(असली बाप) CSK का बाप कौन है | CSK Ka Baap Kaun Hai 2025

CSK ka Baap – दोस्तों आईपीएल मे कुल 10 टीमे खेलती है। इन्ही 10 टीमों मे एक टीम है चेन्नई सुपर किंग्स, जो आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीमों मे से एक है। चेन्नई की सफलता इसी बात से पता लगाया जा सकता है की दूसरे टीमे CSK से तुलना करके ही टीम अपनी सफलता का मूल्यांकन करते है। आइए इस पोस्ट मे जानते है CSK का बाप कौन है-

CSK Ka Baap Kaun Hai
CSK Ka Baap Kaun Hai

चेन्नई सुपर किंग्स(CSK)- नाम नहीं ब्रांड 

चेन्नई सुपर किंग्स अपने आप मे नाम नहीं ब्रांड है। चेन्नई सुपर किंग्स भारत की पहली स्पोर्ट्स यूनिकॉर्न टीम है, अर्थात CSK की ब्रांड वैल्यू 1 बिलियन USD(7000 करोड़ रु.) है। चेन्नई सुपर किंग की मालिकाना कंपनी INDIA CEMENTS है। मजे की बात यह है की CSK की ब्रांड वैल्यू इसके मालिकाना कंपनी INDIA CEMENTS से भी ज्यादा है।

चेन्नई सुपर किंग्स अब तक सबसे ज्यादा प्लेऑफ(11 बार ) और सबसे ज्यादा फाइनल (7 बार) मे पँहुचने वाली टीम है। वहीं चेन्नई सुपर किंग 5 बार फाइनल का ताज अपने नाम कर चुकी है। वर्तमान मे ऋतुराज गायकवाड CSK के कप्तान है।

टीम का नाम चेन्नई सुपर किंग्स
स्थापना वर्ष 2008
चेन्नई सुपर किंग्स का मालिक इंडिया सेमेन्टस लिमिटेड
चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान ऋतुराज गायकवाड
चेन्नई सुपर किंग्स का उप-कप्तान रवींद्र जडेजा
कुल आईपीएल खिताब 5x
आधिकारिक वेबसाईट https://www.chennaisuperkings.com/
चेन्नई सुपर किंग्स

CSK का बाप कौन है (CSK ka baap kaun hai)

CSK ka Baap 2025 :- CSK का बाप मुंबई इंडियंस(MI) को कहा जाता है। चेन्नई आईपीएल की सबसे सफल टीम है वही मुंबई बहु आईपीएल की सबसे सफल टीम है। दोनों चेन्नई और मुंबई ने आईपीएल मे 5-5 ट्रॉफी जीत है। लेकिन वही हेड टू हेड आंकड़ों की बात करे तो दोनों टीमे 34 बार आमने सामने हुई है जिसमे MI ने 20 मैच जीते है और वही CSK केवल 14 बार ही जीत पाई है। इसलिए मुंबई को चेन्नई का बाप कहा जाता है।

इसके अलावा चेन्नई कभी भी मुंबई को फाइनल मे नहीं हरा पाई है। यह आप पर निर्भर करता है की आप आप 12 बार प्लेऑफ और 8 बार फाइनल मे पँहुचकर 5 बार फाइनल जीतने वाली CSK को बेहतर टीम मानते है या सबसे अधिक 5 बार फाइनल जीतने वाली MI को ज्यादा बेहतर मानते है।

इसे भी पढे –

आईपीएल टीम लिस्ट

आईपीएल मैच लिस्ट

आईपीएल किस चैनल पर आएगा

चेन्नई सुपर किंग्स रोस्टर 2025

भूमिकाखिलाड़ियों का नाम (List Of Players)
बल्लेबाज डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़(कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शेख राशिद
विकेटकीपरमहेंद्र सिंह धोनी
ऑल राउंडरमोईन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, मिशेल सेंटनर, रवींद्र जड़ेजा, अजय मंडल, निशांत सिंधु
गेंदबाज प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्षना, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, एम पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चौधरी
चेन्नई सुपर किंग्स स्क्वाड 2025

टॉपिक से संबंधित FAQ

  1. CSK का बाप कौन है ?

    CSK Ka Baap- मुंबई इंडियंस(MI) को CSK का बाप कहा जाता है।

  2. CSK का मालिक कौन है ?

    INDIA CEMENT चेन्नई सुपर किंग्स की मालिकाना कंपनी है।

  3. IPL का बाप कौन है?

    आईपीएल का बाप चेन्नई मुंबई इंडियंस(MI) को कहा जाता है। क्यूंकी मुंबई ने सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल का फाइनल जीता है।

  4. CSK का कप्तान कौन है?

    वर्तमान मे ऋतुराज गायकवाड CSK के कप्तान है।

  5. चेन्नई सुपर किंग्स का उप-कप्तान कौन है

    वर्तमान मे रवींद्र जडेजा CSK के उप -कप्तान है।

इस पोस्ट मे हमने आपको बताया CSK का बाप कौन है। यदि चेन्नई सुपर किंग्स आपका भी पसंदीदा टीम है तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करे। CSK से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए आप CSK के आधिकारिक साइट मे भी जा सकते है।

Share This Post

2 thoughts on “(असली बाप) CSK का बाप कौन है | CSK Ka Baap Kaun Hai 2025”

Leave a Comment