इंडिया साउथ अफ्रीका का मैच कौन जीता 2023 | India Vs South Africa Ka Match Kon Jita 2023

इंडिया साउथ अफ्रीका का मैच कौन जीता 2023 – इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका कल रात का मैच कौन जीता, इंडिया साउथ अफ्रीका का वनडे मैच कौन जीता, भारत दक्षिण अफ्रीका का टी20 मैच कौन जीता, कल का मैच कौन जीता इंडिया या साउथ अफ्रीका, आइए जानते है आपके इन सभी सवालों का जवाब इस पोस्ट मे –

इंडिया साउथ अफ्रीका का मैच कौन जीता
इंडिया साउथ अफ्रीका का मैच कौन जीता

इंडिया साउथ अफ्रीका का मैच कौन जीता 2023 (IND Vs SA Kaun Jita 2023)

इंडिया साउथ अफ्रीका का मैच कौन जीता – इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका का टेस्ट मैच 03-07 जनवरी 2024 को भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1 बजे से न्यूलैण्ड्स क्रिकेट ग्राउन्ड, केपटाउन मे खेला गया। भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका का यह मैच इंडिया 7 विकेट से जीता।

मैच की तारीख 03-07 जनवरी 2024
मैच भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (दूसरा टेस्ट)
मैच का समय दोपहर 1 बजे
चैनल स्टार स्पोर्ट्स चैनल
स्टेडियम न्यूलैण्ड्स क्रिकेट ग्राउन्ड, केपटाउन
लाइव स्ट्रीमिंगडिज़्नी+ हॉटस्टार
कप्तानदक्षिण अफ्रीका – डीन एलगर
इंडिया – रोहित शर्मा
टॉस कौन जीतादक्षिण अफ्रीका ने गेंदबाजी चुनी
मैच कौन जीताइंडिया 7 विकेट से जीता
प्लेयर ऑफ द मैच मोहम्मद सिराज – 6/15(9) और 1/31(12)
सबसे ज्यादा विकेट जसप्रीत बुमराह – 2/25(8) और 6/31(13.5)
सबसे ज्यादा रन एडेन मार्कराम – 2(10) और 106(103)
स्कोर दक्षिण अफ्रीका – 55 और 176
इंडिया – 153 और 80/3
इंडिया और दक्षिण अफ्रीका का मैच 2023

इंडिया साउथ अफ्रीका का प्लेइंग 11

इंडिया की प्लेइंग 11 – रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11 – एडेन मार्कराम, ट्रिस्टन सट्ब्स, टोनी डी ज़ोरज़ी, डीन एल्गर(कप्तान), कीगन पीटरसन, काइल वेरिन (विकेटकीपर), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, मार्को जेनसन, लूँगी नगिडी, कैगिसो रबाडा।

इंडिया साउथ अफ्रीका का मैच हाईलाइट 2023

इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 03 से 07 जनवरी 2024 तक को न्यूलैण्ड्स क्रिकेट ग्राउन्ड, केपटाउन में टेस्ट मैच खेला गया। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान दिन एलगर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले पारी मे बल्लेबाजी करते हुए 55 रन बनाए। SA के ओर से पहले पारी मे कैइल वेरेन्ने ने सर्वाधिक 15(30) रन बनाया वहीं इंडिया के ओर से मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 5 विकेट लिया।

इंडिया ने अपनी पहली पारी मे 153 रन बनाया और 98 रनों की लीड रखी। पहली पारी मे इंडिया के ओर से विराट कोहली ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के ओर से लूँगी नगिडी ने सर्वाधिक 3 विकेट लिया।

टारगेट का पीछा करती हुए दूसरी पारी मे भारतीय टीम ने 80/3 रन बनाकर यह मैच 7 विकेट से जीता। साउथ अफ्रीका के ओर से दूसरी पारी मे मार्को यानसेन ने सर्वाधिक 1 विकेट लिए।

विडिओ हाईलाइट

इसे भी पढे –

इंडिया का अगला मैच कब है

पोस्ट शेयर करे

उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। इस पोस्ट मे हमने जाना इंडिया इंग्लैंड का मैच कौन जीता। यदि आपको पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करे। और फीडबैक कमेंट्स मे बताए। आप हमे निम्नलिखीत सोशल मीडिया अकाउंट मे भी फॉलो कर सकते है-

फेसबूकइंस्टाग्रामयूट्यूब
ट्विटरटेलीग्राम चैनलगूगल न्यूज
Social Media Accounts
Share This Post

Leave a Comment