच की स्थिति, मौसम और टीम की रणनीति पर गहरा पड़ता है। टॉस कौन जीतेगा इसकी भविष्यवाणी करना तो मुश्किल है लेकिन जो कप्तान टॉस के लिए हेड/टैल का चुनाव करती है उस टीम के जीतने की संभावना 51% की होती है।

आज के मैच से संबंधित सवाल जवाब

  1. क्रिकेट में आज किसका मैच है 2025?

    मार्च – मई 2025 में आईपीएल का 18वां सीजन खेला जाएगा। IPL 2025 में सभी 10 टीमे मिलकर 13 स्टेडियम्स में कुल 74 मैच खेलेगी। आईपीएल की शुरुआर 22 मार्च से होगी और 25 मई तक खेला जाएगा।

  2. आज का मैच किस चैनल पर आएगा?

    आप लाइव स्ट्रीमिंग या लाइव प्रसारण के माध्यम से आज का मैच लाइव देख सकते है। वर्तमान में आईपीएल खेला जा रहा है जिसका लाइव स्ट्रीमिंग जिओ हॉटस्टार(JioHotstar) एप में होगा और प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनल्स पर आएगा।

  3. आज का मैच कितने बजे चालू होगा?

    आईपीएल के ज्यादातर मैच शाम 7 बजे खेला जाता है लेकिन शनिवार और रविवार को दो मैच खेले जाते है। आईपीएल में दोपहर के मैच 3 बजे शुरू होता है वही शाम के मैच शाम 7 बजे से शुरू होता है।

उम्मीद है आपको पोस्ट की जानकारी पसंद आई होगी। यदि पसंद आई हो तो इसे शेयर करे। आप हमे कमेंट्स मे फीडबैक भी दे सकते है। इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए ICC की वेबसाईट मे जा सकते है।

Share This Post

2 thoughts on “आईपीएल 2025 – आज का टॉस कौन जीता | Aaj ka toss kaun jita 2025”

Leave a Comment