वनडे वर्ल्ड कप फाइनल कौन जीता 2023

2023 का वर्ल्ड कप फाइनल कौन जीता – पिछला वर्ल्ड कप 2019 मे हुआ था जिसे इंग्लैंड ने जीता था। अब वर्ष 2023 मे अगला वनडे वर्ल्ड कप खेला जा रहा है जिसकी मेजबानी भारत कर रहा। इस पोस्ट को पूरा पढे इसमे हम जानेंगे की 2023 का वर्ल्ड कप का फाइनल कौन जीता 2023

वर्ल्ड कप फाइनल कौन जीता 2023
वर्ल्ड कप फाइनल कौन जीता 2023

वनडे वर्ल्ड कप फाइनल कौन जीता 2023

वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच कौन जीता – आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच रविवार, 19 नवंबर 2023 को इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दोपहर 2 बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद मे खेला गया जिसे टीम ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीता।

मैच की तारीख रविवार, 19 नवंबर 2023
मैच ऑस्ट्रेलिया बनाम इंडिया (वर्ल्ड कप फाइनल)
मैच का समय दोपहर 2 बजे से
चैनल DD स्पोर्ट्स और स्टार स्पोर्ट्स चैनल नेटवर्क
स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
लाइव स्ट्रीमिंगडिज़्नी+ हॉटस्टार
कप्तानइंडिया – रोहित शर्मा
ऑस्ट्रेलिया – पैट कमीन्स
टॉस कौन जीताऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी चुनी
मैच कौन जीताऑस्ट्रेलिया 6 विकेट से जीता
प्लेयर ऑफ द मैच ट्रेविस हेड – 137(120)
सबसे ज्यादा विकेट मिचेल स्टार्क -3/55(10)
सबसे ज्यादा रन ट्रेविस हेड – 137(120)
स्कोर भारत – 240/10(50)
ऑस्ट्रेलिया – 241/4(43)
विश्व काप 2023 का फाइनल मैच

वनडे वर्ल्ड कप फाइनल मैच का प्लेइंग 11

इंडिया की प्लेइंग 11 – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शामी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 – स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, लबुशने, एमआर मार्श, जीजे मैक्सवेल, तरेविस हेड, जोस इंग्लिश (विकेटकीपर), ए ज़म्पा, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस(कप्तान), हेजलवूड

वनडे वर्ल्ड कप फाइनल मैच का हाईलाइट

इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार, 19 नवंबर 2023 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में वनडे मैच वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमीन्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240/10(50) रन बनाए। इंडिया के ओर से के एल राहुल ने सर्वाधिक 66(107) रन बनाया वहीं औस्ट्रालिया के ओर से मिचेल स्टार्क ने सर्वाधिक 3/55(10) विकेट लिया।

दूसरी पारी की शुरुआत मे ऑस्ट्रेलिया के जल्दी विकेट गिर गए थे। टीम ऑस्ट्रेलिया ने 241/4(43) रन बना कर यह मैच जीता। ऑस्ट्रेलिया के ओर से ट्रेविस हेड ने सर्वाधिक 241/4(43) रन बनाए। वहीं इंडिया के ओर से जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 2/43(9) विकेट लिया।

इसे भी पढे

आईपीएल 2023 का फाइनल कौन जीता

एशिया कप 2023 का फाइनल कौन जीता

वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम लिस्ट(1975-2023)

ओडीआई वर्ल्ड कप का 13वां संस्करण भारत मे खेला जा रहा है। अब तक कुल 12 वर्ल्ड कप खेले जा चुके है जिसमे हमे 6 विजेता प्राप्त हुए है। वर्ष 2019 मे में पिछला वर्ल्ड कप हुआ था जिसे इंग्लैंड ने बॉउन्डरी काउन्ट से जीत था। वर्ल्ड कप विनर लिस्ट कुछ इस प्रकार है –

ODI विश्व कपविजेता देशउपविजेता देशमेजबान
1975वेस्ट इंडीजऑस्ट्रेलियाइंग्लैंड
1979वेस्ट इंडीजइंग्लैंडइंग्लैंड
1983भारतवेस्ट इंडीजइंग्लैंड
1987ऑस्ट्रेलियाइंग्लैंडभारत और पाकिस्तान
1992पाकिस्तानइंग्लैंडऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड
1996श्री लंकाऑस्ट्रेलियापाकिस्तान, श्रीलंका और भारत
1999ऑस्ट्रेलियापाकिस्तानइंग्लैंड
2003ऑस्ट्रेलियाभारतदक्षिण अफ्रीका
2007ऑस्ट्रेलियाश्री लंकावेस्ट इंडीज
2011भारतश्री लंकाभारत, श्रीलंका और बांग्लादेश
2015ऑस्ट्रेलियान्यूजीलैंडऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड
2019इंग्लैंडन्यूजीलैंडइंग्लैंड
2023ऑस्ट्रेलियाभारतभारत
वनडे वर्ल्ड कप विनर लिस्ट

वर्ल्ड कप फाइनल से संबंधित सवाल जवाब

वर्ल्ड कप फाइनल कौन जीता?

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच रविवार, 19 नवंबर 2023 को इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दोपहर 2 बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद मे खेला गया जिसे टीम ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीता।

वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मैच रिजल्ट?

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच रविवार, 19 नवंबर 2023 को इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दोपहर 2 बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद मे खेला गया जिसे टीम ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीता।

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच का प्लेयर ऑफ द मैच कौन है?

ट्रेविस हेड – 137(120)

उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। इस पोस्ट मे हमने जाना की वर्ल्ड कप फाइनल कौन जीता। यदि आपको पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करे और फीडबैक कमेंट्स मे बताए। ज्यादा जानकारी के लिए वर्ल्ड कप के वेबसाइट पर जा सकते है।

Share This Post

Leave a Comment