महिला प्रीमियर लीग विजेता लिस्ट (2023-24) | महिला आईपीएल विजेता टीम लिस्ट

महिला प्रीमियर लीग विजेता लिस्ट – आईपीएल के बाद इंडिया मे दूसरी सबसे फेमस लीग महिला आईपीएल है। महिला आईपीएल की शुरुआत वर्ष 2023 मे हुई थी। महिला प्रीमियर लीग प्रतिवर्ष फरवरी-मार्च के महीने मे खेला जाता है। आइए इस पोस्ट मे जानते है महिला प्रीमियर लीग विजेता लिस्ट, महिला प्रीमियर लीग विनर्स लिस्ट, महिला प्रीमियर लीग के सभी विजेता, महिला प्रीमियर लीग के सभी उप विजेता, महिला प्रीमियर लीग कौन कौन जीता जैसे सभी सवालों के बारे मे। WPL विजेता टीम –

महिला प्रीमियर लीग विजेता लिस्ट
महिला प्रीमियर लीग विजेता लिस्ट

महिला आईपीएल की शुरुआत 2023 मे हुआ था। 2023 मे मुंबई ने WIPL के पहले सीजन का खिताब अपने नाम किया था। अभी तक महिला प्रीमियर लीग मे कुल दो सीजन खेला गया है । आइए जानते है वूमेंस प्रीमियर लीग से संबंधित सभी जानकारी –

टूर्नामेंटमहिला प्रीमियर लीग
मैच फॉर्मेट टी20 फॉर्मेट
बोर्डBCCI( बोर्ड ऑफ क्रिकेट काउंसिल इन इंडिया)
सबसे सफल टीममुंबई इंडियंस (1x) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (1x)
वर्तमान विजेता रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (2024)
वेबसाइट https://www.wplt20.com/
महिला प्रीमियर लीग

महिला प्रीमियर लीग विजेता लिस्ट (2023-2024)

वर्ष 2023 मे WPL का पहला और पिछला संस्करण खेला गया था जिसे मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हरा के जीता था। महिला प्रीमियर लीग के विजेताओ के नाम कुछ इस प्रकार है –

2023 से 2024 तक WPL कप विजेताओं की सूची
वर्षविजेताउपविजेतामेज़बान
2023मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स भारत
2024रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दिल्ली कैपिटल्स भारत
महिला प्रीमियर लीग विनर लिस्ट

इसे भी पढे –

आईपीएल विजेता टीम लिस्ट

एशिया कप विजेता लिस्ट

महिला प्रीमियर लीग विजेता टीम 2024

वर्ष 2024 का महिला आईपीएल का फाइनल मैच रविवार 17 मार्च 2024 को अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली मे खेला जाएगा।

मैच की तारीख रविवार, 17 मार्च 2024
फाइनल मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स
मैच का समय शाम 7 बजे से
चैनल स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क
स्टेडियम अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
लाइव स्ट्रीमिंगजिओ सिनेमा
कप्तानरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – स्मृति मंधाना
दिल्ली कैपिटल्स – मेग लेनिंग
टॉस कौन जीताDC ने बल्लेबाजी चुनी
मैच कौन जीताRCB 8 विकेट से जीती
प्लेयर ऑफ द मैच सोफी मोलिनेक्स – 3/20(4)
सबसे ज्यादा विकेट श्रेयनका पाटील – 4/12(3.3)
सबसे ज्यादा रन सेफली वर्मा – 44(27)
स्कोर दिल्ली कैपिटल्स – 113/10(18.3)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 115/2(19.3)
WPL 2024 का फाइनल मैच

महिला आईपीएल अंक तालिका

WPL 2024 के सभी टीमों के अंक तालिका – महिला आईपीएल 2024 मे कुल 5 टीमे हिस्सा लेगी। सभी टीमे लीग राउंड मे एक दूसरे से दो-दो मैच खेलेगी। इस प्रकार सभी टीमे 8-8 मैच खेलेगी। लीग स्टेज के बाद अंक तालिका के टॉप की टीम डायरेक्ट फाइनल मे जाएगी वहीं दूसरे और तीसरे पायदान की टीम के बीच दूसरे फाइनलिस्ट के लिए प्लेऑफ़ मैच खेला जाएगा। डब्ल्यूपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल –

टीमकुल मैचजीतहारड्रा/बेनतिजाअंकरन रेट
दिल्ली कैपिटल्स (Q)8620121.198
मुंबई इंडियंस (Q)8520100.024
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(Q)844080.306
UP वारीयर्स 83506-0.371
गुजरात जायंट्स 82604-1.158

सर्वाधिक महिला प्रीमियर लीग विजेता लिस्ट

टीम विजेताउपविजेताविजयी वर्ष
मुंबई इंडियंस102023
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर102024
दिल्ली कैपिटल्स 02
महिला प्रीमियर लीग विनर्स

पोस्ट शेयर करे

उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। इस पोस्ट मे हमने जाना की महिला प्रीमियर लीग लिस्ट क्या है। यदि आपको पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करे। और फीडबैक कमेंट्स मे बताए। ज्यादा जानकारी के लिए WPL के वेबसाइट पर जा सकते है।

फेसबूकइंस्टाग्रामयूट्यूब
ट्विटरटेलीग्राम चैनलगूगल न्यूज
Social Media Accounts
Share This Post

Leave a Comment