लखनऊ सुपर जायंट्स खिलाड़ी लिस्ट 2024 | लखनऊ सुपर जायंट्स टीम 2024

लखनऊ सुपर जायंट्स खिलाड़ी 2024 – आईपीएल 2024 का ऑक्शन 19 दिसंबर को हो चुका है। सभी टीमों के स्क्वाड भर चुके है। ऑक्शन के रूल के अनुसार एक टीम के स्क्वाड मे अधिकतम 25 टीम हो सकते है जिन्हे 90 करोड़ के पर्स मे खरीदा जाता है। आईपीएल का मिनी ऑक्शन हर साल होता जिससे टीमे अपने स्क्वाड मे नए खिलाड़ियों को चुनती है। आइए इस पोस्ट मे आईपीएल के टीम लखनऊ सुपर जायंट्स 2024 टीम लिस्ट और उनके नामों को जानते है –

लखनऊ सुपर जायंट्स खिलाड़ी लिस्ट
लखनऊ सुपर जायंट्स खिलाड़ी लिस्ट

आईपीएल 2024 टीम लिस्ट (IPL 2024 Team List)

आईपीएल की शुरुआत 2008 मे हुई थी तब से आईपीएल मे 8 टीमे हुआ करती थी। लेकिन आईपीएल की ग्रोथ को देखकर वर्ष 2022 के इडिशन मे 2 और टीमों को जोड़ा गया । अब आईपीएल मे कुल 10 टीमे खेलती है। आईपीएल के सभी टीमों के नाम उनके कप्तान के साथ(आईपीएल 2024 टीम लिस्ट)-

आईपीएल 2024 टीम लिस्टकप्तान
मुंबई इंडियंस(MI)हार्दिक पाण्ड्या
दिल्ली कैपिटल्स(DC)ऋषभ पंत
सनराइजर्स हैदराबादSRH)पैट कमीन्स
चेन्नई सुपर किंग्स(CSK)ऋतुराज गायकवाड
कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR)श्रेयस अय्यर
राजस्थान रॉयल्स(RR)संजु सैमसन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB)फाफ़ डू प्लेसीस
पंजाब किंग्स(PBKS)शिखर धवन
गुजरात टाइटन्स(GT)शुभमन गिल
लखनऊ सुपर जायन्ट्स (LSG)के एल राहुल
टाटा आईपीएल 2024 टीम लिस्ट

लखनऊ सुपर जायंट्स खिलाड़ी लिस्ट 2024

लखनऊ सुपर जायंट्स रोस्टर के 2024 की टीम मे कुल 25 खिलाड़ी है जिनमे 8 खिलाड़ी विदेशी है। गुजरात ने 2024 के ऑक्शन से पहले कुल 17 खिलाड़ियों को रीटेन किया था और 8 खिलाड़ियों को 2024 के मिनी ऑक्शन मे खरीदा। LSG के सभी खिलाड़ियों के नाम और उनके रोल –

भूमिकालखनऊ सुपर जायंट्स खिलाड़ी (List Of Players)
बल्लेबाजकेएल राहुल (कप्तान), आयुष बदोनी
विकेटकीपरक्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन
ऑल राउंडरमार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुडा, काइल मायरे, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, प्रेरक मांकंड, अर्शिन कुलकर्णी, एश्टन टर्नर, डेविड विली, मोहम्मद। अरशद खान.
गेंदबाजरवि बिश्नोई, अमित मिश्रा, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, यश ठाकुर, नवीन उल हक, युवराज, के. गौतम, शिवम मावी, एम. सिद्धार्थ
लखनऊ सुपरजायंट्स स्क्वाड 2024

लखनऊ सुपर जायंट्स के रीटेन किए गए खिलाड़ी

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2024 के नीलामी से पहले कुल 17 निम्नलिखित खिलाड़ियों को रीटैन किया था-

खिलाड़ीभूमिकाकीमत
केएल राहुलविकेट कीपर15 करोड़ रूपये
आयुष बडोनीबैटर20 लाख रूपये
दीपक हुडाहरफनमौला5.75 करोड़ रुपये
रवि बिश्नोईगेंदबाज4 करोड़ रूपये
क्रुणाल पंड्याहरफनमौला8.25 करोड़ रुपये
युद्धवीर सिंहहरफनमौला20 लाख रूपये
प्रेरक मांकड़हरफनमौला20 लाख रूपये
यश ठाकुरगेंदबाज45 लाख रूपये
अमित मिश्रागेंदबाज50 लाख रूपये
मयंक यादवगेंदबाज20 लाख रूपये
मोहसिन खानगेंदबाज20 लाख रूपये
क्विंटन डी कॉकविकेट कीपर6.75 करोड़ रुपये
निकोलस पूरनबैटर16 करोड़ रुपये
काइल मेयर्सहरफनमौला50 लाख रूपये
मार्कस स्टोइनिसहरफनमौला11 करोड़ रूपये
नवीन-उल-हकगेंदबाज50 लाख रूपये
के गौतमगेंदबाज90 लाख रूपये
मार्क वुडगेंदबाज7.5 करोड़ रुपये
देवदत्त पडिक्कल (ट्रेडेड)बैटर7.75 करोड़ रुपये
गुजरात टाइटन्स के द्वारा रीटैन किए गए खिलाड़ी

2024 के नीलामी मे खरीदे गए LSG के खिलाड़ी

शिवम मावीगेंदबाज6.4 करोड़ रुपये
अर्शिन कुलकर्णीहरफनमौला20 लाख रूपये
एम सिद्धार्थगेंदबाज2.4 करोड़ रुपये
एश्टन टर्नरबैटर1 करोड़ रूपये
डेविड विलीहरफनमौला2 करोड़ रूपये
मोहम्मद अरशद खानगेंदबाज20 लाख रूपये
गुजरात टाइटन्स के द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी

इसे भी पढे –

आईपीएल टीम लिस्ट 2024

महिला आईपीएल टीम लिस्ट 2024

LSG से संबंधित सवाल जवाब

लखनऊ सुपर जायंट्स में कौन-कौन से खिलाड़ी है?

केएल राहुल (सी), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, मार्कस स्टोइनिस,, मयंक यादव, मोहसिन खान, देवदत्त पदुकोण (ट्रेडेड), शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी,एम सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, डेविड विली, मो. अरशद खान

लखनऊ सुपर जायंट्स के बेस्ट प्लेयर कौन है?

केएल राहुल (सी), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस और मार्क वुड।

लखनऊ सुपर जायंट्स का मालिक कौन है?

संजीव गोयनका।

लखनऊ सुपर जायंट्स का कप्तान कौन है 2024?

केएल राहुल।

उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। इस पोस्ट मे हमने लखनऊ सुपर जायंट्स खिलाड़ी लिस्ट 2024 के बारे मे जाना। यदि आपको पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करे। और फीडबैक कमेंट्स मे बताए। आप हमे निम्नलिखीत सोशल मीडिया अकाउंट मे भी फॉलो कर सकते है-

फेसबूकइंस्टाग्रामयूट्यूब
ट्विटरटेलीग्राम चैनलगूगल न्यूज
Social Media Accounts
Share This Post

Leave a Comment