आज का मैच कहां खेला जाएगा
आज का मैच कहां खेला जाएगा

आज का मैच किस स्टेडियम में है 2025

आज का मैच कहां खेला जाएगा – यदि आप क्रिकेट फैन है तो आपको टीम इंडिया के सभी मैच और उनके शेड्यूल के बारे मे पता होना चाहिए। आप ड्रीम 11 या किसी अन्य फैंटसी एप मे टीम बनाते है या बेट लगाते है, या किसी भी प्रकार का मैच प्रीडिक्शन करते है तब तो आपको जानना और भी जरूरी हो जाता है। आइए इस पोस्ट मे जानते है आज का मैच कहां खेला जाएगा |

आज का मैच कहां खेला जाएगा 2025 (Aaj Ke Match Ka Stadium)

मार्च – मई 2025 में आईपीएल का 18वां सीजन खेला जाएगा। IPL 2025 में सभी 10 टीमे मिलकर 13 स्टेडियम्स में कुल 74 मैच खेलेगी। आइए जानते है आज क्रिकेट में किसका मैच और आज मैच से संबंधित सभी जानकारी-

आज का मैच 2025 – क्रिकेट में भारत के होने वाले आज के मैच की सभी जानकारी आपको निम्नलिखित टेबल मे मिल जाएगा।

मैच की तारीख रविवार 18 मई 2025
आज का मैच (Aaj ka Match)1. राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स
2. दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटन्स
कप्तानRR – संजु सैमसन
PBKS – श्रेयस अय्यर
DC – अक्षर पटेल
GT – शुभमन गिल
टॉस का समय1. दोपहर 3:00 बजे से
2. शाम 7:00 बजे से
आज का मैच कितने बजे से है1. दोपहर 3:30 बजे से
2. शाम 7:30 बजे से
आज का मैच कहाँ खेला जायेगा1. सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
2. अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
आज का मैच किस चैनल पर आएगास्टार स्पोर्ट्स चैनल नेटवर्क
मैच कैसे देखे जिओ हॉटस्टार एप
आज का टॉस कौन जीता
आज का मैच कौन जीता
आज के मैच का स्कोर

आज के मैच में कौन कौन से खिलाड़ी खेलेंगे

क्रिकेट मे प्लेइंग 11 का ऐलान टॉस के जस्ट बाद किया जाता है। भारतीय समय के अनुसार बात करे तो टेस्ट मे सुबह 9 बजे वनडे मे 1 बजे और टी20 मे 7 बजे टॉस होता है और टॉस के बाद मैच की प्लेइंग 11 जारी कर दी जाती है। आज के मैच में कौन कौन से खिलाड़ी खेलेंगे, जाने सभी के नाम –

गुजरात टाइटंसशुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शेरफने रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा।

इम्पैक्ट प्लेयर्स – अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान, करीम जमात, इशान्त शर्मा
राजस्थान रॉयल्सवैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग(कप्तान), ध्रुव जुरैल, शिमरण हेटमायर, हर्षित राणा, वानेनडु हसरंगा, नीतीश राणा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।

इम्पैक्ट प्लेयर – कुणाल सिंह राठोर, शुभम दुबे, युद्धविर सिंह चरक, कुमार कार्तिकेय, आकाश मढ़वाल।
दिल्ली कैपिटल्स केएल राहुल, जेक फ्रेजर मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, , अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स, करून नायर, विपराज निगम, अभिषेक शर्मा , मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, ।

इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर: समीर रिजवी, डोनोवान फरेरा मुकेश कुमार, दर्शन नालकंडे, त्रिपुराना विजय।
पंजाब किंग्सप्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह(विकेटकीपर), जोस इंग्लिश, श्रेयस अय्यर(कप्तान), शशांक सिंह, नेहाल वडेरा, ग्लेन मैक्सवेल, अब्दुल्ला ओमरजाई, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

इम्पैक्ट प्लेयर्स -, सूर्यान्श शेगड़े, व्यशाक, मुशीर खान, व्यशाक विजयकुमार, हरप्रीत बरार, प्रवीण दुबे

इसे भी पढे –

आज के मैच का पिच रिपोर्ट

आज का मैच किस चैनल पर आएगा

आज का मैच कौन जीतेगा

ड्रीम 11 मे आज की टीम

आज के मैच से संबंधित सवाल-जवाब

  1. क्रिकेट में आज किसका मैच है 2025?

    मार्च – मई 2025 में आईपीएल का 18वां सीजन खेला जाएगा। IPL 2025 में सभी 10 टीमे मिलकर 13 स्टेडियम्स में कुल 74 मैच खेलेगी। आईपीएल की शुरुआर 22 मार्च से होगी और 25 मई तक खेला जाएगा।

  2. आज का मैच किस चैनल पर आएगा?

    वर्तमान में अभी आईपीएल खेला जा रहा है। आप लाइव स्ट्रीमिंग या लाइव प्रसारण के माध्यम से आज का मैच लाइव देख सकते है। वर्तमान में आईपीएल खेला जा रहा है जिसका लाइव स्ट्रीमिंग जिओ हॉटस्टार(JioHotstar) एप में होगा और प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनल्स पर आएगा।

  3. आज का मैच कितने बजे चालू होगा?

    आप लाइव स्ट्रीमिंग या लाइव प्रसारण के माध्यम से आज का मैच लाइव देख सकते है। वर्तमान में आईपीएल खेला जा रहा है जिसका लाइव स्ट्रीमिंग जिओ हॉटस्टार(JioHotstar) एप में होगा और प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनल्स पर आएगा।

उम्मीद है आपको पोस्ट की जानकारी पसंद आई होगी इसमे हमने आपको बताया आज का मैच कहां खेला जाएगा । यदि पसंद आई हो तो इसे शेयर करे। आप हमे कमेंट्स मे फीडबैक भी दे सकते है। इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए ICC की वेबसाईट मे जा सकते है। इसके अलावा आप हमे गूगल न्यूज, फेसबुक ने भी फॉलो क सकते है।

Share This Post

4 thoughts on “आईपीएल 2025 – आज का मैच कहां खेला जाएगा | Aaj Ka Match Kaha Khela Jayega”

Leave a Comment