इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया – वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल कौन जीता

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल कौन जीता – वर्ल्ड कप के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप को सबसे बड़ा ICC टूर्नामेंट माना जाता है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत वर्ष 2021 से हुई। इससे पहले टेस्ट मेस दिया जाता था। टेस्ट मेस मे रैंकिंग के अनुसार टेस्ट मेस ट्रॉफी दी जाती थी लेकिन 2021 के बाद अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्रतियोगिता होती है और टेबल टॉप करने वाले टॉप 2 टीमे फाइनल खेलती है।

इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया बनाम इंडिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच खेला गया। आइए इस पोस्ट मे हम जानते है वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 फाइनल कौन जीता और फाइनल मैच की सभी जानकारी-

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल कौन जीता
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल कौन जीता

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल कौन जीता

WTC 2023 फाइनल कौन जीता – वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच 7-12 जून को इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल, लंदन मे खेला। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों से जीता।

मैच की तारीख7-12 जुलाई
WTC फाइनल 2023इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया
फाइनल मैच कितने बजे खेला गया दोपहर 3 बजे से
फाइनल मैच किस चैनल पर आयास्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
फाइनल कहाँ खेला गयाएडिलेड ओवल, लंदन
फाइनल लाइव स्ट्रीमिंगजिओ सिनेमा
टॉस कौन जीताइंडिया ने गेंदबाजी चुनी
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच कौन जीताऑस्ट्रेलिया 209 रनों से जीता
प्लेयर ऑफ द मैच ट्रेविस हेड – 163(174) और 18(27)
सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद सिराज- 4/108 और 1/80
स्कॉट बॉलेंड -2/59 और 3/46
सबसे ज्यादा रन ट्रेविस हेड – 163(174) और 18(27)
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल

IPL 2023 फाइनल मैच हाइलाइट

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच 7-11 जून तक खेला गया जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों से जीता। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले पारी मे बल्लेबाजी करते हुए 469/10 रन बनाए जिसके जवाब मे इंडिया केवल 296/10 रन ही बना सकी। 173 के लीड के बाद दूसरी पारी मे ऑस्ट्रेलिया ने 270/8d रन बनाए। इस प्रकार ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य दिया, लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत केवल 234/10 रन ही बना सकी।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप विजेता लिस्ट

टेस्ट मेस को ही बदलाव लाकर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पीअन्शिप का नाम दे दिया गया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 2021 मे हुई थी और इसके विजेता कुछ इस प्रकार है-

वर्ष विजेता उपविजेता स्थान
2021न्यू ज़ीलैंडभारत द रोज़ बाउल, साउथेम्प्टन
2023ऑस्ट्रेलिया भारत एडिलेड ओवल, लंदन
WTC विजेता लिस्ट

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 अंक तालिका

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच पॉइंट्स टेबल की टॉप 2 टीमों के बीच खेला जाता है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका मे अंक जीत प्रतिशत को माना जाता है।

क्रटीममैचजीतेहारे ड्रॉ अंकजीत%
1.ऑस्ट्रेलिया19113515268.52
2.भारत18105312760.29
3.दक्षिण अफ्रीका1586110055.56
4.श्रीलंका115516448.48
5.इंगलैंड22108412446.97
6.पाकिस्तान144646438.10
7.वेस्ट इंडीज134725434.62
8.न्यूज़ीलैंड123634833.33
9.बांग्लादेश1211011611.11
WTC 2023 पॉइंट्स टेबल

इसे भी पढे-

WPL 2023 फाइनल कौन जीता

IPL 2023 फाइनल कौन जीता

इंडिया का अगला टेस्ट मैच कब है

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल से संबंधित FAQ

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल कौन जीता?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों से जीता।

WTC 2023 फाइनल मैच रिजल्ट?

ऑस्ट्रेलिया – 469/10 और 270/108 d, भारत-296/10 और 234/10.

WTC 2023 फाइनल के बाद इंडिया का मैच कब है।

इंडिया का अगला मैच वेस्टइंडीज के साथ 12 जुलाई को टेस्ट मैच खेला जाएगा।

उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। इसमे मैंने आपको बताया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल कौन जीता । यदि आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूरी करे। और पोस्ट से संबंधित अपने विचार कमेन्ट जरूर करे। आज के मैच की ज्यादा जानकारी आप WTC के आधिकारिक साइट पर जा सकते है।

Share This Post

Leave a Comment