महिला आईपीएल 2025 फाइनल मैच कौन जीता | महिला प्रिमियर लीग 2025 का फाइनल कौन जीता

महिला आईपीएल 2025 फाइनल मैच कौन जीता – टाटा वूमेन्स प्रिमियर लीग 2025 का फाइनल मैच शनिवार 15 मार्च 2025 को ब्रेबॉर्न स्टेडियम, मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। आइए इस पोस्ट मे हम जानते है टाटा WPL 2025 का फाइनल मैच कौन जीता और मैच की सम्पूर्ण जानकारी-

महिला आईपीएल 2025 फाइनल मैच कौन जीता
महिला आईपीएल 2025 फाइनल मैच कौन जीता

महिला आईपीएल 2025 फाइनल मैच कौन जीता

वर्ष 2025 का महिला आईपीएल का फाइनल मैच शनिवार 15 मार्च 2025 को ब्रेबॉर्न स्टेडियम, मुंबई मे खेला गया जिसे MI ने 8 रनों से जीता।

मैच की तारीख शनिवार 15 मार्च 2025
फाइनल मैच मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स
मैच का समय शाम 7 बजे से
चैनल स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क
स्टेडियम ब्रेबॉर्न स्टेडियम, मुंबई
लाइव स्ट्रीमिंगजिओ हॉटस्टार
कप्तानमुंबई इंडियंस – हरमनप्रीत कौर
दिल्ली कैपिटल्स – मेग लेनिंग
टॉस कौन जीताDC ने गेंदबाजी चुनी
मैच कौन जीताMI 8 रनों जीती
प्लेयर ऑफ द मैच हरमनप्रीत कौर – 66(44)
सबसे ज्यादा विकेट हरमनप्रीत कौर – 66(44)
सबसे ज्यादा रन नताली सीवर ब्रन्ट – 3/30(4)
स्कोर मुंबई इंडियंस – 149/7(20)
दिल्ली कैपिटल्स – 141/9(20)
WPL 2025 का फाइनल मैच

महिला आईपीएल 2025 फाइनल मैच प्लेइंग 11

MI – हेली मैथ्यूज, अमेलिया केर, नताली सीवर ब्रन्ट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजीत कौर, यास्तिका भाटिया, सजीवन सजना, जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, शबनम इस्माइल और साइका इशाक।

DC – मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिज़ैन कप्प, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे, मिन्नू मणि

महिला प्रीमियर लीग विजेता लिस्ट (2023-2025)

वर्ष 2023 मे WPL का पहला और पिछला संस्करण वर्ष 2025 में खेला गया था जिसे मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हरा के जीता था। महिला प्रीमियर लीग के विजेताओ के नाम कुछ इस प्रकार है –

वर्षविजेताउपविजेता
2023मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स
2024रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दिल्ली कैपिटल्स
2025*मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स
महिला प्रीमियर लीग विनर्स

इसे भी पढे –

WPL 2026 कब शुरू होगा पूरा शेड्यूल

WPL 2026 टीम लिस्ट

WPL 2026 किस चैनल पर आएगा

अंत में

उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया की महिला आईपीएल 2025 फाइनल मैच कौन जीता । यदि आपको पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करे। और फीडबैक कमेंट्स मे बताए। ज्यादा जानकारी के लिए WPL के वेबसाइट पर जा सकते है। आप हमे निम्नलिखीत सोशल मीडिया मे भी फॉलो कर सकते है –

फेसबूकइंस्टाग्रामयूट्यूब
ट्विटरटेलीग्राम चैनलगूगल न्यूज
Social Media Accounts
Share This Post

Leave a Comment