आईपीएल विजेता टीम लिस्ट All (2008-24) | इंडियन प्रीमियर लीग विजेता लिस्ट

आईपीएल विजेता टीम लिस्ट
आईपीएल विजेता टीम लिस्ट

आईपीएल विजेता टीम लिस्ट 2024 – आईपीएल का कुल 17वां सीजन खेला जा चुका है। आईपीएल की शुरुआत वर्ष 2008 मे हुई थी। इंडियन प्रीमियर लीग प्रतिवर्ष मार्च-मई के महीने मे खेला जाता है। आइए इस पोस्ट मे जानते है इंडियन प्रीमियर लीग विजेता लिस्ट, इंडियन प्रीमियर लीग विनर्स लिस्ट, इंडियन प्रीमियर लीग के सभी विजेता, इंडियन प्रीमियर लीग के सभी उप विजेता, इंडियन प्रीमियर लीग कौन कौन जीता जैसे सभी सवालों के बारे मे। आईपीएल की पहला इडिशन 2008 मे हुआ था जिसे RR ने जीता था। आइए जानते है आईपीएल प्रीमियर लीग से संबंधित जानकारी –

टूर्नामेंटआईपीएल प्रीमियर लीग
मैच फॉर्मेट टी20 फॉर्मेट
बोर्डBCCI( बोर्ड ऑफ क्रिकेट काउंसिल इन इंडिया)
सबसे सफल टीममुंबई इंडियंस (5x) और चेन्नई सुपर किंग्स (5x)
वर्तमान विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (2024)
वेबसाइट https://www.iplt20.com/
इंडियन प्रीमियर लीग 2024

आईपीएल विजेता टीम लिस्ट ALL (2008-23)

आईपीएल के अभी तक कुल 16 सीजन खेले जा चुके है जिसमे 7 टीमों से आईपीएल फाइनल जीता है। आईपीएल के सभी विजेता टीम की नाम –

सीजनसालविजेताउप विजेता 
12008राजस्थान रॉयल्सचेन्नई सुपर किंग्स
22009डेक्कन चार्जर्स हैदराबादरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
32010चेन्नई सुपर किंग्समुंबई इंडियंस
42011चेन्नई सुपर किंग्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
52012कोलकाता नाइट राइडर्सचेन्नई सुपर किंग्स
62013मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
72014कोलकाता नाइट राइडर्सकिंस एलेवन पंजाब
82015मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
92016सनराइजर्स हैदराबादरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
102017मुंबई इंडियंसराइजिंग पुणे सुपरजायंट्स
112018चेन्नई सुपर किंग्ससनराइजर्स हैदराबाद
122019मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
132020मुंबई इंडियंसदिल्ली कैपिटल्स
142021चेन्नई सुपर किंग्सकोलकाता नाइट राइडर्स
152022गुजरात टाइटन्स राजस्थान रॉयल्स
162023चेन्नई सुपर किंग्सगुजरात टाइटन्स
172024कोलकाता नाइट राइडर्ससनराइजर्स हैदराबाद
आईपीएल के सभी विजेता

इसे भी पढे –

महिला आईपीएल विजेता लिस्ट

एशिया कप विजेता लिस्ट

सर्वाधिक आईपीएल विजेता टीम लिस्ट

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों ही टीमे आईपीएल की सबसे सफक टीमे है, दोनों टीमों ने आईपीएल मे 5-5 बार आईपीएल का फाइनल जीता है। आईपीएल के सभी विजेताओ के नाम और विजयी वर्ष कुछ इस प्रकार है –

आईपीएल विजेता टीमफाइनल कितने बार जीता वर्ष
मुंबई इंडियंस5 2013, 2015, 2017, 2019, 2020
चेन्नई सुपर किंग्स5 2010, 2011, 2018, 2021, 2023
कोलकाता नाइट राइडर्स2 2012, 2014, 2024
सनराइजर्स हैदराबाद12016
राजस्थान रॉयल्स12008
डेक्कन चार्जर्स12009
आईपीएल में सर्वाधिक जीतने वाली टीमे

