ईडन गार्डन पिच रिपोर्ट 2024 | ईडन गार्डन कोलकाता पिच रिपोर्ट

ईडन गार्डन पिच रिपोर्ट – ईडन गार्डन स्टेडियम पिच रिपोर्ट(T20, वनडे और टेस्ट) , टेस्ट आँकड़े, वनडे आँकड़े और टी20 आँकड़े आइए जानते है इस पोस्ट में।

ईडन गार्डन पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन पिच रिपोर्ट

ईडन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता

ईडन गार्डन स्टेडियम कोलकाता – ईडन गार्डन स्टेडियम भारत के पश्चिम बंगाल राज्य की राजधानी कोलकाता में मौजूद एक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है। ईडन गार्डन स्टेडियम की स्थापना वर्ष 1865 में हुआ था। ईडन गार्डन स्टेडियम की क्षमता 90,000 दर्शकों की है। ईडन गार्डन स्टेडियम भारत के सबसे मशहूर क्रिकेट स्टेडियम मे से एक है। ईडन गार्डन भारत के सबसे पुराने क्रिकेट स्टेडियम मे से एक है।

नामईडन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता (Eden Gardans)
स्थानकोलकाता, पश्चिम बंगाल
स्थापना1865 में
दर्शकों को बैठने की क्षमताअनुमानित 90,000 दर्शक
पहला T20 मैच 29 अक्टूबर 2011
पहला वनडे मैच 18 फरवरी 1987
पहला टेस्ट मैच05 – 08 जनवरी 1934
पवेलियनउच्च न्यायालय छोर और पवेलियन छोर
होम टीमबंगाल क्रिकेट, कोलकाता नाइट राइडर्स, टीम इंडिया
मालिकबंगाल क्रिकेट संघ
ईडन गार्डन स्टेडियम कोलकाता

ईडन गार्डन पिच रिपोर्ट

ईडन गार्डन स्टेडियम की पिच रिपोर्ट आज – ईडन गार्डन की पिच एक बल्लेबाजी पिच है। इस पिच पर बल्लेबाजों को खूब मदद मिलता है। इस पिच पर गेंद अच्छी उछाल के साथ आती है जिससे गेंद बैट पर अच्छे से आती है। ईडन गार्डन का आउटफील्ड छोटा है जिससे बल्लेबाजों को और मदद मिलेगा। तेज गेंदबाज पावरप्ले मे यहा कुछ विकेट निकाल सकते है। इसके अलावा स्पिनर्स को भी यहा बहुत अच्छी मदद मिलती है। अंततः इस पिच पर खूब रन बनेगा लेकिन गेंदबाजों को भी ठीक ठाक विकेट मिलेगा। दूसरी पारी मे तेज गेंदबाजों को थोड़ी ज्यादा मदद मिल सकत है।

ईडन गार्डन स्टेडियम के रेकॉर्ड्स

ईडन गार्डन कोलकाता पर हुए सभी मैच के रिकार्ड कुछ इस प्रकार है –

आँकड़े आईपीएलटी20 वनडे टेस्ट
कुल मैच 92124042
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीता 3752312
पहले गेंदबाजी करते हुए जीता 5471610
औसत पहली पारी 166155243323 & 255
औसत दूसरी पारी 154137200314 & 143
अधिकतम स्कोर 235/4(20 Ov) by CSK vs KKR201/5 (20 Ov) by PAK vs BAN404/5 (50 Ov) by IND vs SL657/7 (178 Ov) by IND vs AUS
न्यूनतम स्कोर 49/10 (9.4 Ov) by RCB vs KKR70/10 (15.4 Ov) by BAN vs NZ63/10 (39.3 Ov) by INDW vs ENGW90/10 (30 Ov) by IND vs WI
ईडन गार्डन स्टेडियम कोलकाता के आँकड़े

इसे भी पढे –

आज के मैच का पिच रिपोर्ट

आज के मैच की ड्रीम 11 टीम

आज का मैच कौन जीतेगा

सवाल जवाब

  1. ईडन गार्डन स्टेडियम की पिच रिपोर्ट बल्लेबाजी या गेंदबाजी?

    बल्लेबाजी पिच।

  2. ईडन गार्डन स्टेडियम कहां है?

    कोलकाता, पश्चिम बंगाल।

  3. ईडन गार्डन स्टेडियम का मालिक कौन है

    बंगाल क्रिकेट संघ।

  4. पिच रिपोर्ट कैसे पता करें?

    पिच रिपोर्ट की जानकारी आप CrickOnly, CrickInfo या CrickBuzz जैसे भरोसेमंद वेबसाईट से जान सकते है। इसके अलावा आप मैच से आधे घंटे पहले टीवी मे क्रिकेट एक्सपर्ट से जान सकते है।

उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। इस पोस्ट मे हमने ईडन गार्डन पिच रिपोर्ट के बारे जाना। यदि आपको पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करे। और फीडबैक कमेंट्स मे बताए। आप हमे निम्नलिखीत सोशल मीडिया अकाउंट मे भी फॉलो कर सकते है-

फेसबूकइंस्टाग्रामयूट्यूब
ट्विटरटेलीग्राम चैनलगूगल न्यूज
Social Media Accounts
Share This Post

Leave a Comment