आज का मैच कहां खेला जाएगा
आज का मैच कहां खेला जाएगा

आज का मैच किस स्टेडियम में है 2025

आज का मैच कहां खेला जाएगा – यदि आप क्रिकेट फैन है तो आपको टीम इंडिया के सभी मैच और उनके शेड्यूल के बारे मे पता होना चाहिए। आप ड्रीम 11 या किसी अन्य फैंटसी एप मे टीम बनाते है या बेट लगाते है, या किसी भी प्रकार का मैच प्रीडिक्शन करते है तब तो आपको जानना और भी जरूरी हो जाता है। आइए इस पोस्ट मे जानते है आज का मैच कहां खेला जाएगा |

आज का मैच कहां खेला जाएगा 2025 (Aaj Ke Match Ka Stadium)

मार्च – मई 2025 में आईपीएल का 18वां सीजन खेला जाएगा। IPL 2025 में सभी 10 टीमे मिलकर 13 स्टेडियम्स में कुल 74 मैच खेलेगी। आइए जानते है आज क्रिकेट में किसका मैच और आज मैच से संबंधित सभी जानकारी-

आज का मैच 2025 – क्रिकेट में भारत के होने वाले आज के मैच की सभी जानकारी आपको निम्नलिखित टेबल मे मिल जाएगा।

मैच की तारीख शुक्रवार 04 अप्रैल 2025
आज का मैच (Aaj ka Match)लखनऊ सुपर जायान्ट्स बनाम मुंबई इंडियंस
कप्तानLSG – ऋषभ पंत
MI- हार्दिक पाण्ड्या
टॉस का समयशाम 7:00 बजे
आज का मैच कितने बजे से हैशाम 7:30 बजे से
आज का मैच कहाँ खेला जायेगाइकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
आज का मैच किस चैनल पर आएगास्टार स्पोर्ट्स चैनल नेटवर्क
मैच कैसे देखे जिओ हॉटस्टार एप
आज का टॉस कौन जीता
आज का मैच कौन जीता
आज के मैच का स्कोर

आज के मैच में कौन कौन से खिलाड़ी खेलेंगे

क्रिकेट मे प्लेइंग 11 का ऐलान टॉस के जस्ट बाद किया जाता है। भारतीय समय के अनुसार बात करे तो टेस्ट मे सुबह 9 बजे वनडे मे 1 बजे और टी20 मे 7 बजे टॉस होता है और टॉस के बाद मैच की प्लेइंग 11 जारी कर दी जाती है। आज के मैच में कौन कौन से खिलाड़ी खेलेंगे, जाने सभी के नाम –

मुंबई इंडियंस रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सेंटनर, विल जैक्स, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, विगणेश पुथुर, अश्विनी कुमार.

इम्पैक्ट प्लेयर्स – रोहित शर्मा, रॉबिन मींज, राज अंगद बावा, कोरबिन बॉश, सत्यनारायण राजू
लखनऊ सुपर जायान्ट्स मिचेल मार्श, अभिषेक पोरेल, एडेन मार्कराम, ऋषभ पंत, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, डिगवेश सिंह ।

इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर: आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह, अब्दुल समद, डीवन फरेरा, आकाश सिंह, मणिमारण सिद्धार्थ, राजवर्षं हंगरगेकार

इसे भी पढे –

आज के मैच का पिच रिपोर्ट

आज का मैच किस चैनल पर आएगा

आज का मैच कौन जीतेगा

ड्रीम 11 मे आज की टीम

आज के मैच से संबंधित सवाल-जवाब

  1. क्रिकेट में आज किसका मैच है 2025?

    मार्च – मई 2025 में आईपीएल का 18वां सीजन खेला जाएगा। IPL 2025 में सभी 10 टीमे मिलकर 13 स्टेडियम्स में कुल 74 मैच खेलेगी। आईपीएल की शुरुआर 22 मार्च से होगी और 25 मई तक खेला जाएगा।

  2. आज का मैच किस चैनल पर आएगा?

    वर्तमान में अभी आईपीएल खेला जा रहा है। आप लाइव स्ट्रीमिंग या लाइव प्रसारण के माध्यम से आज का मैच लाइव देख सकते है। वर्तमान में आईपीएल खेला जा रहा है जिसका लाइव स्ट्रीमिंग जिओ हॉटस्टार(JioHotstar) एप में होगा और प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनल्स पर आएगा।

  3. आज का मैच कितने बजे चालू होगा?

    आप लाइव स्ट्रीमिंग या लाइव प्रसारण के माध्यम से आज का मैच लाइव देख सकते है। वर्तमान में आईपीएल खेला जा रहा है जिसका लाइव स्ट्रीमिंग जिओ हॉटस्टार(JioHotstar) एप में होगा और प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनल्स पर आएगा।

उम्मीद है आपको पोस्ट की जानकारी पसंद आई होगी इसमे हमने आपको बताया आज का मैच कहां खेला जाएगा । यदि पसंद आई हो तो इसे शेयर करे। आप हमे कमेंट्स मे फीडबैक भी दे सकते है। इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए ICC की वेबसाईट मे जा सकते है। इसके अलावा आप हमे गूगल न्यूज, फेसबुक ने भी फॉलो क सकते है।

Share This Post

4 thoughts on “आईपीएल 2025 – आज का मैच कहां खेला जाएगा | Aaj Ka Match Kaha Khela Jayega”

Leave a Comment