आज का मैच कौन जीतेगा 2024 – यदि आप ड्रीम 11 या किसी अन्य फैंटसी एप मे टीम बनाते है या बेट लगाते है, या किसी भी प्रकार का मैच प्रीडिक्शन करते है तो आपको आज के मैच के बारे मे पता ही होना चाहिए। इस पोस्ट मे हम जानेंगे इंडिया के होने वाले सभी क्रिकेट मैच कौन जीतेगा।
हम खिलाड़ियों के रिकार्ड, टीम के हेड टू हेड रिकार्ड और स्टेडियम/ पिच रिकार्ड को देखकर 80-90 प्रतिशत मैच की सही प्रीडिक्शन कर सकते है। आइए इन्ही आंकड़ों के माध्यम से इस पोस्ट मे जानते है की आज का मैच कौन सी टीम जीत सकती है-
आज का मैच 2024 (Aaj Ka Match 2024)
नवंबर 2024-जनवरी 2025 तक भारतीय पुरुष टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी जिसमे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पीअन्शिप के 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। भारतीय महिला टीम भी अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे मे है जिसमे 3 वनडे मैच खेले जाएंगे। आइए जानते है आज क्रिकेट में किसका मैच और आज मैच से संबंधित सभी जानकारी-
आज का मैच 2024 – क्रिकेट में भारत के होने वाले आज के मैच की सभी जानकारी आपको निम्नलिखित टेबल मे मिल जाएगा।
मैच की तारीख | 22-26 नवंबर 2024 |
आज का मैच (Aaj ka Match) | इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला टेस्ट |
आज के मैच का कप्तान | IND – जसप्रीत बुमराह AUS- पैट कमीन्स |
आज का मैच कितने बजे से है | सुबह 7:50 बजे से |
आज का मैच किस चैनल पर आएगा | स्पोर्ट्स 18 और कलर्स नेटवर्क |
आज का मैच कहाँ खेला जायेगा | ऑप्टस स्टेडियम, पर्थ |
मैच कैसे देखे | डिज़्नी+ हॉटस्टार |
आज का टॉस कौन जीता | – |
आज का मैच कौन जीता | – |
आज के मैच का स्कोर | – |
आज के मैच में कौन कौन से खिलाड़ी खेलेंगे
क्रिकेट मे प्लेइंग 11 का ऐलान टॉस के जस्ट बाद किया जाता है। भारतीय समय के अनुसार बात करे तो टेस्ट मे सुबह 9 बजे वनडे मे 1 बजे और टी20 मे 7 या 7:30 बजे टॉस होता है और टॉस के बाद मैच की प्लेइंग 11 जारी कर दी जाती है। आज के मैच में कौन कौन से खिलाड़ी खेलेंगे, जाने सभी के नाम –
इंडिया | यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, आकाश दीप। |
ऑस्ट्रेलिया | नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड। |
आज का मैच कौन जीतेगा 2024 भविष्यवाणी
आज का क्रिकेट मैच कौन जीतेगा 2024 – क्रिकेट मे जीत या हार का अनुमान लगाना काफी मुश्किल होता है। लेकिन यदि हम टीम के आंकड़ों और पिच रेपोर्ट्स जैसे आंकड़ों को देखकर एक सटीक अनुमान लगा सकते है। आप पिच रिपोर्ट और हेड तो हेड आकड़ों से आप 75% से 95% मैच के सटीक अनुमान लगा सकते है।
मैच कौन जीतेगा – ऑस्ट्रेलिया(51%)
इसे भी पढे –
आज के मैच की पिच रिपोर्ट की सम्पूर्ण जानकारी
आज के मैच से संबंधित सवाल जवाब
-
आज के मैच में बैटिंग कौन कर रहा है?
भारत मे होने वाले सभी मैचो में टेस्ट मे टॉस सुबह 9 बजे, वनडे मे 1 बजे और टी20 मे शाम 7 बजे होता है वहीं आईपीएल मे टॉस भी शाम 7 बजे होता है। टॉस का विजेता आपको इस पोस्ट मे टॉस के बाद मिल जाएगा।
-
आज किसका-किसका क्रिकेट मैच है?
नवंबर 2024-जनवरी 2025 तक भारतीय पुरुष टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी जिसमे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पीअन्शिप के 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। भारतीय महिला टीम भी अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे मे है जिसमे 3 वनडे मैच खेले जाएंगे।
-
आज का मैच कितने बजे चालू होगा?
इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया का पहला टेस्ट सुबह 7:50 बजे, तीसरा टेस्ट सुबह 5:50 बजे और बाकी तीनों टेस्ट सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। इंडिया W बनाम ऑस्ट्रेलिया W के सभी वनडे मैच सुबह 9:50 बजे से शुरू होगा।
-
आज का क्रिकेट मैच किस चैनल पर आएगा?
इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया के सभी मैच डिज़्नी+हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर प्रसारित होगा। इंडिया W बनाम ऑस्ट्रेलिया W के सभी मैच की स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा एप में होगा और प्रसारण स्पोर्ट्स 18 के चैनल्स पर आएगा।
उम्मीद हैं आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। इस पोस्ट मे मैंने आपको बताया आज का मैच कौन जीतेगा । यदि यह पोस्ट आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करे। ऐसी ही पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग को सबस्क्राइब भी करे। हमे गूगल न्यूज मे सबस्क्राइब करे।
Thank you
Thank for replying.🙏
Nice 🙂
Kolkata
Thank u jankari dene ki.
Today Chennai will win against Lucknow. Because it’s home ground for chennai.chennai batter and bowler are in form also Lsg team is in form not better than chennai. spinner and batter performance will be the game changer in today’s match. 60% Chennai and 40% Lsg team chance to win today’s match.
Thanks 🙏🙏
lekh ka koi sahi ansar nahi nikala
कमेन्ट करने के लिए धन्यवाद