वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट 2023 | वानखेड़े स्टेडियम मुंबई पिच रिपोर्ट

वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट – वानखेड़े स्टेडियम मुंबई का पिच रिपोर्ट(T20, वनडे और टेस्ट) , टेस्ट आँकड़े, वनडे आँकड़े और टी20 आँकड़े आइए जानते है इस पोस्ट में।

वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट 202
वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट 202

वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

वानखेड़े स्टेडियम मुंबई – वानखेड़े स्टेडियम भारत के महाराष्ट्र राज्य की राजधानी मुंबई में मौजूद एक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है। वानखेड़े स्टेडियम की स्थापना वर्ष 1974 में हुआ था। इस स्टेडियम की क्षमता 32,000 दर्शकों की है। वानखेडे स्टेडियम भारत के सबसे मशहूर क्रिकेट स्टेडियम मे से एक है। इसी स्टेडियम में टीम इंडिया ने 2011 मे वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल जीता था।

नामवानखेड़े स्टेडियम मुंबई (Wankhde Stadium)
स्थानमुंबई, महाराष्ट्र
स्थापना1974 में
दर्शकों को बैठने की क्षमताअनुमानित 32,000 दर्शक
पहला T20 मैच 22 दिसंबर 2012
पहला वनडे मैच 17 जनवरी 1987
पहला टेस्ट मैच23 – 29 जनवरी 1975
पवेलियनटाटा एंड और गरवारे एंड
होम टीममहाराष्ट्र क्रिकेट, मुंबई इंडियंस, टीम इंडिया
मालिकमुंबई क्रिकेट संघ
वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम मुंबई

वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट आज – वानखेड़े स्टेडियम का पिच एक बल्लेबाजी पिच है। इस पिच पर बल्लेबाजों को खूब मदद मिलता है। इस पिच पर गेंदबाजों को कोई खास मदद नहीं है। यह की पिच लाल मिट्टी की पिच है जिसमे गेंदबाजों को कोई खास मदद नहीं मिलता। इस पिच पर खूब रन बनेंगे। वहीं तेज गेंदबाज शुरुआती और डेथ ओवर मे कुछ विकेट मिल सकता है। आंकड़ों के अनुसार यहाँ चेस करना ज्यादा फायदेमंद होगा। स्पिनर्स बीच मे कुछ विकेट ले सकते है। दूसरी पारी मे तेज गेंदबाजों को अच्छी सीम और स्विंग मिलेगा।

वानखेड़े स्टेडियम के रेकॉर्ड्स

वानखेड़े स्टेडियम मुंबई पर हुए सभी मैच के रिकार्ड कुछ इस प्रकार है –

आँकड़े आईपीएलटी20 वनडे टेस्ट
कुल मैच 10993327
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीता 5041711
पहले गेंदबाजी करते हुए जीता 595168
औसत पहली पारी 170185248 339 & 205
औसत दूसरी पारी 160174199335 & 131
अधिकतम स्कोर 235/1(20 Ov) by RCB vs MI240/3 (20 Ov) by IND vs WI438/4 (50 Ov) by RSA vs IND631/10 (182.3 Ov) by IND vs ENG
न्यूनतम स्कोर 67/10 (15.2 Ov) by KKR vs MI160/10 (20 Ov) by SL vs IND79/10 (27.1 Ov) by INDW vs AUSW62/10 (28.1 Ov) by NZ vs IND
वानखेड़े स्टेडियम मुंबई के आँकड़े

इसे भी पढे –

आज के मैच का पिच रिपोर्ट

आज के मैच की ड्रीम 11 टीम

आज का मैच कौन जीतेगा

सवाल जवाब

  1. वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट बल्लेबाजी या गेंदबाजी?

    पूर्ण रूप से बल्लेबाजी पिच।

  2. वानखेड़े स्टेडियम कहां है?

    मुंबई, महाराष्ट्र।

  3. वानखेड़े स्टेडियम का मालिक कौन है

    मुंबई क्रिकेट संघ।

  4. पिच रिपोर्ट कैसे पता करें?

    पिच रिपोर्ट की जानकारी आप CrickOnly, CrickInfo या CrickBuzz जैसे भरोसेमंद वेबसाईट से जान सकते है। इसके अलावा आप मैच से आधे घंटे पहले टीवी मे क्रिकेट एक्सपर्ट से जान सकते है।

उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। इस पोस्ट मे हमने वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट के बारे जाना। यदि आपको पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करे। और फीडबैक कमेंट्स मे बताए। आप हमे निम्नलिखीत सोशल मीडिया अकाउंट मे भी फॉलो कर सकते है-

फेसबूकइंस्टाग्रामयूट्यूब
ट्विटरटेलीग्राम चैनलगूगल न्यूज
Social Media Accounts
Share This Post

Leave a Comment