आज का मैच 2025 – वर्ष 2025 मे क्रिकेट का शेड्यूल बहुत टाइड है। यदि आप क्रिकेट लवर है तो आपको क्रिकेट मैच का शेड्यूल पता होना चाहिए। आइए इस पोस्ट मे जानते है की क्रिकेट मे आज किसका मैच है 2025 –
इस पोस्ट मे हम इंडिया के आज होने वाले टी/वनडे/ टेस्ट मैच के बारे मे सभी जानकारी जैसे तारीख, मैच, समय, स्टेडियम, कप्तान, चैनल, एप, टॉस के बारे मे जानेंगे। आईपीएल, महिला आईपीएल, वर्ल्ड कप, एशिया कप जैसे शृंखलाओ मे होने वाले सभी मैच की जानकारी भी आप इस पोस्ट मे जान सकते है।
क्रिकेट मे आज का मैच 2025 (Aaj Ka Match 2025)
जनवरी 2025 में आयरलैंड की महिला टीम भारत का दौरा करेगी जिसमें 3 वनडे मैच खेले जाएंगे। वहीं इंग्लैंड पुरुष की टीम भी भारत के दौरे में है जिसमे 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे। आइए जानते है आज क्रिकेट में किसका मैच और आज मैच से संबंधित सभी जानकारी-
आज का मैच 2025 – क्रिकेट में भारत के होने वाले आज के मैच की सभी जानकारी आपको निम्नलिखित टेबल मे मिल जाएगा।
मैच की तारीख | बुधवार 15 जनवरी 2025 |
आज का मैच (Aaj ka Match) | इंडिया W बनाम आयरलैंड W, तीसरा वनडे |
आज के मैच का कप्तान | INDW – स्मृति मंदना IREW – गबी लेविस |
टॉस का समय | सुबह 11:00 बजे |
आज का मैच कितने बजे से है | सुबह 11:30 बजे से |
आज का मैच किस चैनल पर आएगा | स्पोर्ट्स 18 चैनल नेटवर्क |
आज का मैच कहाँ खेला जायेगा | सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम |
मैच कैसे देखे | जियो सिनेमा |
आज का टॉस कौन जीता | INDW ने बल्लेबाजी चुनी |
आज का मैच कौन जीता | INDW 304 रनों से जीती |
आज के मैच का स्कोर | INDW – 435/5(50) IREW -131/10(31.4) |
आज के मैच में कौन कौन से खिलाड़ी खेलेंगे 2025
क्रिकेट मे प्लेइंग 11 का ऐलान टॉस के जस्ट बाद किया जाता है। भारतीय समय के अनुसार बात करे तो टेस्ट मे सुबह 9 बजे वनडे मे 1 बजे और टी20 मे 7 बजे टॉस होता है और टॉस के बाद मैच की प्लेइंग 11 जारी कर दी जाती है। आज के मैच में कौन कौन से खिलाड़ी खेलेंगे, जाने सभी के नाम –
इंडिया W | स्मृति मंधाना (कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्ज, तेजल हसब्निस, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), प्रिया मिश्रा, मिन्नू मणि, तितास साधु, साइमा ठाकोर |
आयरलैंड W | सारा फोर्ब्स, गैबी लुईस (कप्तान), ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, लिआ पॉल, ऊना रेमंड-होए, एमी हंटर (विकेटकीपर), अर्लीन केली, अलाना डाल्जेल, फ्रेया सार्जेंट, एमी मैगुइरे, एवा कैनिंग |
आज का मैच लाइव कैसे देखे 2025
इंडिया मे ज्यादातर क्रिकेट मैच के लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट के राइट्स वायकोम 18, स्टार इंडिया, फैनकोड या सोनी इंडिया के पास होता है। आज का मैच किस एप या चैनल पर आएगा –
सीरीज/टूर्नामेंट | लाइव स्ट्रीमिंग | लाइव टेलेकास्ट |
आयरलैंड W का इंडिया दौरा 2025 | जिओ सिनेमा | स्पोर्ट्स 18 चैनल और कलर्स चैनल नेटवर्क |
इंग्लैंड का इंडिया दौरा 2025 | डिज़्नी+ हॉटस्टार | स्टार स्पोर्ट्स चैनल नेटवर्क |
इसे भी पढे –
आज के मैच की पिच की पिच रिपोर्ट
आज के मैच से संबंधित सवाल जवाब
-
आज के मैच में बैटिंग कौन कर रहा है?
भारत मे होने वाले सभी मैचो में टेस्ट मे टॉस सुबह 9 बजे, वनडे मे 1 बजे और टी20 मे शाम 7 बजे होता है वहीं आईपीएल मे टॉस भी शाम 7 बजे होता है। टॉस का विजेता आपको इस पोस्ट मे टॉस के बाद मिल जाएगा।
-
आज किसका-किसका क्रिकेट मैच है?
जनवरी 2025 में आयरलैंड की महिला टीम भारत का दौरा करेगी जिसमें 3 वनडे मैच खेले जाएंगे। वहीं इंग्लैंड पुरुष की टीम भी भारत के दौरे में है जिसमे 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे। आइए जानते है आज क्रिकेट में किसका मैच और आज मैच से संबंधित सभी जानकारी-
-
आज का मैच कितने बजे चालू होगा?
इंडिया W बनाम आयरलैंड W के सभी वनडे मैच सुबह 11 बजे से खेला जाएगा। इंडिया बनाम इंग्लैंड टी20 मैच शाम 7 बजे से वहीं वनडे मैच दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा।
-
आज का क्रिकेट मैच किस चैनल पर आएगा?
इंडिया W बनाम आयरलैंड W के सभी मैच की स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा एप में होगा और प्रसारण स्पोर्ट्स 18 के चैनल्स पर आएगा। इंडिया बनाम इंग्लैंड के सभी मैच डिज़्नी+हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर प्रसारित होगा।
उम्मीद है आपको पोस्ट की जानकारी पसंद आई होगी। यदि पसंद आई हो तो इसे शेयर करे। आप हमे कमेंट्स मे फीडबैक भी दे सकते है। इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए ICC की वेबसाईट मे जा सकते है।