वर्ल्ड कप में इंडिया अफगानिस्तान का मैच किस चैनल पर आएगा 2023  

इंडिया अफगानिस्तान का मैच किस चैनल पर आएगा 2023 – आइए इस पोस्ट में जानते है इंडिया अफगानिस्तान का मैच कौन से चैनल पर आएगा 2023 –

ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप खेलेगी। वर्ल्ड कप 2023 के लीग स्टेज में इंडिया बनाम अफगानिस्तान के बीच एक वनडे मैच खेला जाएगा। इंडिया बनाम अफगानिस्तान का मैच 11 अक्टूबर 2023 को खेला जाएगा।

इंडिया अफगानिस्तान का मैच किस चैनल पर आएगा
इंडिया अफगानिस्तान का मैच किस चैनल पर आएगा

इंडिया अफगानिस्तान लाइव मैच कैसे देखे 2023

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सारे डिजिटल राइट्स और टीवी राइट्स स्टार इंडिया के पास है इसलिए भारत बनाम अफगानिस्तान 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज़्नी+ हॉटस्टार एप पर देख सकते है। वर्ल्ड कप 2023 का लाइव स्ट्रीमिंग हिन्दी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगु, मलयालम,बंगाली, गुजरात, मराठी और कन्नड मे होगा।

वहीं चूंकि वर्ल्ड कप कप 2023 की टीवी राइट्स भी स्टार स्पोर्ट्स के पास है इसलिए भारत बनाम अफगानिस्तान का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स और DD स्पोर्ट्स चैनल पर होगा।

इंडिया-अफगानिस्तान लाइव कहाँ देखे कीमतकमेंट्री
इंडिया-अफगानिस्तान लाइव स्ट्रीमिंगडिज़्नी+ हॉटस्टारफ्री (मोबाइल)9 भाषा
इंडिया-अफगानिस्तान लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स चैनल नेटवर्क और DD स्पोर्ट्स सदस्यता/फ्री 5 भाषा
इंडिया-अफगानिस्तान 2023 लाइव कैसे देखे

इंडिया अफगानिस्तान का मैच किस चैनल पर आएगा 2023

IND VS AFG 2023 kon se channel par aayega – भारत और अफगानिस्तान के मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 & 1 HD मे अंग्रेजी और स्टार DD स्पोर्ट्स, स्पोर्ट्स हिन्दी & हिन्दी HD मे हिन्दी मे होगा। आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के निम्नलिखित सभी चैनल्स पर देख सकते है-

  • स्टार स्पोर्ट्स 1
  • स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी
  • स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी
  • स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी
  • स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल
  • स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु
  • स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़

इंडिया अफगानिस्तान का मैच किस चैनल नंबर पर आएगा 2023

इंडिया अफगानिस्तान का मैच 2023 किस चैनल पर दिखेगा – वनडे वर्ल्ड कप का प्रसारण हिन्दी और इंग्लिश के अलावा कुल 11 भाषाओ मे होगा। वनडे विश्व कप को HD और SD दोनों क्वालिटी में देखा जा सकता है। आप निम्नलिखित चैनल मे जाकर विश्व कप लाइव देख सकते है-

चैनल का नामटाटा स्काई/प्ले चैनल नंबरएयरटेल चैनल नंबरडिश टीवी चैनल नंबरवीडियोकॉन D2H चैनल नंबर
Star Sports Tamil1551803N/A2951
Star Sports 1 Kannada Channel1638974N/A689
Star Sports Hindi 1 HD459282606925
Star Sports 1 Hindi460281607405
Star Sports HD 2456280604924
Star Sports HD 1454278602923
Star Sports 2457279605403
Star Sports 1455277603401
Star Sports First497303648431
Star Sports Select HD 2465301647930
Star Sports Select HD 1463300645929
Star Sports Select 2466284648430
Star Sports Select 1464283646429

इंडिया अफगानिस्तान का मैच किस चैनल पर आएगा फ्री 2023

यदि आपके पास फ्री डिश है तो स्टार स्पोर्ट्स के आलवा आप DD स्पोर्ट्स मे भी फ्री मे वर्ल्ड कप 2023 के सारे मैच देख सकते है। DD स्पोर्ट्स चैनल नंबर लिस्ट कुछ इस प्रकार है –

डीटीएच चैनल
टाटा स्काई / टाटा प्ले 453
एयरटेल डिजिटल टीवी 298 (SD) और 224 (HD)
डिश टीवी 435
वीडियोकॉन D2H629
फ्री डिश 77
सन डायरेक्ट 510
DD Sports चैनल नंबर लिस्ट

इसे भी पढे –

इंडिया का अगला मैच कब है

सवाल-जवाब

  1. इंडिया अफगानिस्तान 2023 किस चैनल पर देगा?

    इंडिया अफगानिस्तान का मैच किस चैनल पर आएगा – वर्ल्ड कप 2023 की टीवी राइट्स भी स्टार स्पोर्ट्स के पास है इसलिए इंडिया अफगानिस्तानन का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स और DD स्पोर्ट्स चैनल पर होगा।

  2. इंडिया अफगानिस्तान का मैच किस चैनल पर आएगा?

    इंडिया अफगानिस्तान 2023 का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 & 1 HD मे अंग्रेजी और स्टार DD स्पोर्ट्स, स्पोर्ट्स हिन्दी & हिन्दी HD मे हिन्दी मे होगा।

  3. वर्ल्ड कप 2023 लाइव कैसे देखे?

    वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सारे डिजिटल राइट्स और टीवी राइट्स इंडिया के पास है इसलिए वर्ल्ड कप 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज़्नी+ हॉटस्टार एप पर देख सकते है। वर्ल्ड कप 2023 का लाइव स्ट्रीमिंग हिन्दी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगु और कन्नड मे होगा। वहीं चूंकि वर्ल्ड कप कप 2023 की टीवी राइट्स भी स्टार स्पोर्ट्स के पास है इसलिए विश्व कप का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स और DD स्पोर्ट्स चैनल पर होगा।

  4. इंडिया अफगानिस्तान कौन से चैनल पर आ रहा 2023?

    स्टार स्पोर्ट्स 1
    स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी
    स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी
    स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी
    स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल
    स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु
    स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़

उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। इस पोस्ट मे हमने जाना 2023 का इंडिया अफगानिस्तान का मैच किस चैनल पर आएगा। यदि आपको पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करे। और फीडबैक कमेंट्स मे बताए। आप हमे निम्नलिखीत सोशल मीडिया मे भी फॉलो कर सकते है-

फेसबूकइंस्टाग्रामयूट्यूब
ट्विटरटेलीग्राम चैनलगूगल न्यूज
Social Media Accounts
Share This Post

Leave a Comment