आज का मैच कहां खेला जाएगा
आज का मैच कहां खेला जाएगा

आज का मैच किस स्टेडियम में है 2024

आज का मैच कहां खेला जाएगा – यदि आप क्रिकेट फैन है तो आपको टीम इंडिया के सभी मैच और उनके शेड्यूल के बारे मे पता होना चाहिए। आप ड्रीम 11 या किसी अन्य फैंटसी एप मे टीम बनाते है या बेट लगाते है, या किसी भी प्रकार का मैच प्रीडिक्शन करते है तब तो आपको जानना और भी जरूरी हो जाता है। आइए इस पोस्ट मे जानते है आज का मैच कहां खेला जाएगा | आज का मैच किस स्टेडियम में है 2024 –

आज का मैच कहां खेला जाएगा 2024 (Aaj Ke Match Ka Stadium)

नवंबर 2024-जनवरी 2025 तक भारतीय पुरुष टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी जिसमे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पीअन्शिप के 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। भारतीय महिला टीम भी अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे मे है जिसमे 3 वनडे मैच खेले जाएंगे। आइए जानते है आज क्रिकेट में किसका मैच और आज मैच से संबंधित सभी जानकारी-

आज का मैच 2024 – क्रिकेट में भारत के होने वाले आज के मैच की सभी जानकारी आपको निम्नलिखित टेबल मे मिल जाएगा।

मैच की तारीख 22-26 नवंबर 2024
आज का मैच (Aaj ka Match)इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला टेस्ट
आज के मैच का कप्तान IND – जसप्रीत बुमराह
AUS- पैट कमीन्स
आज का मैच कितने बजे से हैसुबह 7:50 बजे से
आज का मैच किस चैनल पर आएगास्पोर्ट्स 18 और कलर्स नेटवर्क
आज का मैच कहाँ खेला जायेगाऑप्टस स्टेडियम, पर्थ
मैच कैसे देखे डिज़्नी+ हॉटस्टार
आज का टॉस कौन जीताIND ने बल्लेबाजी चुनी
आज का मैच कौन जीताIND 295 रनों से जीती
आज के मैच का स्कोर IND – 150 और 487/6d
AUS – 104 और 238

आज के मैच में कौन कौन से खिलाड़ी खेलेंगे

क्रिकेट मे प्लेइंग 11 का ऐलान टॉस के जस्ट बाद किया जाता है। भारतीय समय के अनुसार बात करे तो टेस्ट मे सुबह 9 बजे वनडे मे 1 बजे और टी20 मे 7 बजे टॉस होता है और टॉस के बाद मैच की प्लेइंग 11 जारी कर दी जाती है। आज के मैच में कौन कौन से खिलाड़ी खेलेंगे, जाने सभी के नाम –

इंडिया यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
ऑस्ट्रेलिया नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

इसे भी पढे –

आज के मैच का पिच रिपोर्ट

आज का मैच किस चैनल पर आएगा

आज का मैच कौन जीतेगा

ड्रीम 11 मे आज की टीम

आज के मैच से संबंधित सवाल-जवाब

  1. आज के मैच में बैटिंग कौन कर रहा है?

    भारत मे होने वाले सभी मैचो में टेस्ट मे टॉस सुबह 9 बजे, वनडे मे 1 बजे और टी20 मे शाम 7 बजे होता है वहीं आईपीएल मे टॉस भी शाम 7 बजे होता है। टॉस का विजेता आपको इस पोस्ट मे टॉस के बाद मिल जाएगा।

  2. आज किसका-किसका क्रिकेट मैच है?

    नवंबर 2024-जनवरी 2025 तक भारतीय पुरुष टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी जिसमे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पीअन्शिप के 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। भारतीय महिला टीम भी अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे मे है जिसमे 3 वनडे मैच खेले जाएंगे।

  3. आज का मैच कितने बजे चालू होगा?

    इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया का पहला टेस्ट सुबह 7:50 बजे, तीसरा टेस्ट सुबह 5:50 बजे और बाकी तीनों टेस्ट सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। इंडिया W बनाम ऑस्ट्रेलिया W के सभी वनडे मैच सुबह 9:50 बजे से शुरू होगा।

  4. आज का क्रिकेट मैच किस चैनल पर आएगा?

    इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया के सभी मैच डिज़्नी+हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर प्रसारित होगा। इंडिया W बनाम ऑस्ट्रेलिया W के सभी मैच की स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा एप में होगा और प्रसारण स्पोर्ट्स 18 के चैनल्स पर आएगा।

उम्मीद है आपको पोस्ट की जानकारी पसंद आई होगी इसमे हमने आपको बताया आज का मैच कहां खेला जाएगा । यदि पसंद आई हो तो इसे शेयर करे। आप हमे कमेंट्स मे फीडबैक भी दे सकते है। इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए ICC की वेबसाईट मे जा सकते है। इसके अलावा आप हमे गूगल न्यूज, फेसबुक ने भी फॉलो क सकते है।

Share This Post

4 thoughts on “आज का मैच कहां खेला जाएगा | Aaj Ka Match Kaha Khela Jayega”

Leave a Comment