WPL 2025 – महिला आईपीएल अंक तालिका | वूमेंस आईपीएल पॉइंट्स टेबल 2025

महिला आईपीएल अंक तालिका – वर्तमान मे अभी महिला आईपीएल का दूसरा सीजन खेला जा रहा है। आइए जानते है 2025 में होने वाले महिला आईपीएल अंक तालिका एवं सभी टीमों के स्थान –

महिला आईपीएल अंक तालिका
महिला आईपीएल अंक तालिका

महिला आईपीएल 2025 (WPL 2025)

वूमेन आईपीएल का तीसरा सीजन फरवरी-मार्च 2025 मे खेला जाएगा। महिला आईपीएल 2025 का संस्करण शुक्रवार, 14 फरवरी 2025 को शुरू होगा वहीं इसका फाइनल मैच रविवार, 15 मार्च 2025 को खेला जाएगा।

टूर्नामेंटवूमेन्स प्रेमियर लीग(WPL)
संस्करणतीसरा
बोर्डBCCI( The Board of Control for Cricket in India.)
होस्टभारत
कुल टीम 5
कुल मैच 22
WPL कब शुरू होगाशुक्रवार, 14 फरवरी 2025
WPL का फाइनल कब हैरविवार, 15 मार्च 2025
वेबसाइट https://www.wplt20.com/
महिला आईपीएल 2025

WPL 2025 टीम लिस्ट

महिला प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण मे अभी 5 टीमे हिस्सा होंगी। । सभी टीमों के नाम उनके कप्तान के साथ(WPL 2025 टीम लिस्ट)-

टीमकप्तान
मुंबई इंडियंस(MI)हरमानप्रीत सिंह
दिल्ली कैपिटल्स(DC)मेग लेनिन्ग
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB)स्मृति मंधाना
UP वारीयर्स (UPW)एलिसा हेली
गुजरात जायन्ट्स(GG)बेथ मूनी
WPL 2025 टीम लिस्ट

महिला आईपीएल अंक तालिका (WPL Points Table 2025)

WPL 2025 के सभी टीमों के अंक तालिका – महिला आईपीएल 2025 में कुल 5 टीमे हिस्सा लेगी। सभी टीमे लीग राउंड मे एक दूसरे से दो-दो मैच खेलेगी। इस प्रकार सभी टीमे 8-8 मैच खेलेगी। लीग स्टेज के बाद अंक तालिका के टॉप की टीम डायरेक्ट फाइनल मे जाएगी वहीं दूसरे और तीसरे पायदान की टीम के बीच दूसरे फाइनलिस्ट के लिए प्लेऑफ़ मैच खेला जाएगा। डब्ल्यूपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल –

टीमकुल मैचजीतहारड्रा/बेनतिजाअंकरन रेट
दिल्ली कैपिटल्स(Q) 8530100.396
मुंबई इंडियंस(Q) 853 0100.192
गुजरात जायंट्स(Q) 844080.228
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर83506-0.196
UP वारीयर्स 8 3506-0.624

इसे भी पढे –

महिला आईपीएल मैच लिस्ट

महिला आईपीएल किस चैनल पर आएगा

महिला आईपीएल टीम लिस्ट

WPL 2025 से संबंधित सवाल जवाब

  1. महिला आईपीएल 2025 में कौन सी टीमें है?

    WPL 2025 में कुल 5 टीमे हिस्सा लेंगी। ये टीमे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स, UP वारीयर्स, मुंबई इंडियन्स और गुजरात जायान्ट्स है।

  2. पॉइंट्स टेबल क्या है?

    पॉइंट्स टेबल एक पैमाना है जिससे टीम के प्रदर्शन को नापा जाता है। मैच के अलग-अलग नतीजे पर अलग अंक दिया जाता है जैसे जीतने पर 2, हार पर 0 और रद्द/NR पर दोनों टीम को 1-1 अंक दिया जाता। इसका अलावा NRR भी पीनट्स टेबल को अफेक्ट करता है।

  3. महिला आईपीएल मे फाइनल कौन खेलेगा?

    महिला आईपीएल 2025 में कुल 5 टीमे हिस्सा लेगी। सभी टीमे लीग राउंड मे एक दूसरे से दो-दो मैच खेलेगी। इस प्रकार सभी टीमे 8-8 मैच खेलेगी। लीग स्टेज के बाद अंक तालिका के टॉप की टीम डायरेक्ट फाइनल मे जाएगी वहीं दूसरे और तीसरे पायदान की टीम के बीच दूसरे फाइनलिस्ट के लिए प्लेऑफ़ मैच खेला जाएगा।

उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। इस पोस्ट मे मैंने आपको महिला आईपीएल अंक तालिका के बारे मे बताया। यदि आपको पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करे। और फीडबैक कमेंट्स मे बताए। ज्यादा जानकारी के लिए WPL के वेबसाइट पर जा सकते है।

फेसबूकइंस्टाग्रामयूट्यूब
ट्विटरटेलीग्राम चैनलगूगल न्यूज
Social Media Accounts

Share This Post

Leave a Comment