इंडिया बांग्लादेश का मैच कौन जीता 2023 | India Bangladesh Ka Match Kon Jeeta 2023

इंडिया बांग्लादेश का मैच कौन जीता 2023 – वर्तमान में अभी एशिया कप 2023 खेला जा रहा है। एशिया कप 2023 में 14 सितंबर को इंडिया बनाम बांग्लादेश के बीच वनडे मैच खेला जा रहा है। आइए इस पोस्ट मे जानते है इंडिया बांग्लादेश का मैच कौन जीता 2023 –

इंडिया बांग्लादेश का मैच कौन जीता 2023
इंडिया बांग्लादेश का मैच कौन जीता 2023

इंडिया बांग्लादेश का मैच कौन जीता 2023 (Ind Vs Ban Kaun Jita 2023)

एशिया कप 2023 में इंडिया बांग्लादेश का मैच कौन जीता – एशिया कप 2023 में इंडिया बनाम बांग्लादेश का मैच शुक्रवार, 15 सितंबर 2023 को भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजे से आर प्रेमदास क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो मे खेला गया। इंडिया बनाम बांग्लादेश का यह मैच बांग्लादेश ने 6 रनों से जीता।

मैच की तारीख शुक्रवार, 15 सितंबर 2023
मैच भारत बनाम बांग्लादेश
मैच का समय दोपहर 3 बजे से
चैनल DD स्पोर्ट्स और स्टार स्पोर्ट्स चैनल नेटवर्क
स्टेडियम आर प्रेमदास क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो
लाइव स्ट्रीमिंगडिज़्नी+ हॉटस्टार
कप्तानइंडिया – रोहित शर्मा
बांग्लादेश – शकीब अल हसन
टॉस कौन जीताइंडिया ने गेंदबाजी चुनी
मैच कौन जीताबांग्लादेश 6 रनों से जीता
प्लेयर ऑफ द मैच शकीब अल हसन- 80(85) और 1/43(10)
सबसे ज्यादा विकेट शुभमन गिल – 121(133)
सबसे ज्यादा रन मुस्तफिजूर रहमान- 3/50(8)
स्कोर बांग्लादेश- 265/8(50)
इंडिया – 259/10(49.5)
इंडिया बांग्लादेश का मैच 2023

इंडिया बांग्लादेश का प्लेइंग 11

इंडिया की प्लेइंग 11 – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल,  ईशान किशन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शामी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

बांग्लादेश की प्लेइंग 11 – मेहदी हसन मिराज, तंजीद हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, अफीफ हुसैन, शमीम हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद

इंडिया बांग्लादेश का मैच हाईलाइट 2023

एशिया कप 2023 में इंडिया बनाम बांग्लादेश का मैच शुक्रवार, 15 सितंबर 2023 को भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजे से आर प्रेमदास क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो मे खेला अभी खेला गया। इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने भारत को 265/8(50) रनों का लक्ष्य दिया। बांग्लादेश के ओर से शकीब अल हसन ने सर्वाधिक 80(85) रन बनाए। वहीं भारत के ओर से शार्दूल ठाकुर ने सर्वाधिक 3/65(10) विकेट लिया।

दूसरी बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम केवल 259/10(49.5) रन ही बना सकी और बांग्लादेश यह मैच 6 रनों से जीता। इंडिया के ओर से शुभमन गिल ने सर्वाधिक 121(133) रन बनाए। बांगलदेश के ओर से मुस्तफिजूर रहमान ने सर्वाधिक 3/50(8) विकेट लिया।

इंडिया बांग्लादेश का मैच हाईलाइट

इसे भी पढे –

इंडिया का अगला मैच कब है

इंडिया-बांग्लादेश मैच से संबंधित सवाल जवाब

  1. इंडिया बांग्लादेश का मैच कौन जीता?

    India Bangladesh Match Kon Jeeta – एशिया कप 2023 में इंडिया बनाम बांग्लादेश का मैच शुक्रवार, 15 सितंबर 2023 को भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजे से आर प्रेमदास क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो मे खेला गया। इंडिया बनाम बांग्लादेश का यह मैच बांग्लादेश ने 6 रनों से जीता।

  2. मैच कौन जीता इंडिया या बांग्लादेश?

    एशिया कप 2023 में इंडिया बनाम बांग्लादेश का मैच शुक्रवार, 15 सितंबर 2023 को भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजे से आर प्रेमदास क्रिकेट स्टेडियम, कोलंबो मे खेला गया। इंडिया बनाम बांग्लादेश का यह मैच बांग्लादेश ने 6 रनों से जीता।

  3. इंडिया बांग्लादेश का मैच रिजल्ट?

    बांग्लादेश- 265/8(50)
    इंडिया – 259/10(49.5)

  4. इंडिया बांग्लादेश के मैच में मैन ऑफ द मैच कौन रहा?

    प्लेयर ऑफ द मैच – शकीब अल हसन।

उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। इस पोस्ट मे हमने जाना इंडिया बांग्लादेश का मैच कौन जीता। यदि आपको पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करे। और फीडबैक कमेंट्स मे बताए। आप हमे निम्नलिखीत सोशल मीडिया अकाउंट मे भी फॉलो कर सकते है-

फेसबूकइंस्टाग्रामयूट्यूब
ट्विटरटेलीग्राम चैनलगूगल न्यूज
Social Media Accounts
Share This Post

Leave a Comment