आज का टॉस कौन जीता 2023 | Aaj ka toss kaun jita 2023

आज का टॉस कौन जीता 2023 – यदि आप ड्रीम 11 या किसी अन्य फैंटसी एप मे टीम बनाते है या बेट लगाते है, या किसी भी प्रकार का मैच प्रीडिक्शन करते है तो आपको आज के मैच के बारे मे पता ही होना चाहिए। इस पोस्ट मे हम जानेंगे आज का टॉस कौन जीता 2023

आज का टॉस कौन जीता
आज का टॉस कौन जीता

आज किसका मैच है कितने बजे 2023

इंडिया अपना अगला मैच नवंबर 2023 मे ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगा। नवंबर मे ऑस्ट्रेलिया भारत का दौरा करेगी जिसमे इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैच खेले जाएंगे । आइए जानते है इंडिया के आज के मैच के बारे मे –

आज का मैच 2023 – आज रविवार, 03 दिसंबर 2023 को इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मैच खेला जाएगा। आज का यह मैच एम चिन्नस्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू मे शाम 7 बजे से खेला जाएगा।

आज का टॉस कौन जीता 2023

आज का टॉस कौन जीता 2023 – आज के मैच का टॉस शाम 6:30 बजे होगा।

आज की तारीख रविवार, 03 दिसंबर 2023
आज का मैच (Aaj ka Match)ऑस्ट्रेलिया बनाम इंडिया (पाँचवाँ T20)
आज के मैच का कप्तान ऑस्ट्रेलिया – मैथ्यू वेड
इंडिया – सूर्यकुमार यादव
आज का मैच कितने बजे से हैशाम 7 बजे
आज का मैच किस चैनल पर आएगास्पोर्ट्स 18, कलर्स सिनेप्लेक्स और DD स्पोर्ट्स
आज का मैच कहाँ खेला जायेगाएम चिन्नस्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू
आज का मैच लाइव कैसे देखे जिओ सिनेमा
आज का टॉस कौन जीताAUS ने गेंदबाजी चुनी
आज का मैच कौन जीताइंडिया ने 6 रनों से जीता
आज के मैच का स्कोर इंडिया- 160/8(20)
ऑस्ट्रेलिया – 154/8(20)

इसे भी पढे –

आज का मैच कौन जीता

कल का मैच कौन जीता

इंडिया का अगला मैच कब है

आज के मैच में कौन कौन से खिलाड़ी खेलेंगे 2023

क्रिकेट मे प्लेइंग 11 का ऐलान टॉस के जस्ट बाद किया जाता है। भारतीय समय के अनुसार बात करे तो टेस्ट मे सुबह 9 बजे वनडे मे 1 बजे और टी20 मे 7 बजे टॉस होता है और टॉस के बाद मैच की प्लेइंग 11 जारी कर दी जाती है। आज के मैच में कौन कौन से खिलाड़ी खेलेंगे, जाने सभी के नाम –

भारत यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर, आवेश खान और मुकेश कुमार.
ऑस्ट्रेलिया जोश फिलिप, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमॉट, आरोन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), बेन ड्वारशुइस, क्रिस ग्रीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ और तनवीर सांघा.

आज के टॉस से संबंधित सवाल जवाब

  1. आज का टॉस कौन जीता?

    आज का टॉस भारतीय समय के अनुसार शाम 6:30 बजे होगा और मैच 7बजे शुरू होगा।

  2. आज किसका-किसका क्रिकेट मैच है?

    इंडिया अपना अगला मैच नवंबर 2023 मे ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगा। नवंबर मे ऑस्ट्रेलिया भारत का दौरा करेगी जिसमे इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैच खेले जाएंगे ।

  3. आज का मैच कितने बजे चालू होगा?

    आज का टॉस भारतीय समय के अनुसार शाम 6:30 बजे होगा और मैच 7बजे शुरू होगा।

  4. आज का क्रिकेट मैच किस चैनल पर आएगा?

    इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया 2023 के सारे डिजिटल राइट्स और टीवी राइट्स वायकोम 18 के पास है इसलिए इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग आप जिओ सिनेमा एप पर देख सकते है। इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया 2023 का लाइव स्ट्रीमिंग हिन्दी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगु और कन्नड समेत 9+ भाषाओ मे होगा।
    वहीं चूंकि इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 2023 की टीवी राइट्स भी वायकोम 18 के पास है इसलिए इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया का लाइव प्रसारण वायकोम 18 के चैनल्स और DD स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते है।

उम्मीद है आपको पोस्ट की जानकारी पसंद आई होगी। यदि पसंद आई हो तो इसे शेयर करे। आप हमे कमेंट्स मे फीडबैक भी दे सकते है। इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए ICC की वेबसाईट मे जा सकते है।

Share This Post

Leave a Comment