इकाना स्टेडियम पिच रिपोर्ट 2023 | इकाना स्पोर्ट्स सिटी पिच रिपोर्ट

इकाना स्टेडियम पिच रिपोर्ट – इकाना स्पोर्ट्स सिटी क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम का पिच रिपोर्ट(T20, वनडे और टेस्ट) , टेस्ट आँकड़े, वनडे आँकड़े और टी20 आँकड़े आइए जानते है इस पोस्ट में।

इकाना स्टेडियम पिच रिपोर्ट
इकाना स्टेडियम पिच रिपोर्ट

इकाना स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम, लखनऊ

इकाना स्टेडियम लखनऊ – इकाना स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम भारत के उत्तरप्रदेश राज्य की राजधानी लखनऊ में मौजूद एक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है। इकाना स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम की स्थापना वर्ष 2017 में हुआ था। इस स्टेडियम की क्षमता 50,000 दर्शकों की है। इस स्टेडियम का नया नाम अटल बिहारी वाजपाई अन्तराष्ट्रिय स्टेडियम है लेकिन इस स्टेडियम को ज्यादातर इकाना स्पोर्ट्स सिटी (Ekana Sportz City) कहा जाता है।

नामअटल बिहारी वाजपाई अन्तराष्ट्रिय स्टेडियम (Ekana Sportz Stadium)
स्थानलखनऊ, उत्तरप्रदेश
स्थापना2017 में
दर्शकों को बैठने की क्षमताअनुमानित 50,000 दर्शक
पहला T20 मैच 6 नवंबर 2018
पहला वनडे मैच 6 नवंबर 2019
पहला टेस्ट मैच27–29 नवंबर 2019
पवेलियनउत्तर पवेलियन एंड और दक्षिण पवेलियन एंड
होम टीमउत्तरप्रदेश क्रिकेट, UP वारीयर्स, लखनऊ सुपर जायान्ट्स, टीम इंडिया
मालिकइकाना स्पोर्ट्स सिटी
इकाना स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम

इकाना स्टेडियम पिच रिपोर्ट

इकाना स्टेडियम पिच रिपोर्ट इन हिंदी – इकाना क्रिकेट स्टेडियम का पिच एक संतुलित पिच है। इस पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद मिलता है। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद है और स्पिनर्स के लिए यह बढ़िया पिच है। इस पिच पर अच्छी बाउंस है लेकिन टप्पे के बाद गेंद रुक कर आती है इसलिए तेज गेंदबाज यहाँ थोड़े रन भी देंगे। इस पिच पर रन अच्छे खासे बनेंगे और साथ ही स्पिन गेंदबजो को विकेट भी मिलेगा। आंकड़ों के अनुसार यह चेस करना ज्यादा फायदेमंद होगा।

इकाना स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम के रेकॉर्ड्स

इकाना स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम लखनऊ पर हुए सभी मैच के रिकार्ड कुछ इस प्रकार है –

आँकड़े आईपीएलटी20 वनडे टेस्ट
कुल मैच 79131
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीता 6540
पहले गेंदबाजी करते हुए जीता 5491
औसत पहली पारी 180151229187 & 120
औसत दूसरी पारी 154126207277 & 33
अधिकतम स्कोर 193/6(20 Ov) by LSG vs DC199/2 (20 Ov) by IND vs SL311/7 (50 Ov) by RSA vs AUS601/5 (156.3 Ov) by IND vs RSA
न्यूनतम स्कोर 108/10 (19.5 Ov) by LSG vs RCB159/4 (20 Ov) by RSAW vs INDW157/10 (41 Ov) by RSAW vs INDW105/10 (40.1 Ov) by IND vs AUS
इकाना स्पोर्ट्स सिटी लखनऊ के आँकड़े

इसे भी पढे –

आज के मैच का पिच रिपोर्ट

आज के मैच की ड्रीम 11 टीम

आज का मैच कौन जीतेगा

सवाल जवाब

  1. इकाना स्टेडियम पिच रिपोर्ट बल्लेबाजी या गेंदबाजी?

    संतुलित पिच – बल्लेबाज और स्पिन गेंदबाजों को मदद।

  2. इकाना स्टेडियम का नया नाम?

    अटल बिहारी वाजपाई अन्तराष्ट्रिय स्टेडियम।

  3. पिच रिपोर्ट कैसे पता करें?

    पिच रिपोर्ट की जानकारी आप CrickOnly, CrickInfo या CrickBuzz जैसे भरोसेमंद वेबसाईट से जान सकते है। इसके अलावा आप मैच से आधे घंटे पहले टीवी मे क्रिकेट एक्सपर्ट से जान सकते है।

उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। इस पोस्ट मे हमने इकाना स्टेडियम पिच रिपोर्ट के बारे जाना। यदि आपको पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करे। और फीडबैक कमेंट्स मे बताए। आप हमे निम्नलिखीत सोशल मीडिया अकाउंट मे भी फॉलो कर सकते है-

फेसबूकइंस्टाग्रामयूट्यूब
ट्विटरटेलीग्राम चैनलगूगल न्यूज
Social Media Accounts
Share This Post

Leave a Comment