टी20 विश्व कप 2024 भारतीय टीम सूची | T20 वर्ल्ड कप 2024 भारतीय टीम सूची

टी20 विश्व कप 2024 भारतीय टीम – जून 2024 में पुरुष टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला जाएगा। आईसीसी ने ट्वेंटी ट्वेंटी अन्तराष्ट्रिय विश्वकप 2024 का शेड्यूल अनाउन्स कर दिया। पिछला 20-20 वर्ल्ड कप 2022 मे हुआ था जिसे इंग्लैंड ने जीता था। अब वर्ष 2024 मे अगला टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है जिसकी मेजबानी वेस्टइंडीज और USA करेगा।

टी20 विश्व कप 2024 भारतीय टीम सूची
टी20 विश्व कप 2024 भारतीय टीम सूची

वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत शनिवार, 4 जून 2024 से शुरू होगा और वहीं T20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच रविवार, 29 जून 2024 को खेला जाएगा। पिछला वर्ल्ड कप 2024 मे खेला गया था जिसे इंग्लैंड ने पाकिस्तान को फाइनल मे हरा कर जीता था। आइए इस पोस्ट में जानते है टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम 2024 क्या है –

टूर्नामेंटअन्तराष्ट्रिय टी20 विश्व कप 2024
बोर्डइंटरनेशनल क्रिकेट काउन्सल(आईसीसी)
होस्ट संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज
सबसे सफल टीमवेस्टइंदीज (2x)
वर्तमान विजेता इंग्लैंड (2022)
कुल टीम 20
T20 वर्ल्ड कप कब शुरू होगाशनिवार, 4 जून 2024
T20 वर्ल्ड कप का फाइनल रविवार, 29 जून 2024
वेबसाइट https://www.cricketworldcup.com/
आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2024

इसे भी पढे

आईपीएल कब शुरू होगा 2025

महिला आईपीएल कब शुरू होगा 2025

T20 वर्ल्ड कप टीम लिस्ट 2024

2024 के क्रिकेट वर्ल्ड कप मे कुल 20 टीमे हिस्सा खेलेगी। इन सभी 20 टीमों को 4 ग्रुप्स मे बाटा गया है। सभी ग्रुप से टॉप की दो टीमे सुपर 8 के लिए खेलेगी। वर्ल्ड कप 2024 खेलने वाली टीमे कुछ इस प्रकार है –

ग्रुप Aग्रुप Bग्रुप Cग्रुप D
भारतइंग्लैंडन्यूजीलैंडदक्षिण अफ्रीका
पाकिस्तानऑस्ट्रेलियावेस्टइंडीजश्रीलंका
आयरलैंडनामीबियाअफगानिस्तान बांग्लादेश
कनाडास्कॉटलैंडयुगांडा नीदरलैंड्स
यूएसएओमानपापुआ न्यू गिनी नेपाल
T20 वर्ल्ड कप टीम लिस्ट

टी20 विश्व कप 2024 भारतीय टीम सूची

बीसीसीआई ने 30 अप्रैल को टी-20 विश्व कप 2024 के लिए 15 खिलाड़ियों की भारतीय टीम 2023 की घोषणा कर दी है। 01 मई 2024 टीम घोषणा के लिए आखिरी दिन था, इसके अलावा 25 मई 2024 तक टीम में बदलाव किया जा सकता है। टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम कुछ इस प्रकार है –

विश्व कप के लिए भारतीय टीम सूची 2023 – रोहित शर्मा(कप्तान), यशस्वी जैसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, संजु सैमसन(विकेट कीपर), ऋषभ पंत(विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या(उपकप्तान), रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, यूज़वेन्द्र चहल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।

स्टैन्ड बाई – शुभमन गिल, रिंकू सिंह और आवेश खान और खलील अहमद।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम लिस्ट 2024

T20 World Cup 2024 Ke Liye Bhartiya Team List – आइए अब जानते है की 2024 मे होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम क्या है और खिलाड़ियों की भूमिका क्या रहेगी –

क्रमांकविश्व कप के लिए भारतीय टीम भूमिका
1रोहित शर्माबल्लेबाज (कप्तान)
2यशशवी जैसवालबल्लेबाज
3विराट कोहलीबल्लेबाज
4सूर्यकुमार यादवबल्लेबाज
5शिवम दुबे तेज गेंदबाज आलराउंडर(उपकप्तान)
6ऋषभ पंत विकेटकीपर
7संजु सैमसनविकेटकीपर
8हार्दिक पंड्यातेज गेंदबाज आलराउंडर(उपकप्तान)
9रविन्द्र जडेजास्पिन गेंदबाज आलराउंडर
10अक्षर पटेलस्पिन गेंदबाज आलराउंडर
11 कुलदीप यादवस्पिन गेंदबाज
12जसप्रीत बुमराहतेज गेंदबाज
13मोहम्मद सिराजतेज गेंदबाज
14यूज़वेन्द्र चहलस्पिन गेंदबाज
15अर्शदीप सिंहतेज गेंदबाज
वर्ल्ड कप 2024 भारतीय टीम लिस्ट

T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वाड

भूमिकाखिलाड़ियों का नाम (List Of Players)
बल्लेबाजरोहित शर्मा(कप्तान), यशशवी जैसवाल, विराट कोहली और सूर्यकुमार
विकेटकीपरसंजु सैमसन और ऋषभ पंत
ऑल राउंडरहार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रविन्द्र जडेजा, शिवम दुबे और अक्षर पटेल
गेंदबाजकुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, यूज़वेन्द्र चहल और मोहम्मद सिराज
वर्ल्ड कप टीम इंडिया लिस्ट 2024

T20 वर्ल्ड कप 2024 टीम से संबंधित सवाल जवाब

  1. टी20 वर्ल्ड कप 2024 मे कौन सी टीमें है?

    ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए
    ग्रुप बी– इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
    ग्रुप सी– न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्त, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
    ग्रुप डी– साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल

  2. टी20 वर्ल्ड कप 2024 मे भारतीय टीम के कप्तान कौन है?

    वर्ल्ड कप 2024 में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे वहीं हार्दिक पाण्ड्या उप कप्तान होंगे।

  3. वर्ल्ड कप 2024 भारतीय टीम सूची क्या है?

    विश्व कप के लिए भारतीय टीम सूची 2024 – रोहित शर्मा(कप्तान), यशस्वी जैसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, संजु सैमसन(विकेट कीपर), ऋषभ पंत(विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या(उपकप्तान), रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, यूज़वेन्द्र चहल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।

  4. वर्ल्ड कप 2024 में कितने टीम खेलेगी?

    आईसीसी ट्वेंटी ट्वेंटी वर्ल्ड कप प्रत्येक 2 साल मे एक बार खेला जाता है। वर्ष 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के लीग मैच संयुक्त राज्य अमेरिका और सुपर 8 के सभी मैच वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे।

उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। इस पोस्ट मे मैंने आपको टी20 विश्व कप 2024 भारतीय टीम के बारे मे बताया। यदि आपको पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करे। और फीडबैक कमेंट्स मे बताए। ज्यादा जानकारी के लिए हमे गूगल न्यूज मे भी फॉलो कर सकते है।

Share This Post

Leave a Comment