आईपीएल विजेता टीम लिस्ट 2024

टाटा इंडियन प्रिमियर लीग 2024 का फाइनल मैच रविवार, 26 मई 2024 को कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शाम 7 बजे एम चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम, चेन्नई मे खेला जिसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेट से जीता।

मैच की तारीखरविवार, 26 मई 2024
आईपीएल फाइनल 2024 कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
फाइनल मैच का समयशाम 7 बजे से 11 बजे तक
फाइनल मैच लाइव चैनल स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
फाइनल कहाँ खेला गया एम चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम, चेन्नई
फाइनल लाइव स्ट्रीमिंगजिओ सिनेमा
टॉस विजेता SRH ने बल्लेबाज़ी चुनी
आईपीएल फाइनल मैच कौन जीताKKR 8 विकेट से जीता
स्कोर SRH – 113/10(18.5)
KKR – 114/2(10.3)
प्लेयर ऑफ द मैच आन्द्रे रसेल- 3/19(2.3)
सबसे ज्यादा विकेट आन्द्रे रसेल- 3/19(2.3)
सबसे ज्यादा रन वेंकटेश अय्यर- 52*(26)
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट सुनील नारायण
पर्पल कैप हर्षल पटेल
ऑरेंज कैप विराट कोहली
आईपीएल 2024 का फाइनल मैच

आईपीएल अंक तालिका 2024

लीग स्टेज मे आईपीएल के टीमों को दो भागों मे बाटा गया है। ग्रुप A की सभी टीमे एक दूसरे के साथ 2-2 मैच खेलेगी वहीं ग्रुप B के सभी साथ 1-1 मैच खेलेगा। ऐसे ही, ग्रुप B की सभी टीमे एक दूसरे के साथ 2-2 मैच खेलेगी वहीं ग्रुप A के सभी साथ 1-1 मैच खेलेगा। लीग स्टेज होने के बाद टॉप 4 टीमे प्ले ऑफ मे जाएगी। आईपीएल के प्ले ऑफ मैच रॉबिन राउन्ड के हिसाब से खेला जाता है। आईपीएल पॉइंट्स टेबल 2024 –

टीममैचजीतहारटाई/रद्दनेट रन रेटप्वाइंट्स
कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR)149321.42820
सनराइजर्स हैदराबाद(SRH)148510.41417
राजस्थान रॉयल्स (RR)148510.27317
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB)147700.45914
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)147700.39212
दिल्ली कैपिटल्स (DC)14770-0.48214
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)14770-0.66714
गुजरात टाइटंस (GT)14572-1.06312
पंजाब किंग्स (PBKS)14590-0.35310
मुंबई इंडियंस (MI)14410 0-0.3188

आईपीएल फाइनल से संबंधित FAQ

  1. आईपीएल 2024 का फाइनल मैच कौन जीता ?

    टाटा इंडियन प्रिमियर लीग 2024 का फाइनल मैच रविवार, 26 मई 2024 को कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शाम 7 बजे एम चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम, चेन्नई मे खेला जिसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेट से जीता।

  2. पहला आईपीएल का फाइनल मैच कौन जीता था।

    आईपीएल का पहला फाइनल राजस्थान रॉयल्स ने जीता था।

  3. सबसे ज्यादा आईपीएल किस टीम ने जीता?

    आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ने सर्वाधिक 5-5 आईपीएल का खिताब जीता।

  4. आईपीएल 2024 मे कितने टीम है?

    आईपीएल की शुरुआत 2008 मे हुई थी तब से आईपीएल मे 8 टीमे हुआ करती थी। लेकिन आईपीएल की ग्रोथ को देखकर वर्ष 2022 मे 2 और टीमों को जोड़ा गया । अब आईपीएल मे कुल 10 टीमे खेलती है।

उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। इस पोस्ट मे हमने जाना की महिला प्रीमियर लीग लिस्ट क्या है। यदि आपको पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करे। और फीडबैक कमेंट्स मे बताए। ज्यादा जानकारी के लिए IPL के वेबसाइट पर जा सकते है।

फेसबूकइंस्टाग्रामयूट्यूब
ट्विटरटेलीग्राम चैनलगूगल न्यूज
Social Media Accounts
Share This Post

Leave a Comment