एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पिच रिपोर्ट 2024 | एम चिन्नास्वामी बेंगलुरू पिच रिपोर्ट

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पिच रिपोर्ट – एम चिन्नास्वामी बेंगलुरू पिच रिपोर्ट(T20, वनडे और टेस्ट) , टेस्ट आँकड़े, वनडे आँकड़े और टी20 आँकड़े आइए जानते है इस पोस्ट में।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पिच रिपोर्ट
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पिच रिपोर्ट

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरू – एम चिन्नास्वामी स्टेडियम भारत के कर्नाटक राज्य की राजधानी बेंगलुरू में मौजूद एक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की स्थापना वर्ष 1969 में हुआ था। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की क्षमता 40,000 दर्शकों की है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम भारत के सबसे प्रसिद्ध और सुंदर क्रिकेट स्टेडियम मे से एक है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम भारत के सबसे पुराने क्रिकेट स्टेडियम मे से भी एक है।

नामएम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
स्थानबेंगलुरू, कर्नाटक
स्थापना1969 में
दर्शकों को बैठने की क्षमताअनुमानित 40,000 दर्शक
पहला T20 मैच 25 दिसंबर 2012
पहला वनडे मैच 12 सितंबर 1982
पहला टेस्ट मैच22 – 26 नवंबर 1974
पवेलियनBEML छोर और पवेलियन छोर
होम टीमकर्नाटक क्रिकेट, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, टीम इंडिया
मालिककर्नाटक क्रिकेट संघ
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पिच रिपोर्ट

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट आज – एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच एक बल्लेबाजी रोड पिच है। इस पिच पर बल्लेबाजों को खूब मदद मिलता है। एम चिन्नास्वामी का आउटफील्ड छोटा है जिससे बल्लेबाजों को और मदद मिलेगा। इस पिच पर खूब रन बनेंगे। एम चिन्नास्वामी मे स्पिनर्स को भी अच्छी मदद मिलती है। इस पिच पर दूसरी पारी मे तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलता है। यहाँ पहले गेंदबाजी करना ज्यादा मददगार होता है।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के रेकॉर्ड्स

एम चिन्नास्वामी बेंगलुरू पर हुए सभी मैच के रिकार्ड कुछ इस प्रकार है –

आँकड़े आईपीएलटी20 वनडे टेस्ट
कुल मैच 92184325
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीता 4071610
पहले गेंदबाजी करते हुए जीता 509235
औसत पहली पारी 174141240354 & 304
औसत दूसरी पारी 154136215206 & 174
अधिकतम स्कोर 287/3(20 Ov) by SRH vs RCB202/6 (20 Ov) by IND vs ENG401/6 (50 Ov) by NZ vs PAK626/10 (150.2 Ov) by IND vs PAK
न्यूनतम स्कोर 82/10 (15.1 Ov) by RCB vs KKR99/10 (19.3 Ov) by RSAW vs NZW114/10 (38.5 Ov) by INDW vs RSAW103/10 (38.4 Ov) by AFG vs IND
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरू के आँकड़े

इसे भी पढे –

आज के मैच का पिच रिपोर्ट

आज के मैच की ड्रीम 11 टीम

आज का मैच कौन जीतेगा

सवाल जवाब

  1. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पिच रिपोर्ट बल्लेबाजी या गेंदबाजी?

    बल्लेबाजी पिच।

  2. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम कहां है?

    बेंगलुरू, कर्नाटक।

  3. पिच रिपोर्ट कैसे पता करें?

    पिच रिपोर्ट की जानकारी आप CrickOnly, CrickInfo या CrickBuzz जैसे भरोसेमंद वेबसाईट से जान सकते है। इसके अलावा आप मैच से आधे घंटे पहले टीवी मे क्रिकेट एक्सपर्ट से जान सकते है।

उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। इस पोस्ट मे हमने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पिच रिपोर्ट के बारे जाना। यदि आपको पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करे। और फीडबैक कमेंट्स मे बताए। आप हमे निम्नलिखीत सोशल मीडिया अकाउंट मे भी फॉलो कर सकते है-

फेसबूकइंस्टाग्रामयूट्यूब
ट्विटरटेलीग्राम चैनलगूगल न्यूज
Social Media Accounts

Share This Post

Leave a Comment